Aaj Ka Rashifal 28 May 2023 : नई उम्मीदों के साथ होगी आज की शुरुआत, बस कुछ लोगों को थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत

0
328
Aaj Ka Rashifal 28 May 2023
Aaj Ka Rashifal 28 May 2023

Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 28 May 2023 ,नई दिल्ली : 

मेष 

मेष राशि के लोगों के लिए कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं, नौकरी को लेकर अधिक तनाव हो तो अपने नेटवर्क में नए अवसर तलाशने चाहिए. कारोबार के लेन देन में सावधानी बरतनी होगी, यदि कैश की डीलिंग करते हैं तब तो और भी सजगता दिखानी होगी.

सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने वालों के लिए दिन शुभ रहेगा, सफलता मिलने की संभावना है. परिवार में बड़े बुजुर्गों की जरूरतों का ध्यान रखें और उनके लिए खरीदारी कर उन्हें खुश कर सकते हैं. लीवर के रोगी यदि शराब पीते हैं तो वह तुरंत छोड़ दें अन्यथा बड़ी मुश्किल खड़ी होगी. सामाजिक कार्यों में इसी तरह सक्रिय रहिए, मान-सम्मान में वृद्धि होगी, किसी समारोह में सम्मानित किए जाएंगे.

वृष

इस राशि के लोग मन लगाकर काम करें किंतु मेल पर आने वाले संदेश भी देखते रहें कहीं कोई जरूरी मेल नजर से न निकल जाए. रोजमर्रा के सामान का काम करने वाले व्यापारी आज अच्छा मुनाफा कमाएंगे. युवाओं का काम में मन न लगे तो तय काम में ब्रेक लेकर कुछ देर के लिए पसंदीदा कार्य करें और कुछ देर के बाद फिर अपने काम में जुट जाएं.

परिवार में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है, सावन में किसी दिन भगवान शिव के भजन भी गाए जा सकते हैं. स्वास्थ्य में आराम नहीं मिल रहा है तो अभी तक जिस पैथी से इलाज करा रहे थे, उसे बदल कर देखिए, हो सकता है आराम मिल जाए. आपके मित्र आपकी किसी बात पर नाराज हो सकते हैं, मित्र तो दुख सुख के साथी हैं, उन्हें रूठने न दीजिए, मनाइए.

मिथुन 

मिथुन राशि वाले यदि ऑफिस के काम से कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित तरीके से रखें ताकि वह चोरी न हों. कारोबारी आज निश्चिंत रहें, व्यापार भी फले फूलेगा और मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.

युवा अपने मन को एकाग्र चित्त करें और उसके बाद ही कोई काम करें, रचनात्मक काम को महत्व दें. घर का वातावरण ऐसा बनाइए कि सभी लोग प्रेम और सद्भाव से रहें. सर्दी गर्मी की स्थिति से बचाव रखें, लापरवाही की तो बड़ी समस्या से घिर सकते हैं. नए कार्य करने की सोचने वालों में आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी, पूरे आत्मविश्वास से काम शुरु करें, सफलता मिलेगी.

कर्क 

इस राशि के लोगों के पास काम अधिक है तो परेशान न हों बल्कि कामों की लिस्ट बना लें और एक एक कर समय से पूरा करें. छोटे छोटे मुनाफे वाले सौदों को यूं ही न छोड़ें क्योंकि छोटे मुनाफे भी कभी कभी कमाई के मामले में राहत देने का काम करते हैं. युवा अपने कार्यों में धीरे धीरे तेजी लाएं ताकि निर्धारित काम समय से पूरा कर सकें, शुरू में काम को समझ लें.

जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलें, सार्वजनिक रूप से एक दूसरे का सम्मान बेहद जरूरी है. सिर दर्द की समस्या हमेशा रहती हो तो एक बार किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से बात करनी चाहिए. आपके कठोर फैसले दूसरों की भावना को चोट पहुंचा सकते हैं, इसलिए बहुत अधिक कठोर फैसले लेने से बचें.

सिंह 

सिंह राशि के लोगों का आज किसी भी काम में मन नहीं लगेगा और इस बात को लेकर वह परेशान भी रहेंगे. व्यापारियों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी भरा है, काम धंधा संभाल कर करें और लेन देन में लापरवाही न करें. युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे.

परिवार के लोगों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद पैदा हो सकता है, इस स्थिति को न आने दीजिए. हल्का और सुपाच्य भोजन ही करें, बारिश के मौसम में बहुत भारी और मसालेदार भोजन का पाचन मुश्किल होता है. आस पड़ोस में रहने वालों से अच्छे संबंध बना कर रखें, मुश्किल में सबसे पहले यही काम आते हैं, अपनी गली मोहल्ले में एक्टिव रहें.

कन्या 

इस राशि के जो लोग फाइनेंस से संबंधित नौकरी में हैं और उनका ऑफिस रविवार को खुला है तो उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नया व्यवसाय शुरु किया है तो किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है अन्यथा नुकसान भी हो सकता है.

युवा जिस काम को करना चाहते हैं यदि वह नहीं बन सका तो मन में नेगेटिव विचार आ सकते हैं, इनसे बचना चाहिए. घर परिवार में छोटे बड़े सभी बच्चों के साथ सहज हो कर कुछ समय बिताएं, बच्चों के साथ हंसी मजाक से अच्छा माहौल बनेगा. अग्नि दुर्घटना की आशंका है इसलिए सजग और सचेत रहें.

तुला 

तुला राशि के लोग अपने काम को व्यवस्थित तरीके से करें तो ठीक रहेगा, यह समय कुछ नया करने का नहीं बल्कि जो कर रहे हैं उसे ही सुचारू रूप से करने का है. व्यापारियों को अपने कारोबार को विस्तार देने की योजना बनानी होगी, पूंजी निवेश के बारे में भी चिंतन करना होगा. युवाओं को अपने कार्यों की सिद्धि के लिए विष्णु भगवान की आराधना करनी चाहिए, उनका चित्र सामने रख कर ध्यान लगाएं.

घर के इंटीरियर में बदलाव करना तो अच्छा लगता है लेकिन ऐसा करने के पहले परिवार के सदस्यों से राय अवश्य ले लें. सर्वाइकल के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है, गर्दन का दर्द बढ़ सकता है इसलिए आराम करना बेहतर रहेगा. समय अनमोल है, बचपन में ऐसा सभी पढ़ते हैं, विद्यार्थी वर्ग को इस पर खास तौर पर अमल करना चाहिए.

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के लोगों से ऑफिस में होने वाली गलतियों को देखते हुए उनका काम किसी दूसरे को सौंपा जा सकता है. टेलीकम्युनिकेशन का कारोबार करने वाले व्यापारी आज अच्छा मुनाफा कमाएंगे, अन्य के कारोबार भी चलते रहेंगे. शोध के क्षेत्र से जुड़े हुए युवा अपना काम बहुत ही गंभीरता से करें, किसी तरह की जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है.

परिवार में किसी से भी संबंधों को बिगाड़ कर नहीं रखना चाहिए, इन संबंधों को सुधारना आपके लिए लाभकारी रहेगा. चेस्ट कंजेशन या कफ की अधिकता और खांसी आदि दिक्कतें परेशान कर सकती हैं, ठंडी चीजों से बचाव रखें. आप भी कमाई का एक हिस्सा दान करें और दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें.

धनु 

धनु राशि के जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह विदेशों में भी नौकरी के लिए आवेदन भर सकते हैं, समय अनुकूल है. व्यापारी अधिक लाभ कमाने के लिए किसी अपने के साथ धोखाधड़ी न करें, धोखाधड़ी खुलने पर बड़ी बदनामी होती है. युवाओं को अपने जीवन का उद्देश्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है, बस लगातार मेहनत करते रहना होगा.

जीवन साथी हैं तो उनसे दूरी क्यों, उनके पास बैठिए उनके मन की बात को ध्यान से सुनिए और महत्व दीजिए. क्रोध बिल्कुल भी न करें, क्रोध से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, क्रोध के कारण ही चिड़चिड़ापन पैदा होता है. स्वभाव को विनम्र बना कर रखें, जो लोग सामाजिक कार्यों में लगे हैं, उनके लिए तो यह बहुत ही आवश्यक है.

मकर 

इस राशि के लोगों के ऑफिस में छोटी छोटी बातों को लेकर नोकझोंक हो सकती है लेकिन आप अपने को इससे दूर रखने का प्रयास करें. फाइनेंस के व्यापार में नए ग्राहक जुड़ सकते हैं, इन ग्राहकों के जुड़ने से कमीशन के रूप में आपकी आय में वृद्धि होगी.

एक साथ कई काम आ सकते हैं तो कोई बात नहीं सबकी सूची बना लीजिए और एक एक कर निपटाते जाइए. परिवार में खुशियों को बढ़ावा दें, छोटे छोटे अवसरों को भी धूमधाम से मनाने का प्रयास करें और आनंदित रहें. मौसम का बदलाव चल रहा है, ऐसे में यदि आपने अपने खानपान पर नियंत्रण न रखा तो यह स्वास्थ्य में गिरावट करेगा. समाज में जरूरतमंदों के खाने पीने की व्यवस्था कराएं, संभव हो तो भंडारा आयोजित करें.

कुंभ 

कुंभ राशि के लोगों के लिए आज नॉलेज गेन करने का दिन है, करियर के क्षेत्र की कमियों को दूर करने के लिए प्रयास करें. अचानक मिला कोई सुखद संदेश व्यापार के लिए अच्छा होगा, अपने को व्यापार पर ही ध्यान केंद्रित रखिए. युवा वर्ग अपनी सीमा में रहें और मित्रों के साथ रहकर उटपटांग मजाक न करें, कहीं ऐसा न हो कि मजाक का रिएक्शन आपको अच्छा न लगे.

परिवार में किसी वृद्ध महिला के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें और दवा आदि लाकर दें. बीमार चल रहे लोग अनावश्यक रूप से किसी बात की चिंता न करें और जब तक तबियत ठीक नहीं है तो यात्रा करने से बचें. दूसरों के साथ तर्क-वितर्क की स्थिति से बचना चाहिए, अपनी बात कह कर शांत हो जाएं.

मीन 

इस राशि के जो लोग सरकारी विभागों में सेवारत हैं, उन्हें तबादले का पत्र दिया जा सकता है, बैग तैयार रखिए. जो व्यापारी किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो टालना ही उचित रहेगा, आज की यात्रा से लाभ मिलने में संदेह है. युवा वर्ग चुनौतियों को लेकर सजग रहें और डटकर मुकाबला करने के लिए कमर कस लें. अपनों के बीच की एकता दूसरों के सामने आपको मजबूत करेगी, पारिवारिक एकता तो होनी ही चाहिए. विभिन्न रोगों के पीड़ित लोग मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं, मेडिटेशन करेंगे तो सकारात्मक रहेंगे. अपने से बड़ी उम्र के मित्रों से संपर्क बनाए रखना होगा, समस्याओं पर उनसे मार्गदर्शन लें तो अधिक अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook