Aakash Educational Services Limited: मयंक गुप्ता ने नीट में हासिल किए 720 में 703 अंक

0
115
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने करनाल
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने करनाल

Aaj Samaj (आज समाज),Aakash Educational Services Limited,करनाल, प्रवीण वालिया: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने करनाल में अपने 20 स्टूडेंट्स की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया, जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 में 650 व उससे अधिक अंक हासिल किए हैं।

साथ ही प्रभावशाली ऑल इंडिया रैंक हासिल की है. प्रभावशाली अंक हासिल करने वाले छात्रों में मयंक गुप्ता ने 703 अंक और एआईआर 1345, रिषित गोयल ने 700 अंक और एआईआर 1735, माधव ने 695 अंक और एआईआर 2895, प्रत्यूष ने 695 अंक एआईआर 3206 और मानस कौर ने 690 अंक हासिल किए। वहीं करनाल के कुल 20 स्टूडेंट्स ने 650 व उससे अथिक अंक हासिल किए।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के परिणाम घोषित किए हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा ने कहा, सभी स्टूडेंट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई. हमें अपने स्टूडेंट्स की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है.

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook