• डिप्टी कमिश्नर एमएस रंधावा बोले के जिला नवांशहर में 5 आम आदमी क्लीनको का किया गया उद्घाटन !
    Aaj Samaj, (आज समाज),Aam Aadmi Clinic,प्रो. जगदीश , शहीद भगत सिंह नगर:
    बलिदानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कला में आम आदमी क्लीनक का उद्घाटन शुक्रवार बाद दोपहर 3:00 बजे शहीद भगत सिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर एमएस रंधावा ने कियाl इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लुधियाना में लोकार्पण करते हुए आम आदमी क्लीनक की सुविधाओं का जिक्र ऑनलाइन किया जिसे खटखड कला में डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा तथा मौजूद लोगों ने सुनाl

डिप्टी कमिश्नर एनबीएस रंधावा ने खटकड़ किला में आम आदमी पार्टी ट्रेन का उद्घाटन करने के पश्चात काह के जिला में 5 आदमी आम आदमी के लिए नहीं खोलें गए है l उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की लोगों की सेहत को बेहतर शोले तो प्रदान करने के लिए आम आदमी कलीनिक के मेडिकल स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंl इन क्लीनिको मैं 41 प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे तथा मेडिकल सुविधा के साथ दवाइयां फ्री मिलेंगी l

कार्यवाह सिविल सर्जन जसदेव सिंह ने किया खटकड़ कला आम आदमी क्लीनक का निरीक्षण

उद्घाटन से पहले आम आदमी क्लीनक़ का निरीक्षण करने के लिए जिला जसदैव सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने सी एच ओ डॉक्टर हरदीप सिंह से आम आदमी क्लीनिकमें मिलने वाली सभी सुखों लेते हैं दवाइयों तथा प्रबंधों का जयजा लियाl

ये रहे मौजूद

इस मौके पर गांव के सरपंच कुलविंदर कौर, जसमिंदर सिंह, सागर अरोड़ा बिंदर खटकड़, सतनाम खटकड़, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, विकास विर्दी, पार्षद मीनू अरोड़ा, परमजीत सिंह बलविंदर सिंह, दलजीत सिंह, दलजीत सिंह हरविंदर सिंह, लखबीर सिंह गुरदीप सिंह, सोमा देवी हेल्थ सुपरवाइजर, कुलविंदर कौर कुलविंदर कौर हरप्रीत कौर बलविंदर कौर चरणजीत कौर,नरिन्दर कुमार एम सी बंगा, सुरेंद्र कुमार एम सी बंगा मौजूद रहेl

कुलजीत सिंह सरहाल ने आम आदमी क्लीनिक का किया उद्घाटन

इस मौके पर खटकर कलां निवासी पंचायत सदस्य तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता का डिप्टी कमिश्नर की ओर से सम्मान भी किया गया! उधर बंगा विधानसभा हलका के गांव पर फ़राला में आम आम आदमी पार्टी के इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहाल ने अपने साथियों समेत आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन कियाl इसके अलावा और तथा आम आदमी पार्टी के क्लीनिक खोले गएl

यह भी पढ़ें : Youth Boxing Trial: यादव धर्मशाला में जिला स्तरीय यूथ बॉक्सिंग ट्रायल सम्पन्न