Aaj Ka Rashifal 31 July 2023 : पांच राशियों के सितारे बुलंदियों पर रहेंगे, पढ़ें आज का राशिफल

0
333
Aaj Ka Rashifal 31 July 2023
Aaj Ka Rashifal 31 July 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 31 July 2023 , नई दिल्ली :

मेष राशि

दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है, जिनकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। आप अपनी माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको व्यवसाय में लाभ तो रुक-रुक कर होगा, लेकिन फिर भी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। आप अपने बढ़ते खर्चों पर कंट्रोल करके रखेंगे और भविष्य की किसी योजना में आप धन लगा सकते हैं, जो आपको बाद में अच्छा लाभ अवश्य देगी। जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय संतान के भविष्य के लिए कुछ जरूरी योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे।

वृष राशि

दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के काम के ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन इसके साथ-साथ उनकी तरक्की भी होगी। यदि आपको कोई जोड़ों में दर्द अथवा हड्डियों से संबंधित समस्या है, तो वह आज बढ़ सकती है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने जरूरी कामों को निपटा पाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा खासा धन मिलेगा। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो उसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है।

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन आपके व्यावसायिक खर्च आपके लिए समस्या लेकर आएंगे। आप व्यापार में  कोई बड़ा निर्णय ना ले, क्योंकि आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। दोस्तों के साथ आप कुछ समय किसी पार्टी को करने में व्यतीत करेंगें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपको किसी से धन उधार लेना पड़ेगा, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए खानपान पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें और यदि आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। माता-पिता की सलाह  आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी, इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति को आप पार्टनर भी ना बनाएं। आपको धन प्राप्ति के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। आप अपने खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल रखें, नहीं तो वह बेतहाशा बढ़ सकते हैं और आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा।

सिंह राशि

आज का दिन कामकाज के तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कामकाज से जुड़ा आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपको रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कोई मित्र यदि आपसे कोई जरूरी जानकारी शेयर करें, तो आप उसे अपने तक ही रखें। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। आप साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, वह भी आज दूर होंगी। आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपके भविष्य के चिंता थोड़ी कम होगी।

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए परेशानियां लेकर आने वाला है। आप बेवजह धन के पीछे ना भागे, नहीं तो आप किसी समस्या में फंस सकते हैं। आप कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपको किसी निर्णय को लेने में अपने परिवार के सदस्यों से ही सलाह करना होगा। जीवनसाथी से चल रही अनबन आज बढ़ सकती है, इसलिए आप शांत रहें तो आपके लिए  बेहतर रहेगा। तभी आप अपने रिश्ते को बचा पाएंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा, लेकिन लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसीलिए वाणी की मधुरता बनाए रखें।

तुला राशि

आज का दिन सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आपकी किसी नई नौकरी की प्राप्ति की इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटाकाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। माता-पिता से आपका किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा होगा और व्यापार में आपने कोई डील फाइनल की है, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपका मन अध्यात्म के कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा और आप अपने घर पूजा-पाठ आदि का आयोजन भी करा सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन जो लोग गृहस्थ जीवन जी रहे हैं, उन्हें उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा।

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए सोची-समझी योजनाओं को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके कामों में यदि कुछ रुकावट आ रही थी, तो वह दूर होंगी और आप अपनों के साथ किसी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। भाई बहनों से आप बातचीत करेंगे, जिसका समाधान भी उन्हें मिल जाएगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेगी।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको एक से अधिक कामों से अच्छा लाभ मिल सकता है। संतान अपनी शिक्षा को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकती है। आपको बिजनेस में आज लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा। यदि आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में लगे रहे, तो यह आपको कोई नुकसान देकर जा सकता है। माता-पिता से आप किसी बात को लेकर बेवजह उलझ सकते हैं, जिसके बाद वह आपसे नाराज रहेंगे।

कुंभ राशि

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने प्रियजनों का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई अनबन चल रही थी, तो वह  बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप अपने घर किसी नई गाड़ी को लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मीन राशि

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आज उन्हें उनके कार्यों से जाना जाएगा और उन्हें  किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आपकी सेहत में कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप अपने दिनचर्या में योग व व्यायाम को अपनाकर अपने शरीर को काफी हद तक फिट रख सकेंगे। आप अपने विचारों से  माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे और अधिकारी यदि आपसे कोई सलाह मांगे, तो बहुत ही सोच विचार कर दे, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।