राशिफल

जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Aaj Samaj, (आज समाज),Aaj ka Rashifal 7 may 2023, नई दिल्ली :
मेष

मेष राशि (mesh rashi today) के नौकरीपेशा लोगों को प्रतिदिन अपने काम को और बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा, जिसके चलते वह जल्दी से बॉस की गुड बुक में शामिल हो। जिन लोगों के मन में यदि कोई नया व्यापार करने का विचार आया है, तो पहले ही उसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें वरना नुकसान हो सकता है।

युवा वर्ग किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले, बड़ों के साथ बैठकर विषय पर चर्चा जरूर कर लें, क्योंकि बिना सलाह मशवरा के किए गए काम पर हानि होने की संभावना है। आज के दिन भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके साथ साथ  उन्हें भी अच्छा लगेगा. सेहत की बात करे तो आज आप हड्डी के दर्द से परेशान हो सकते हैं, इसे हल्के में बिलकुल भी न ले और जल्दी ही किसी अच्छे हड्डी विशेषज्ञ से संपर्क करें।

वृष 

वृष राशि (vrish rashi) के लोगों को ऑफिस की ओर से नई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिसे आगे बढ़कर आपको स्वीकार भी करना चाहिए, क्योंकि यह समय कठोर मेहनत करने वाला चल रहा है. व्यापारी वर्ग को ग्राहकों के साथ मेलजोल बनाकर चलना होगा, ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध आपको बड़ा मुनाफा दिलाने में मदद करेंगे।

ऐसे युवा जो विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं, उनके लिए समय उपयुक्त चल रहा है। यदि आप घर के मुखिया है तो आज आप घर पर ही रहे, और अनावश्यक यात्रा करने से बचें क्योंकि छोटी- छोटी बातों को लेकर घर का माहौल खराब हो सकता है, जिसे सुलझाने के लिए आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। सड़क पर चलते समय मोबाइल  का प्रयोग मत करें, इसके साथ सड़क पर चलते समय ट्रेफिक सिग्नल पर ध्यान दें, क्योंकि आज सड़क दुर्घटना होने की आशंका है।

 

मिथुन 

मिथुन राशि (mithun rashi today) के लोग ऑफिस के सभी काम समय पर पूरे करने की कोशिश करें क्योंकि बॉस कार्य के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं, इसलिए अपने कार्यों की लिस्ट तैयार कर ले। ऐसे व्यापारी जिनकी बिजली से संबंधित सामान की दुकान है, आज का दिन आपके लिए शुभ है।

युवा वर्ग को आज के दिन इमोशन को कंट्रोल करके रखना होगा, दूसरों के भड़कावे में आने से बचें। परिवार का माहौल आपके द्वारा खराब न हो इस बात का ध्यान रखें,  इसके लिए आपको अपनी वाणी पर  खास ध्यान रखना होगा। अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि  गंदगी के चलते इंफेक्शन होने का खतरा है।

कर्क 

कर्क राशि (kark rashi) के लोग ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें, जिसका आज नहीं तो कल आपको लाभ अवश्य मिलेगा। ऐसे व्यापारी जो कारोबार में परिवर्तन के लिए विचार कर रहे हैं तो परिवर्तन या नये व्यापार का प्रारम्भ ध्यान पूर्वक व सोचकर ही करें।

ऐसे युवा जो सरकारी विभाग में जाने के लिए प्रयासरत हैं, उनको पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आपने किसी परिचित से अगर उधार ले रखा है तो, संबंधों में दरार आए उससे पहले उससे पहले ही उधारी चुकाने का प्रयास करें। देर तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों को आंखों में जलन और दर्द रहने की आशंका है।

सिंह 

सिंह राशि (singh rashi today) के लोगों को ऑफिशियल भाग्य चमकाने के लिए कठोर मेहनत की आवश्यकता है, इसलिए मेहनत करने में बिलकुल भी जी न चुराए। इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। युवा वर्ग की मेहनत उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगी।

परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका है, ऐसे गंभीर मुद्दे पर बहुत ही सूझबूझ से फैसले लेने होंगे। सेहत की दृष्टि से जिन लोगों को सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्याएं रहती हैं, उन लोगों को इस दौरान सावधान रहना है।

कन्या 

कन्या राशि (kanya rashi today) के मीडिया से जुड़े लोगों को आज के दिन अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, इसलिए अपनी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। व्यापारी वर्ग को धन संबंधित मामलों में सजग रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आज आप को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।

युवा वर्ग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय अलर्ट रहें, इसके साथ ही कार्ड पेमेंट की व्यवस्था पहले से ही कर ले। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा है, खासकर जमीन को लेकर तो अभी शांत रहना उत्तम रहेगा। सेहत को लेकर परेशान वाली कोई बात नहीं है, बस आपको हेल्थ को लेकर थोड़ा सजग रहना होगा।

