Aaj Ka Rashifal 24 October 2023 : इस राशि के लोगों को बॉस को प्रसन्न करने के लिए करनी पड़ेगी जी-तोड़ मेहनत, जाने अपना दैनिक राशिफल

0
162
Aaj Ka Rashifal 25 October 2023
Aaj Ka Rashifal 25 October 2023

Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 24 October 2023,नई दिल्ली: 

मेष राशि

इस राशि के कर्मक्षेत्र में वर्क लोड अधिक रहेगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ाहट व क्रोध आ सकता है. जिन लोगों ने व्यापार की शुरुआत के लिए लोन लिया था, उन्हें उससे चुकाने की राह मिलती हुई नजर आएगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा जिससे वह विषयों को याद करने व उसे समझने में सफल होंगे. जो महिलाएं घर के साथ व्यापार भी संभालती है,वह अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचें. स्वास्थ्य में माइग्रेन के रोगियों को आराम मिलेगा, तो वहीं इस बार मुंह में छालों को लेकर अलर्ट रहें.

वृष राशि

वृष राशि के लोगों को बॉस को प्रसन्न करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए, जिससे पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए समय उत्तम है साथ ही ज्यादा प्रयोग में आने वाली दवाइयों को स्टोर करके रखें. युवा वर्ग को सकारात्मक विचारों और ऊर्जा के साथ बढ़ने की जरूरत है. मन धर्म कर्म और अनुष्ठानों के प्रति प्रेरित होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि का समय चल रहा है, आज आप जरूरतमंद सामानों की खरीदारी के लिए जा सकते हैं. आज आहार में फल, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज तथा दूध को अधिक से अधिक मात्रा में सम्मिलित करना स्वास्थ्यवर्धक होगा.

मिथुन राशि

इस राशि के जो लोग पत्रकारिता, पुलिस व सरकारी जनसेवा विभागों में कार्यरत है, वह वर्तमान समय में धैर्य रखते हुए, कार्य पर फोकस बनाएं रखें. आज के दिन व्यापारी वर्ग  धैर्यवान होकर रहें, पैसों का लेन-देन भी बहुत सोच-समझकर करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए भविष्य को ध्यान में रखकर मेहनत बढ़ाने की जरूरत है. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा साथ ही बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगें. सेहत में नकारात्मक ग्रह शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हैं तो दूसरी ओर रोग आपको चपेट में लेने के फिराक में भी हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों की काम करने की इच्छा तो है लेकिन कार्य कैसे पूरा किया जाए इसके लिए दिमाग कुछ कम साथ देगा. जो व्यापारी योग, शारीरिक विज्ञान, खेल, जिम से संबंधित उत्पादों का व्यापार करते हैं, उनको घाटे का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग का मन कुछ अशांत रहने वाला है इसलिए भगवान का स्मरण करते रहें यदि जाप आदि करते हैं तो बढ़ा दें. परिवार में सभी के साथ तालमेल बनाकर चलें. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पारिवारिक कलह हो. सेहत में आज अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करना होगा.

सिंह राशि

इस राशि के जो लोग दवा से संबंधित कार्य करते हैं या फिर दवा की कंपनी में नौकरी करते हैं उन पर अत्यधिक कार्य का दबाव रहने वाला है. व्यापारी वर्ग निवेश करने से पहले नफा-नुकसान के बारे में जान लें, लॉग टाईम के लिए किया गया निवेश अच्छा फल दे सकता है. व्यर्थ की चिंता युवाओं के काम बिगाड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर चिड़चिड़े स्वभाव के चलते अपने लोग नाराज भी हो सकते हैं. घर में पेड़ पौधों लगाएं और उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से खांसी व सांस फूलने की समस्या हो सकती है. ठंडी चीजों का सेवन करना आपके लिए उचित नहीं होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों की विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी और जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उन्हें भी लाभ मिलने की संभावना है. कारोबार के सिलसिले में नई कंपनी से संपर्क बनाना होगा, जिससे की आपको आर्थिक लाभ मिल सके. आज खुद पर भरोसा रखते हुए सभी कामों को पूरा कर सकेंगे. सरकारी कामकाज में भी सफलता मिलेगी. छोटी से छोटी खुशी परिवार के लोगों के साथ बांटना आपको प्रसन्नता से भर देगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज पैरों में दर्द आपको परेशान करने वाला होगा.

तुला राशि

इस राशि के लोग ऊर्जा से भरपूर और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके कार्यों को और सरल कर देगा. बिजनेस से जुड़े लोग सतर्क रहें, और बिना पढ़े कहीं भी साइन न करें. भले वह कितना भी विश्वसनीय क्यों न हो. जो लोग घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आज के दिन का मौज-मस्ती कर सकते हैं, दोस्त के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताएं. परिवार के सभी लोगों को खाली समय का आनंद लेना चाहिए, वीकेंड का लुफ्त उठाए. ग्रहों की स्थिति के चलते चोट पर चोट लगने की आशंका है, इसलिए अधिक सचेत रहें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिस में सहकर्मियों से कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं करना चाहिए, अन्यथा वर्क रिपोर्ट खराब हो सकती है, साथ ही बॉस से कार्यों की आलोचना कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि नुकसान होने की आशंका दिखाई दे रही है. आज के दिन पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने वाले कोर्स पर निगाह बनाए रखना होगा, क्योंकि ग्रहीय की चाल आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अपडेट करना चाहती है. परिवार में सभी लोगों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार सबके मन को जीत लेगा. कुल से कोई अप्रिय घटना सुनने को मिल सकती है. इलाज के चलते यदि डॉक्टर के द्वारा कोई परहेज बताया गया हो तो आज खान-पान में कोई लापरवाही न करें, परेशानी बढ़ सकती है.

धनु राशि

इस राशि के नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के काम आसानी से बनते चले जाएंगे बस आपको प्रयास करते रहना होगा. बड़े व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन खुदरा व्यापारियों को समान की ब्रिकी के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए. विद्यार्थियों को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए, मेहनत के बल पर अच्छा परिणाम पाने में सफल रहेंगे. अभिभावक भी बच्चों पर पैनी निगाह रखें. बड़ों का अपमान करने पर, दंड मिल सकता है. स्वास्थ्य में आज योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखना होगा.

मकर राशि

मकर राशि के लोग ऑफिस में अपने दस्तावेजों को संभाल कर रखें चोरी मिस प्लेस हो सकता है. व्यापारियों को चुगली करने वाले अधीनस्थ से दूर रहना होगा, नहीं तो वह विवाद का कारण बन सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को अपनी सूझबूझ व बुद्धिमता से हल कर पाने में सफल रहेंगे. बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें उन्हें किसी प्रकार की कोई बुरी लत हो तो तत्काल छोड़ने की सलाह दें, अन्यथा परिणाम घातक हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको यूरिन इंफेक्शन संबंधित परेशानियां होने की आशंका है.

कुंभ राशि

इस राशि के जो लोग नयी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उनको शुभ सूचना मिलने की संभावना है. जो लोग व्यापार करते हैं उनको व्यापार को लेकर चिंता होने से मानसिक दबाव रहेगा, भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रयासरत रहेंगे. युवा वर्ग आज के दिन भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. मन के भटकावों में आने से बचना है. संतान की हैबिट्स पर ध्यान रखें, अगर संतान छोटी है तो उसको पारिवारिक संस्कार बताने चाहिए. स्वास्थ्य ठीक रहें इसके लिए बस क्रोध से बचते हुए मन को शांत रखें इस समय यह किसी औषधि से कम नहीं.

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को यदि आज के दिन कार्य बने न बने, तो इसके तनावों से बचते हुए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर फोकस करें. जो लोग फार्मेसी या मेडिकल से संबंधित कारोबार करते हैं,उनको लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. युवाओं की सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिले तो बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. पारिवारिक सिद्धांतों और संस्कारों का पालन करते हुए उनका सम्मान करना चाहिए. किसी भी पारंपरिक संस्कार की उपेक्षा नहीं करने से बचें. हेल्थ में बढ़ते वजन को लेकर अलर्ट रहें, इसके लिए व्यायाम आदि को दिनचर्या में शामिल करें.

Connect With Us: Twitter Facebook