Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 25 August 2023, नई दिल्ली :

मेष

इस राशि के लोगों के मामले में हो सकता है कि आज वह अपना कार्य बनाई गई योजना के अनुसार न कर सकें. कारोबारी यदि कोई बडी व्यापारिक डील करना चाहते हैं और सभी शर्तें तय हो चुकी हैं तो अब डील करने में देरी नहीं करनी चाहिए. युवाओं को रिलैक्स और कूल रहना चाहिए, आज का दिन उनके लिए शुभ है इसलिए तेजी से काम निपटाना चाहिए

संयुक्त परिवार में रहने वालों के बीच आपसी तालमेल रहेगा, घर का वातावरण प्रेम और सौहार्द पूर्ण रहेगा. कब्ज से संबंधित दिक्कत को सामना करना पड़ सकता है, फाइबर युक्त भोजन लें, मोटे अनाज को भोजन का हिस्सा बनाएं. आज आप अपने कार्य में सफलता और यश प्राप्त कर सकते हैं.

वृष

वृष राशि के लोगों को काम करते समय उसकी समीक्षा भी करते रहना चाहिए, इससे उन्हें उसी समय गलतियां भी पता लगती रहेंगी. विदेशी कंपनियों का काम करने वाले व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा, विदेशी उत्पाद का काम करने वाले भी फायदे में रहेंगे.

जो युवा विदेश जाने की तैयारी कर रहे है, उन्हें आज इस संबंध में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. किसी अपने की खुशियों में शामिल होने का मौका प्राप्त होगा, आपके पहुंचने से वहां के लोग भी प्रसन्न होंगे. शरीर में किसी प्रकार की डेफिसिएंशी की वजह से कमजोरी फील हो सकती है, पौष्टिक चीजों का सेवन करें. काम करते समय गलतियां कर दूसरों को अपने ऊपर अंगुली उठाने का मौका न दें.

मिथुन

इस राशि के जो लोग टारगेट बेस्ड काम करते हैं उन्हें आज सजग हो कर काम करना चाहिए, कंपनी की ओर टारगेट को लेकर दबाव बढ़ सकता है. लोहे के व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है, सौदे बाजार की कीमतों को देख कर ही करना चाहिए. युवाओं का मूड किसी कारण विशेष से ऑफ हो सकता है किंतु बहुत देर तक उसी पर न विचार करें.

पिता का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, समस्या होने पर उनसे बातचीत करें और सलाह लेते रहें. गर्भवती महिलाएं सेहत के मामले किसी तरह की लापरवाही न करें और डॉक्टर के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, दूसरों के साथ अच्छे विचारों का आदान प्रदान करें.

कर्क

कर्क राशि के लोगों के कार्य में परिवर्तन की संभावना दिख रही है, सोच समझ कर नौकरी में परिवर्तन करें. कारोबारियों का काफी समय से रुका हुआ पेमेंट मिल सकता है, उन्हें लिस्ट निकाल कर तकादे पर जोर देना चाहिए. युवाओं को कुछ अनुभवी लोगों की पहचान कर उनसे मेल मिलाप बढ़ाना चाहिए, ऐसा करना भविष्य के लिए लाभकारी रहेगा.

परिवार में भाई बहनों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, दिन प्रेम और सौहार्द पूर्ण वातावरण में कटेगा. सेहत को लेकर आपको चिंता मुक्त रहना चाहिए क्योंकि आज का दिन शुभ रहने वाला है. रोज की समस्याओं को लेकर पैनिक न हों, समस्याएं तो जीवन में आती और जाती ही रहती हैं.

सिंह

इस राशि के जो लोग बैंकिंग से जुड़े हुए हैं उनको प्रमोशन मिलने की संभावना दिख रही है, अपना काम जिम्मेदारी से करते रहें. ठेकेदारी से संबंधित कारोबार में नुकसान होने की आशंका है, किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का प्रभाव रहेगा, इस प्रभाव के चलते आपकी मनोदशा में भी सकारात्मक बदलाव आएगा.

परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपको एकता बनाए रखनी होगी, दूसरे लोगों को आपके परिवार की एकता ही दिखनी चाहिए. बहुत लंबी यात्रा करने से बचें क्योंकि लंबी यात्रा करना आपके लिए बीमारी का कारण भी बन सकती है. जमीन से संबंधित मामले जो काफी समय से लंबित चल रहे, अब सुलझते हुए नजर आएंगे.

कन्या

कन्या राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य को पूर्ण करने के लिए अपनी टीम की मदद लेना चाहिए, जब मौका मिले तब आप भी टीम का सहयोग करें. कारोबारियों को व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावटें आ सकती हैं किंतु इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं होना चाहिए. युवाओं ने अपने करियर के लिए जो कुछ भी सोच रखा है, उस मार्ग पर आगे बढ़ते जाएं, रुकने की जरूरत नहीं है.

मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का मौका मिल सकता है, धार्मिक स्थल न जा सके तो किसी टूरिस्ट प्लेस का प्रोग्राम भी बन सकता है. सिर में दर्द या माइग्रेन की प्रॉब्लम हो सकती है, आंख से देख कर करने वाले कामों को रोक कर कुछ देर आराम करना चाहिए. किसी मामले में कंफ्यूजन महसूस करें तो मित्रों के बीच चर्चा करें, निश्चित रूप से समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव मिलेंगे.

तुला

इस राशि के लोग अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कार्य कराने में सफल होंगे, इसे सारा काम समय से पूरा हो जाएगा. मेडिकल मेडिसिन और उपकरणों का काम करने वाले कारोबारियों का दिन अधिक मुनाफे का नहीं रहने वाला है. असफलता के लिए युवाओं को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है.

परिवार में अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहिए, इसके लिए अपनी व्यस्तता में से कुछ समय निकाल कर घर वालों के साथ अवश्य ही बैठें. बीपी के मरीजों को अनावश्यक चिंता करने से बचना चाहिए, ऐसा न करने पर उनका बीपी और भी बढ़ेगा. सोशल मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर आप एक्टिव हैं वहां पर आपका बोलबाला रहेगा, लोग आपकी पोस्ट पर अच्छी प्रतिक्रिया देंगे.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिशियल संबंध उन्नति के मार्ग की ओर ले जा सकते हैं, इन संबंधों को बनाए रखिए. कारोबारियों को अपने प्रतिष्टान में अधीनस्थों की कमी के चलते कार्यभार बढ़ा हुआ महसूस करेंगे इसमें से काफी काम उनके कंधों पर आ सकता है.

विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहने वाला है. खूब मेहनत से पढ़ें और परीक्षाओं को अच्छे अंक से पास करें. अपनों से कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना है, ऐसी सूचनाएं मन को शीतलता प्रदान करती हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखिए, बासी भोजन से बचाव करने के साथ ही तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें. किसी काम के लिए किसी व्यक्ति को भरोसा देने के पहले अपने क्षमताओं का आकलन कर लेना चाहिए.

धनु

इस राशि के लोगों के ऑफिस का काम काज आज कुछ हल्का रहेगा, आज समय निकाल ऑफिस के लोगों से संबंधों को प्रगाढ़ करें. व्यापार में लाभ कमाने की इच्छा तो सभी की रहती है किंतु इस राशि के व्यापारी अधिक लाभ के लिए गलत रास्ते को न चुनें. युवा वर्ग कानूनी दांवपेच से बचकर रहें तो अच्छा है, कानूनी दांवपेच उन्हें झंझट में डाल सकता है.

किसी शुभ संस्कार समारोह में जाने के लिए सपरिवार निमंत्रण मिलेगा तो आपको सपरिवार जाना चाहिए. गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को दवाएं समय से लेने में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, परहेज भी जारी रखें. आज का दिन आपको शुभ फल देने वाला है, इसका लाभ उठाना चाहिए और कामों को करने में जुट जाएं.

मकर

मकर राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में मेहनत के साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा. क्वालिटी विद वर्किंग को अपनाएं. कारोबार तो अच्छा चलेगा लेकिन कानूनी स्थिति से बचकर रहना होगा, एक बार कानून चक्कर चला तो निकलना मुश्किल होगा. किसी की नकारात्मक बातें युवाओं के मन को दूषित कर सकती हैं, ऐसे लोगों को पहचान कर दूर ही रहें तो बेहतर होगा.

ऐसी कोई गलती न करें जिससे परिवार के मान सम्मान को ठेस पहुंचे, परिवार की प्रतिष्ठा को बनाए रखें. वाहन चलाते समय सावधान रहें, स्वयं एवं अन्य को भी चोट लग सकती है, ट्रैफिक रूल्स का पालन करें. वर्तमान समय में धन लाभ की स्थिति बनने पर पहला काम पुराने कर्ज को चुकाने का करना चाहिए.

कुंभ

इस राशि के लोग अपना काम समय से पूरा होने पर स्वयं को बहुत ही संतुष्ट और विश्वास से भरा महसूस करेंगे. व्यापारी वर्ग सारा काम अपने कर्मचारियों के भरोसे न छोड़ दें बल्कि अधीनस्थ कर्मचारियों के काम पर निगाह भी रखें. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं और विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होने की पूरी संभावना है.

परिवार में किसी के विवाह के रिश्ते की बात चल रही हो तो उनके बारे में जांच पड़ताल करने में कोई संकोच न करें. सेहत के मामले में सतर्क रहें, आज सामान्य रोगों से भी स्वास्थ्य में बिगाड़ आ सकता है. बुजुर्ग व्यक्ति की सेवा करने के लिए आपको आगे आकर उनकी यथायोग्य मदद करनी चाहिए.

मीन

मीन राशि के लोगों को परिश्रम के बाद ही संतोषजनक फल मिलेगा इसलिए परिश्रम से कोई समझौता न करें. किचन वेयर एंड होम अप्लायंसेज का काम करने वाले व्यापारी आज लाभ कमा सकेंगे. आईटी सेक्टर के युवाओं को कठोर मेहनत करना चाहिए, यह समय उनके लिए अधिक से अधिक परिश्रम करने का है.

पारिवारिक कार्यों में आपको हिस्सा लेना चाहिए, कुछ काम अपनी जिम्मेदारी में स्वतः ही ले लीजिए. चिकनाई युक्त और अत्यधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से बचना चाहिए, सादा भोजन उच्च विचार यही है सेहत का आधार. पूजा पाठ में आपका मन अधिक लगेगा, आसपास कहीं कोई कथा भागवत या कीर्तन का कार्यक्रम हो तो वहां भी जाएं.

यह भी पढ़ें : Successful Landing Of Chandrayaan-3 : चन्द्रयान-3 का सफलतापूर्वक चांद पर उतरना देश के लिए बड़े ही गर्व की बात: प्रो. रामबिलास शर्मा

यह भी पढ़ें : Former Education Minister Rambilas Sharma : चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook