आज समाज अखबार लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौराना भी आज समाज अखबार ने जन-जन तक जाकर उनकी समस्याओं को उजागर किया। लोगों की समस्याओं को सुलझाने के कई प्रयास भी किए गए। आईटीवी नेटवर्क और आज समाज अखबार ने एक मुहिम चलाई और इस मुहिम के तहत गरीबों और बेसहारों को रोज खाना मुहैया कराया गया। इस मुहिम में कई संस्थाओं ने भी साथ दिया। आज एक बच्ची ने भी आज समाज के प्रयासों को सराहा।