Aaj Ka Rashifal 21 July 2023 : जानिये क्या कहती है आपके हाथ की रेखाएं

0
349
Aaj Ka Rashifal 21 July 2023
Aaj Ka Rashifal 21 July 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 21 July 2023,नई दिल्ली :

मेष राशि 

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं. कोई पौधा लगाएं. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं. बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है.

वृष राशि

आज का दिन कुछ खास लेकर आया है. वर्क प्लेस पर वातावरण खुशनुमा रहेगा. कुछ जरूरी काम आज थोड़ी ही मेहनत करने से पूरे हो जाएगा. इस राशि के डाक्टर की ख्याति आज दूर-दूर तक फैलेगी. आज आपको कई सारे निमंत्रण मिलेंगे. सभी तो नहीं लेकिन समयानुसार दो-चार समारोह को अटैंड कर लेंगे. आप लवमेट को कोई उपहार दे सकते हैं. रिश्तों में नयापन आएगा. इस राशि के छात्र आज अपनी फेवरेट कलर की शर्ट पहनकर जा रहे हैं, तो तरक्की की नई उंचाईयों को पा लेंगे. स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा. अच्छी सेहत के लिए सुबह वॉक पर जाएं.

मिथुन राशि 

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा.  ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है. साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

कर्क राशि

आज किसी बात को लेकर आपका तनाव बढ़ सकता है. काम के प्रति दौड़-भाग भरा दिन आपको चिड़चिड़ा बना सकता है. कारोबार में थोड़ी अड़चने आएंगी. बच्चों को आज टाइम से लंच न करने पर पैरेन्ट्स से डांट सुननी पड़ सकती है. हो सकें तो उधार के लेन-देन से आज दूर रहें. आज फिज़ूल की बातों पर बहस करने से बचने की कोशिश करें. लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है,  सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

सिंह राशि

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे. थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ. उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की.वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी. आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.

कन्या राशि

आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज कोई बढ़िया अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आएगा जिसको चुनने में थोड़ी भी देर न करें. अत्यधिक विलंब से आप धन लाभ के अवसर को गवां सकते हैं. आज ऐसे लोगों के साथ जुड़ें जो भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद करें. आज विरोधी आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए तैयार बैठें रहेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर चल रही खटास आज खत्म हो जाएगी. लेकिन पहला कदम आपको ही उठाना पड़ेगा. सफलता के लिए मेहनत जारी रखें.

तुला राशि 

क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है. जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

वृश्चिक राशि 

आज आपका आर्थिक पक्ष उत्तम रहने वाला है. आज कोई खास कोई अच्छी खबर सुना सकता है.इस राशि के जो लोग बेरोज़गार हैं उन्हें आज रोज़गार का सुनहरा अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए बाहर की चीज़ों को खाने से बचें. पत्तेदार सब्जियां खाने से आपको जरूर फायदा होगा. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है. पढ़ाई में मन लगेगा साथ ही अगर किसी इंटरव्यू में जा रहें है, तो हल्के आसमानी रंग की शर्ट पहनकर जाए. सफलता आपके कदम चूमेगी. लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फँसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

धनु राशि 

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है. सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें.

अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है. उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी.

मकर राशि 

आज आपका तेज़ सभी से अलग महसूस कराएगी. जो आपके लक्ष्य प्राप्ति में मदद भी करेगी. कार्यक्षेत्र में आज बॉस से आपको पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. अपनी योग्यताओं का उपयोग व्यावसायिक सफलता के लिए करें. फायदा जरूर होगा. आज महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में आपका पूरा ध्यान रहेगा. इससे कई सारे काम समय से पूरे हो जाएंगे. जीवन में कुछ नए अनुभव आपको मिल सकते हैं. जीवन के लगभग हर पहलू को पूरी गंभीरता से लें. लवमेट  कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, सुहाने मौसम का पूरा आनंद उठाएंगे.

कुंभ राशि

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है. आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है. अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए.

आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

मीन राशि 

आज का दिन सामान्य रहने वाला है. इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक रूप से परेशानी में कैद कर सकता है, इसलिए आज आपनी तर्कशक्ति को मज़बूत बनाए रखें. अगर आप किसी नई ज़मीन को खरीदने की सोच रहे हैं तो राहुकाल देखकर खरीदें. इस राशि के बच्चे आज देर रात तक बाहर घूमने से बचें वरना माता-पिता के कड़क व्यवहार से दो-चार होना पड़ा सकता है. विरोधी पक्ष से आज आपको सावधान रहने की जरुरत है. जीवनसाथी को अच्छा सा तोहफा गिफ्ट करें रिश्तों में मज़बूती आएगी. स्वास्थ्य में आज थोड़ी गिरावट हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook