Aakash Educational Institute Mahendragarh: एईएसएल नारनौल के छात्रों ने नीट 2024 में रचा इतिहास

0
128
सभी होनहार विद्यार्थियों का संस्थान परिसर में सम्मान किया गया
सभी होनहार विद्यार्थियों का संस्थान परिसर में सम्मान किया गया
  • ध्रुवांशु ने हासिल किए 705 अंक
  • संस्थान परिसर में होनहार विद्यार्थियों का किया सम्मान

Aaj Samaj (आज समाज), Aakash Educational Institute Mahendragarh,नीरज कौशिक, नारनौल : नारनौल में महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित आकाश एजुकेशनल संस्थन के 27 विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 में 720 अंकों में 650 व उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। साथ ही ऑल इंडिया स्तर पर भी शानदार रैंक हासिल की है। सभी होनहार विद्यार्थियों का संस्थान परिसर में सम्मान किया गया।

एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा ने बताया कि संस्थन को होनहार छात्र ध्रुवांशु ने 705 अंक और एआईआर 1035, साहिल ने 705 अंक और एआईआर 1387, शुभम शर्मा ने 695 अंक और एआईआर 3317, विनायक ने 695 अंक एआईआर 3462 और अंजलि ने 695 अंक व एआईआर 3519 हासिल की है। वहीं नारनौल के कुल 27 स्टूडेंट्स ने 650 व उससे अथिक अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय उनके परिवार, शिक्षकों और संस्थान के उचित मार्गदर्शन को जाता है।

विद्यार्थियों ने बेहतरी परिणाम हासिल कर अपने माता-पिता और संस्थान को गौरवान्ति किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर उनके परिवारजन तथा संस्थान गर्व महसूस कर रहे हैं। विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में सर्वोत्तम संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वे प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook 
  • TAGS
  • No tags found for this post.