Aam Aadmi Party : 24 दिसंबर को कैथल पहुंचेगी आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा : सतबीर गोयत

0
157
पत्रकार वार्ता करते हुए सतबीर गोयत व पटका पहनाकर वकीलों का स्वागत करते हुए सुल्तान बनवाला। 
पत्रकार वार्ता करते हुए सतबीर गोयत व पटका पहनाकर वकीलों का स्वागत करते हुए सुल्तान बनवाला। 

Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Party, मनोज वर्मा, कैथल:
आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई ‘बदलाव यात्रा’ 24 दिसम्बर रविवार को कैथल हलका में पहुंचेगी। आम आदमी पार्टी की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में कैथल पहुंचने पर यात्रा का स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। बदलाव यात्रा का रोड़ शो 12:00 बजे चंदाना गेट से शुरू होकर भगत सिंह चौक से नरवानिय बिल्डिंग ,रेलवे गेट के अंदर से होते हुए गीता भवन, खंडा चौक से होते हुए शहीदी स्मारक कैथल पर बदलाव यात्रा का समापन किया जाएगा।

आज आम आदमी पार्टी हल्का कैथल के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य उपाध्यक्ष (शिक्षा विंग) मास्टर सतबीर गोयत ने बताया कि बदलाव यात्रा में होने वाले रोड शो की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा कैथल के गांव – गांव से हजारों की संख्या में लोग बदलाव यात्रा में शामिल होने के लिए चंदना गेट पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सभी गांव में आम आदमी पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार संबंधी नीतियों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सभी लोग आम आदमी पार्टी को एक अवसर देने के मूड में नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान बनवाला द्वारा एडवोकेट रमेश मडाड व नानूराम पतलान को पार्टी का फटका और टोपी पहनाकर पार्टी जॉइन करवाई गई। इस अवसर पर लीगल सेल के एडवोकेट राकेश खानपुर ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार बुद्धिजीवी और युवा लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। युवाओं की सोच है कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर फोकस करते हुए लोगों तक फ्री बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान बनवाला ,स्टेट वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट राकेश खानपुर, जिला वाइस प्रेसिडेंट धर्मपाल पूनिया, जिला सह सचिव बिंटु शर्मा, जिला सह सचिव दीपक तंवर ,एडवोकेट रमेश मडाड,नानूराम पतलान, अमित घनघस व बलवान प्रजापत भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Ramlala Utsav on January 22nd : रामलला उत्सव की तैयारियों को लेकर सामना आर्ट ग्रुप की ओर से महिलाओं की हुई बैठक