Aam Aadmi Party, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर की दीवान कॉलोनी में स्थित आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में डॉक्टर सुकेश दीवान (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम एजुकेशन स्टेट सेक्रेटरी, आम आदमी पार्टी) ने जिला प्रधान, महेंद्र सिंह राता की अध्यक्षता में तीज महोत्सव पर कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
दिल्ली में आठ साल से 200 यूनिट मुफ्त है और बिजली की दरें, हरियाणा के मुकाबले आधी हैं
इस मौके पर डॉक्टर सुकेश दीवान ने मिलन समारोह में उपस्थित आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक के दिशा निर्देश में, हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने जो खट्टर सरकार की पोल खोलते हुए, बिजली आंदोलन चलाया है उसने हरियाणा में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवा दी है। जिला प्रधान महेंद्र सिंह राता और इंजीनियर नरेंद्र राव (जिला सचिव) ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर आम जन को दिल्ली और पंजाब में आए बिजली के बिलों की फोटोकॉपी को सबूत के तौर पर देकर जनता को जागरूक किया कि जब पंजाब में सवा साल से 88% लोगो के बिजली के बिल शून्य आ सकते हैं, दिल्ली में आठ साल से 200 यूनिट मुफ्त है और बिजली की दरें, हरियाणा के मुकाबले आधी हैं तो हरियाणा में पंजाब व दिल्ली जैसी बिजली नीति क्यों नही बन सकती।
दिल्ली में बिजली मुफ्त भी है और 24 घंटे बिजली मिलती है : जिला उपाध्यक्ष
चंद्रकला राज्य उपाध्यक्ष, महिला विंग व ज्योति भटनागर, जिला सचिव महिला विंग ने व्यक्तव्य दिया कि हरियाणा की जनता, बिजली के भारी-भारी बिलों से त्रस्त हैं। पंजाब और दिल्ली राज्य, हरियाणा के पड़ोसी राज्य हैं पर वहां बिजली की दरों में जो भारी अंतर है वो जनता को मंजूर नहीं और इस मुद्दे पर जनता, आम आदमी पार्टी के समर्थन में उतर रही है। गिरीश खेड़ा, उपाध्यक्ष महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा व वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप भरगढ़, जिला अध्यक्ष (लीगल सेल) व जय सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष ने संयुक्त बयान दिया कि दिल्ली में बिजली मुफ्त भी है और 24 घंटे बिजली मिलती है। पूरे भारत वर्ष में दिल्ली एक ऐसा राज्य हैं जहां बिजली के सबसे कम कट लगते हैं और बिजली के बिल पूरे भारत में सबसे कम आते हैं।
इस मिलन समारोह में सुनीता खन्ना, ताराचंद, विवेक भटनागर, विजय चोपड़ा (भूतपूर्व जिला अध्यक्ष किसान सेल), हवा सिंह, रविंद्र यादव, अमित सिलार पुर, सचिन, मनीष दीवान आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज
Connect With Us: Twitter Facebook