चंडीगढ़। आज समाज अखबार और आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम से प्रेरणा एनजीओ लगातार जुड़ी हुई है। इसी कड़ी के तहत पंचकूला के सेक्टर 21 की झुग्गियों में आज राशन बांटा गया। प्रेरणा एनजीओ के प्रमोद मदान ने बताया कि उनके एनजीओ को आज पंचकूला पुलिस की तरफ से कॉल की गई। इसमें उन्हें बताया गया कि पंचकूला के सेक्टर 21 की झुग्गियों में कई परिवार भूखे हैं, उन्हें सूखे राशन की जरूरत है। ऐसे में उनके एनजीओ के सामने ये संकट था कि पंचकूला तक ये राशन कैसे पहुंचाया जाए क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से उन्हें पास नहीं मुहैया कराए गये। प्रमोद मदान ने प्रेरणा एनजीओ की एक सदस्या राजिंदर कौर जो पंचकूला में रहती हैं। उनसे संपर्क साधकर राशन जुटाया फिर पंचकूला पुलिस की मदद से इसे वितरित करने का इंतजाम किया। राजिंदर कौर पंचकूला के सेक्टर 21 की झुग्गियों में 14 परिवारों को एक सप्ताह का राशन बांटकर आई। इसमें सूखा राशन आटा, चावल, चीनी के अलावा सब्जी आदि शामिल था।