तुला 

तुला राशि (tula rashi) के लोगों को कार्यस्थल में अपने कार्यों को दूसरों से बेहतर करने का प्रयास करना होगा, जिससे आपका प्रमोशन जल्दी हो सके। जनरल स्टोर से संबंधित व्यापारियों को मिलावटी सामान बेचने से बचना होगा, अन्यथा ग्राहकों की कंप्लेन के साथ-साथ व्यापारिक लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।

युवा वर्ग के सामने जो भी समस्याएं आएंगी उनको यदि बुद्धिमानी से टैकल करेंगे तो बिगड़े काम भी बनते नजर आएंगे। पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी, घर के सभी सदस्य अपने- अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे. सेहत की बात करें तो वाहन चलाते समय ध्यान रखें और हेलमेट जरूर पहने क्योंकि सिर में चोट लगने की आशंका है।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi today) के लोग सहकर्मी व अधीनस्थ के बदले रवैए को देखकर कुछ परेशान हो सकते हैं, लेकिन आप अपनी ओर से दूसरों के साथ कुछ भी गलत न करें। व्यापारी वर्ग का बिजनेस में चल रही वर्तमान स्थिति व पैसे की तंगी को लेकर मन परेशान रहेगा।

विपरीत परिस्थिति से कैसा निकला जाएं यह सोचते हुए, युवा वर्ग को सजगता के साथ सोचना होगा।  वर्तमान समय में परिवार में एक दूसरे का सहयोग करें, और एक दूसरे की जरूरत पर खड़े होकर अपनों की हिम्मत बढ़ाएं। यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे खाना न भूलें नहीं तो परेशान होना पड़ सकता है।

धनु 

धनु राशि (dhanu rashi today) के नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपने अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन मिलेगा। व्यापारी वर्ग में नए संपर्क को बनाने के साथ-साथ पुराने संपर्कों को भी एक्टिव रखें। युवाओं को इस समय सरकारी योजनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा, क्योंकि सरकार की किसी योजना से आपको लाभ मिलने की प्रबल संभावना है।

महिलाओं को घर की रसोई से संबंधित सामान खरीदते समय हाथ समेटकर चलना होगा अन्यथा घरेलू बजट बिगड़ सकता है. आज के दिन सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा, जिसके लिए डाइट और व्यायाम को नियमित रखें।

मकर 

मकर राशि (makar rashi today) के लोगों को ऑफिशियल पॉलिटिक्स से दूर रहते हुए, अपने काम पर फोकस करना चाहिए। कारोबारियों को विशेष सलाह दी जाती है कि इस समय उन्हें बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए नहीं तो व्यापार में घाटा होने की आशंका है। युवा वर्ग को वर्तमान समय में पीठ पीछे दूसरों की भी बुराई या उसकी कमियों पर चर्चा करने से बचना होगा।

खर्चों को सीमित करके इस समय अपना सारा फोकस धन संचित करने पर लगाना होगा, क्योंकि आने वाले समय में आप को बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता हो सकती है। मौसम बदलाव के कारण स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है, इसलिए इस ओर अलर्ट रहें।

कुंभ 

कुंभ राशि (kumbh rashi) के लोग ऑफिस में वरिष्ठों से बचकानी बातें आपको शर्मिंदा करा सकती है, इसलिए सोच-समझकर ही बोले। जो लोग व्यापार करते हैं उनको अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े क्लाइंट से मदद मिल सकती है। समय के मोल को समझते हुए, विद्यार्थी वर्ग अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें और अपना सारा फोकस पढ़ाई पर रखें।

आज के दिन पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी, अपनों के सहयोग से परिवार का माहौल सुखपूर्ण बना रहेगा। सेहत की बात करें तो हाई बीपी के मरीजों को क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, अन्यथा आपका स्वास्थ्य और भी खराब हो सकता है.

मीन 

मीन राशि (meen rashi) के लोगों की बुद्धि प्रखर है, जिसका प्रयोग उन्हें ऑफिशल कार्यों को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए. व्यापारियों को अधिक मात्रा में माल डंप नहीं करना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। नकारात्मक ग्रहों की स्थिति युवाओं की बुद्धि पर हावी हो सकती है जिसके चलते वह किसी का अहित कर सकते हैं।

जीवन में सुख समृद्धि के लिए पिता की बातों का अनुसरण करना आपके लिए लाभकारी साबित होगा। सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए डॉक्टर की सलाह अनुसार नियमित दवा का प्रयोग और एक्सरसाइज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Rashifal 6 May 2023: इन राशि वालों को आज आ सकती हैं अनेक परेशानियां

Connect With  Us: Twitter Facebook
Shalu Rajput

Share
Published by
Shalu Rajput

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

6 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

6 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

6 hours ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

6 hours ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

6 hours ago