आम आदमी क्लीनिक में तैनात एक मेडिकल आफिसर समेत तीन की सेवाएं की गई खत्म

0
326
Aam Aadmi Clinic
Aam Aadmi Clinic
  • इल्जाम है कि इन्सेंटिव बढ़ाने के चक्कर में लंबे समय से मुलजिम बनाते आ रहे थे ओ.पी.डी. की जाली स्लिपें।

अखिलेश बंसल, बरनाला:
सिविल सर्जन बरनाला ने जिला के उपमंडल तपा के अधीन पड़ते गांव उगोके में स्थापित आम आदमी क्लीनिक के एक मेडिकल ऑफिसर, क्लीनिक प्रभारी और एक फार्मासिस्ट को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन ने कर दी है। उन्होंने कहा है कि तीनों मुलाजिमों की सेवाएं खत्म करने से संबंधित एक सप्ताह का नोटिस दिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी भेज रिक्तियां भरने की विनती भी की गई है।

इंसेंटिव बढ़ाने के चक्कर में फंसे ठेका आधारित मुलाजिम-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला के एसडीएच तपा और जिला टीकाकरण अधिकारी ने गत 17 अप्रैल को टूर नोट संबंधित पत्र संख्या नंबर 768 के अनुसार एक रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसमें बताया गया था कि आम आदमी क्लीनिक उगोके में तैनात ठेका आधारित मुलाजिमों की ओर से अपना इन्सेंटिव बढ़ाने के लिए फर्जी ओ.पी.डी. भरी जा रही हैं। आप की ओर से 6 अप्रैल 2023, 11 अप्रैल 2023, 12 अप्रैल 2023 और 13 अप्रैल 2023 को ओ.पी.डी. रिपोर्ट क्रमशः 96, 104, 45 और 64 अंकित है। जबकि सीनियर मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट के अनुसार इन तारीखों में ओ.पी.डी. 57, 61, 26 और 31 थी। इन चार तरीकों में क्लीनिक के मुलाजिमों ने 309 ओपीडी दिखाई थी। जबकि वास्तव में कुल ओपीडी संख्या मात्र 175 ही थी। पैदा किए फर्जीवाड़ा का इंसेंटिव लाभ आरोपियों को होना था। जांच करने पर आम आदमी क्लीनिक उगोके में तैनात तीनों मुलाजिमों की मिलीभगत पायी गई। जिसकी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन बरनाला द्वारा तीनों आरोपियों की सेवाएं रद्द कर दी गईं।

यह कहते हैं सिविल सर्जन-

सिविल सर्जन बरनाला जसबीर सिंह औलख का कहना है कि उनकी ओर से मिशन निदेशक राष्ट्रीय सेहत मिशन पंजाब चंडीगढ़ को पत्र संख्या नंबर एनएचएम/बीएनएल/2023/136-38 के अनुसार लिखा गया है कि जिला बरनाला के अधीन पड़ते गांव उगोके में स्थापित आम आदमी क्लीनिक के तीन मुलाजिम मेडिकल ऑफिसर डा. कन्वर नवजोत सिंह घुमाण, फार्मासिस्ट कुंवर सिंगला और क्लीनिक असिस्टेंट श्रीमति मनप्रीत कौर बर्खास्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं, उन्हें सुधरने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन अब जो कार्रवाई हुई है सबूतों के आधार पर हुई है।

उच्चाधिकारियों को रिक्तियां भरने को लिखा पत्र-

जिनके खाली हुए पदों को तुरंत भरने की जरूरत है, ताकि सरकारी इस क्लीनिक से मरीजों को वापिस लौटना नहीं पड़े। दफतर सिविल सर्जन द्वारा इस पत्र की प्रतियां डिप्टी कमिश्नर बरनाला और एसएमओ कम प्रभारी ब्लाक तपा को भी भेजी है। दूसरी ओर सूचना के लिए इस पत्र संख्या एनएचएम/बीएनएल/2023/133-35 की कापी उक्त तीनों आरोपियों को भी भेजी है।

यह भी पढ़ें : Lemon Turmeric Benefits: इन दो चीजों को रोजाना डाइट में शामिल करने से बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

यह भी पढ़ें : शाहबाद के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook