Punjab News (आज समाज) चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति ला दी है। उन्होंने कहा कि अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग इन क्लीनिकों का लाभ ले चुके हैं और 95 प्रतिशत मरीज बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के हर तीसरे व्यक्ति ने इन क्लीनिकों का लाभ उठाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए शिक्षा क्रांति शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि 118 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जहां हर प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि मानक शिक्षा मिलने से छात्र अपने जीवन में और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की हुई है और इस संबंध में किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 14381 नशा तस्करों को जेल भेजा जा चुका है और 10393 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि 379 नशा तस्करों की 173 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है और आगे की कार्रवाई भी जारी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बहुत संतोषजनक बात है कि नशा तस्करों के खिलाफ सजा की दर 83 प्रतिशत है।