पटियाला। एक ओर यहां अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान में पटियाला के लोगों ने भी योगदान जारी है। वहीं वंदेमातरम दल (वीएमडी) के प्रधान गुरमुख गुरु भी कोरोना मरीजों की मदद का बीड़ा उठाए हैं। पिछले 1 हफ्ते से बरनाला की एक करोना पॉजिटिव महिला राजिंदरा अस्पताल में भर्ती है। उसका बेटा कर्नाटक में लॉकडाउन में फंसा हुआ है और बेटी को बरनाला में ही घर पर क्वारेनटाइन किया गया है। इस करीब पचास साल की महिला को यह दिक्कत थी कि उसके दांत नहीं है। अस्पताल की ओर से उसे परांठे खाने को दिए जा रहे थे, जो वो नहीं खा पा रही थी। इस कारण वह दो दिन तक भूखी रही। आखिरकार उसकी बेटी को जब ये बात पता चली तो उसे सोशल साइट के माध्यम से वंदेमातरम दल के प्रधान गुरमुख गुरु के बारे में पता चला। बेटी ने उससे संपर्क साधकर मदद की गुहार लगाई। गुरु ने उस महिला के खाने का जिम्मा उठाया और सुबह-शाम वह अपने घर से खिचड़ी पकाकर खुद अस्पताल में देने आते हैं।
सेहतमंद होकर आज घर लौट जाएगी महिला
इस तरह वह मरीज को सुबह शाम राजिंदरा अस्पताल में खाना पहुंचा रहे हैं। इस दौरान गुरमुख गुरु ने अपने परिवार की सेफ्टी के लिए उनसे संपर्क तोड़ा हुआ है। ये मरीज को खाना पहुंचाने के बाद खुद को पहले सेनेटाइज करते हैं फिर अपने मास्क ग्लव्स कैप को डिस्ट्रॉय करते हैं। हर बार और दिन में घर ही नहीं जाते। रात को घर में गेट के अंदर एंटर होते ही सीधा अपने रूम में जाते हैं।,परिवार वालों से मिलते जुलते भी नहीं। उनका खाना सीधे उनके रूम में परिवार वाले पहुंचा देते हैं। गुरमुख गुरु खुद एहतियात के तहत वह अपनी और अपने परिवार की पूरी सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। इस बीच खुशखबरी ये भी है कि बरनाला से संबंधित यह महिला मरीज अब बिल्कुल ठीक है और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं । आज रात या कल सुबह तक अस्पताल वाले इनको इनके घर बरनाला पहुंचा देंगे, यह बात मरीज की बेटी ने बरनाला से गुरमुख गुरु को फोन कर बताई है।
-चंदन स्वप्निल.