- बंगा के अंबेडकर नगर में खुला आम आदमी क्लीनिक
- मोहल्ला क्लीनिक का फायदा बंगा के मोहला बाबा गुलजारा सिंह नगर,एमसी कालोनी, महिंदा नगर, श्री गुरु हरगोबिंद नगर, सुभाष नगर, रेलवे रोड,चरण कंवल रोड,दाना मंडी पुरानी के आलावा वार्ड नम्बर 10,11,12,14 के निवासियों को, इस के अलावा गांव पुनियां, तथा दुसांज खूर्द के लोग भी उठा सकेगे मेडिकल सुविधा का लाभ l
- डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा, एसएसपी डा मेहताब सिंह विर्क समेत सिविल सर्जन डा जसप्रीत कौर ने किया मोहल्ला क्लिनिक का दौरा
Aaj Samaj (आज समाज), Aam Aadmi Clinic, प्रो.जगदीश,नवांशहर , 29 फ़रवरी:
बंगा के वार्ड नम्बर 10 के अंबेडकर नगर में पंजाब सरकार ने लोगों को घर के समीप सेहत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आम आदमी क्लिनिक बना दिया है l प्रकाश स्टेडियम के पास बने इस क्लिनिक का उद्घाटन पंजाब के मुखमंत्री भगवंत सिंह मान 2 मार्च शनिवार को करेगे l
बंगा विधान सभा के इचार्ज पंजाब वाटर रिसोर्सेस मैनेजमेंट कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह सरहाल ने डिप्टी कमिश्नर नवजोत सिंह रंधावा, एसएसपी डा महताब सिंह विर्क, सिविल सर्जन डा जसप्रीत कौर के साथ मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया l मोहल्ला क्लिनिक में बने लैब, वेटिंग एरिया, फार्मा विभाग, ओपीडी रूम की चैकिंग की तथा डा जसप्रीत कौर ने सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली दवा सम्बंधी जानकारी जुटाई l
फ्री मिलेगी दवा, प्राइवेट इलाज के पैसे बचेंगे :
कुलजीत सिंह सरहाल पंजाब जल संसाधन प्रबंध निगम के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह सरहाल ने दैनिक सवेरा के साथ बातचीत करते हुऐ कहा कि पंजाब में। आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले पंजाब के लोगों के साथ वादा किया था की उनकी सरकार लोगों को घर के नजदीक सेहत सुविधा प्रदान करेगी l उन्होंने कहा की पंजाब में पहले ही 600 से ज्यादा आम आदमी क्लिनिक काम कर रहे हे l बंगा के सिविल अस्पताल में मरीजों का दवाय रहता है l जिसके चलते मरीज को उपचार में दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए बंगा के बाद नंबर 10 के प्रकाश स्टेडियम के पास आम आदमी क्लिनिक खोला हैl उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक की ओपीडी में मरीज अपने लिए मेडिसिन ले सकेंगे तथा बीमारी की जांच के उपरांत रेफरेंस लेकर सिविल अस्पताल में भी उपचार के लिए जा सकेंगे l
उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिक के खुलने से वार्ड नंबर 10, 14, 11,12 के लोगों के अलावा नजदीकी क्षेत्र बाबा गुलजारा सिंह नगर,एमसी कालोनी, महिंदा नगर, श्री गुरु हरगोबिंद नगर, सुभाष नगर, रेलवे रोड,चरण कंवल रोड,दाना मंडी पुरानी के निवासियों को सुविधा मिलेगी lइस के अलावा गांव पुनियां, तथा दुसांज खूर्द के लोग भी इस क्लिनिक से मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे जिसमे लोगों का फ्री में उपचार होगा तथा दवाइयां भी फ्री में मिलेगी l लोगों की प्राइवेट इलाज करवाने वाले पैसे की बचत होंगी l
ओपीडी शुरु, 50 मरीजो ने उठाया लाभ
अंबेडकर नगर में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन वेशक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान 2 मार्च शनिवार को करेगे l आम आदमी क्लिनिक ने पिछले दो दिन से काम करना शुरू कर दिया l पिछले तीन दिन में हुई ओपीडी के तहत से सिर्फ 50 लोगों ने आम आदमी क्लीनिक से लाभ लिया है l डा हरजिंदर हरजिंदर सिंह को आम आदमी करने का को बनाया गया है इसके अलावा एक फार्मासिस्ट तथा एक क्लीनिकल असिस्टेंट को तैनात किया गया है l डा हरजिंदर सिंह बताते हैं कि क्लीनिक में लोगों को फ्री मेडिसिन प्रदान की जा रही है l उन्होंने बताया कि टेस्ट के लिए सरकार ने मैडिकल लैब एजेंसी से तालमेल किया है l क्लिनिक का सहायक सैपेल लेकर भेजेगा l जिसकी रिर्पोट एक दो दिन में मिल जाएगी l टेस्ट बिल्कुल फ्री होगे l
नवांशहर को भी मिले आम आदमी क्लिनिक
नवांशहर सिटी में आम आदमी क्लीनिक की बहुत ज्यादा जरूरत है l मौजूदा अस्पताल बस स्टैंड से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पर है l लोगों को जिला अस्पताल में पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है तथा इसके लिए अवागमन को अपने निजी वाहनों के अलावा प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है जिसके चलते मरीजों पर अवाजाई पर पैसा भी खर्च करना पड़ता है ,हालांकि अस्पताल में इलाज फ्री है l लोगों की मांग है पंजाब सरकार पुराने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में आम आदमी क्लीनिक खोले, शहर के मध्य स्पेस पर आम आदमी क्लिनिक होने के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा इस का फायदा उठा सकेगे l पिछली सरकारों के मौके और भी शहर के लोगों ने केद्रीय सरकार की योजना के तहत शहरी डिस्पेनसरी खोलने की मांग उठी थीं l अब नवांशहर सिटी के लोगों की मांग है शहर के लोगों की सुविधा के लिए नगर में आम आदमी क्लिनिक खोला जाए l
- Aaj Ka Rashifal 29 Feb 2024: आज का दिन आपके लिए आपके लिए मिलाजुला रहेगा, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन
- Bharatiya Janata Party : सीएम सिटी करनाल में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाएं, सरेआम दिन के समय एक गुट ने दूसरे गुट पर चलाई लाठी डंडे
Connect With Us: Twitter Facebook