Aam Aadmi Party : गांव असान कलां से 21 मेम्बरी कमेटी का शपथ सम्मान समारोह और परिचय पत्र वितरित : सुखवीर मलिक

0
170
Aam Aadmi Party
Aaj Samaj (आज समाज),Aam Aadmi Party,पानीपत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव में 21 मेम्बर कमेटी के शपथ ग्रहण एवम सम्मान समारोह किया। बुधवार प्रदेश सह सचिव सुखवीर मलिक ने गांव आसन कलां मे किया। सभी 21 मेम्बर उपस्थित का सम्मान किया और उनको परिचय पत्र दिये। मलिक ने गांव आसनकलां में न्यू नवनियुक्त ग्राम सचिव हूसैन और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए। जिनको सम्मान मिला वह है आसन कलां गांव सचिव हुसैन के साथ तेजपाल, शतपाल, राजेंद्र शर्मा, सतबीर सिंह, लख्मीचंद, जगदीश, इलियास, अब्बास अली, रणधीर सिंह, मांगेराम, ताहिर, ओम प्रकाश, महेंद्र सिंह, सोनिया व अन्य ग्राम सचिव मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, राजकुमार मुंडे, समर सिंह खंडरा, संदीप मुकेश शर्मा आदि रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook