Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 22 October 2023, नई दिल्ली :
मेष राशि
मेष राशि के जो लोग टारगेट बेस्ड जॉब करते हैं, उन्हें ग्रहों की स्थिति कम मेहनत में टारगेट पूरा करने में सपोर्ट करेगी. ऐसे व्यापारी जो फुटकर सामान बेचते हैं, आज छोटे-छोटे करके उनके हाथ कई मुनाफे लग सकते हैं. सुख हो या फिर दुख युवा वर्ग मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें, मुश्किल समय में हाथ न छोड़ना ही सच्ची दोस्ती की पहचान है. आपके संबंध ही आपकी पूंजी है. संबंध निभाने के लिए समय और प्रेम दोनों में निवेश करने होंगे. सेहत की बात करें तो बीमारी छोटी हो या बड़ी दोनों का ही लगकर इलाज करें, बीमारी को हल्के में लेने की भूल तो कतई न करें.
वृष राशि
इस राशि के लोगों को समय पर कार्य को पूरा करने पर जोर देना चाहिए क्योंकि बड़े विभाग से कभी भी कार्य की समीक्षा की जा सकती है. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें आज के दिन सचेत रहना चाहिए, क्योंकि धोखाधड़ी होने की आशंका है. युवा वर्ग को क्रिएटिविटी पर ध्यान देना चाहिए, अपनी प्रतिभा को दबाने की जगह उसे निखारने का काम करें. घर के छोटों के साथ प्रेम और स्नेह की भाषा का प्रयोग करें, लेकिन एक बात का यह भी ध्यान रखें कि वह अधिक लाड प्यार में बिगड़ न जाएं. सेहत संबंधित मामलों में शरीर हो या फिर घर दोनों की क्लीनींग वर्तमान समय के लिए आवश्यक है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को अपने काम के साथ सहकर्मियों की मदद भी करनी पड़ सकती है, उन्हें न कहकर निराश न करें. यदि पार्टनरशिप में कार्य करते हैं, तो पार्टनर के साथ आपकी जुगलबंदी अच्छे परिणाम लेकर आएगी. युवा वर्ग विवादों से दूर रहते हुए, शांत रहें. इसके बाद भी मन शांत नहीं हो रहा है तो उन्हें मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए. संतान के लिए शारीरिक रूप से समय ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए उनकी सेहत को लेकर सतर्क रहें. सेहत में धारदार चीजें व अग्नि संबंधित कार्य करते समय अलर्ट रहना होगा, क्योंकि फायरी प्लेनेट आपके संग दुर्घटना करा सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों की करियर क्षेत्र की बात करें, तो उन्हें विषम परिस्थितियों में भी सम और धैर्य बनाए रखना होगा. फूलों से संबंधित व्यापार करने वालों को एक साथ कई सौदे करने के मौके हाथ लगेंगे, जो उनके आर्थिक ग्राफ को ऊपर उठाने में मदद करेगा. ग्रहों का गोचर विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसके जरिए वह शिक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परिवार में किसी पर क्रोध करने से पहले उसके पक्ष को अवश्य जान लें, सही पहलुओं पर विचार करने के बाद ही गुस्सा जाहिर करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से उन लोगों को अधिक सजग रहना होगा जो लोग हाल-ही में हॉस्पिटल से लौटे हैं, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करने से बचना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को सहकर्मियों के साथ कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं रखना चाहिए, फोन पर काम की जानकारी लेते रहें. जो व्यापारी विदेशी कंपनियों का माल बेचते हैं वो सचेत हो जाएं अन्यथा बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है. जिन विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति कमजोर है, उन्हें बोलने के साथ लिखकर याद करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. जीवनसाथी के तालमेल बैठाने का प्रयास करना होगा, एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें तभी रिश्ते की डोर मजबूत होगी. हेल्थ को लेकर दांतों की केयर करनी चाहिए. दर्द आदि की समस्या होने पर डेंटिस्ट से संपर्क करें.
कन्या राशि
इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों के प्रति समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व की भावना रखें, जिससे सभी लोग आपसे प्रभावित हो सके. व्यापारी वर्ग को उधारी पर सामान न बेचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि पैसा फंसने का डर है. विद्यार्थी वर्ग अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि सेहत में गिरावट आने से पढ़ाई में बाधा हो सकती है. सभी के साथ संबंध को मधुर रखें क्योंकि जरूरत के समय बड़े भाई-बहन से मदद मिलने की संभावना है. सेहत में यदि मांसपेशियों के दर्द से परेशान है तो आपको फिजियोथेरेपी का सहारा ले लेना चाहिए, इससे आपको काफी आराम मिलने की संभावना है.
तुला राशि
तुला राशि के प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों पर आज के दिन वर्कलोड बढ़ सकता है, जिसे पूरा करने में उन्हें समय भी अधिक देना पड़ सकता है. अनाज का व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है, बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. यदि कोई निर्णय लेने जा रहे है तो आपको घर के सदस्यों के साथ एक बार विचार विमर्श जरूर कर लेना चाहिए. महिलाओं को अपने सौंदर्य की ओर भी ध्यान देना चाहिए, वह ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकती हैं. सेहत की बात करें तो हड्डी के दर्द को दूर करने के लिए नियमित रूप से तेल मालिश करें साथ ही कैल्शियम युक्त आहार लेने से आराम मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कार्य में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्यवाही की आशंका है. व्यापारी वर्ग अपना काम पूरा तल्लीनता के साथ करें, यदि कार्य अच्छे से करेंगे तो अच्छे मुनाफे हाथ लगेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन युवाओं के लिए सामान्य है. परिवार में पिता के साथ बहस करने से बचें अन्यथा उनके गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो फिटनेस को बनाए रखने के लिए खेलकूद योग आदि सभी स्वास्थ्यवर्धक क्रियाएं करते रहें, यह आपके अंदर नई स्फूर्ति का संचार करेंगी.
धनु राशि
धनु राशि के लोग ऑफिस में चिकनी-चुपड़ी बातों करने वालों से दूर रहें, खासकर जो बहुत तारीफ करते हैं, उसके प्रति बहुत सजग रहिए. व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य है. आज के दिन की बात करें तो युवाओं के हाथ कई ऐसे मौके आएंगे जहां आप भ्रमित हो सकते हैं. सबकी खुशी में ही अपनी खुशी ढूंढने का प्रयास करें, जिसमे सब खुश हो उन्हीं कार्यों को करें. स्वास्थ्य की बात करें जिन लोगों को स्टोन से संबंधित समस्या है वह अलर्ट रहें, आज दर्द परेशानी का कारण बन सकता है
मकर राशि
मकर राशि के जो लोग बैंक सेक्टर से जुड़े हैं, उनके लिए दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. ऐसे लोग जो पार्टनरशिप में काम कर रहें हैं, वह आपस में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से काम लें. बुद्धि और विवेक का सहारा लेते हुए, युवाओं को अपने द्वारा लिए गए निर्णय पर भरोसा रखना होगा. यदि किसी रिश्तेदार का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, तो उनसे हाल-चाल अवश्य लें और उनसे मिलने भी जाए. सेहत संबंधित मामलों में छोटे-मोटे तनाव को छोड़ दें तो स्वास्थ्य लाभ मिलने की प्रबल संभावना है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को दूसरों पर राज करने की प्रवृत्ति को कम करते हुए सभी के साथ सम की भावना रखनी होगी. बिजनेस की बात करें तो पिता व बड़े क्लाइंटो का सानिध्य आपको प्राप्त होगा जिससे कार्य बनेंगे. युवा वर्ग की बात करें तो आज के दिन धर्मसम्मत कार्यों में हिस्सा लेना पड़ सकता है. ग्रहों को स्थिति आपके क्रोध को बढ़ाने वाले चल रही है, जिस कारण आपका छोटी सी बात को लेकर पड़ोसी से विवाद हो सकता है. सेहत में थायराइड से संबंधित कोई परेशानी चल रही है तो इस ओर सचेत हो जाएं और समय पर दवा भी खाएं.
मीन राशि
इस राशि के लोगों की ऊर्जा ऑफिशियल कार्यों में अच्छे रिजल्ट लेकर आएगी, अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में करें. व्यापारी बाजार की स्थिति देखकर वस्तु का संग्रह करें, अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक तनाव भी होगा. विद्यार्थियों को फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, इसके खेलकूद जैसी प्रतिक्रियाओं में बराबर हिस्सा लेते रहें. यदि परिवार में काफी दिनों से कोई पाठ कथा संबंधित संस्कारी कार्यक्रम कराने का विचार बन रहा हो तो अब करा सकते हैं. मौसम के कारण स्वास्थ्य में दिक्कत होगी, इस राशि के बुजुर्ग व्यक्ति फेफड़ों से संबंधित दिक्कत के प्रति अलर्ट रहें.
- Haryana Central University : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी के प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook