Aaj Ka Rashifal 20 August 2023 : वृश्चिक राशि के कारोबारी आज महिला ग्राहकों के साथ सौम्यता से पेश आएं, राशिफल में जानें कैसा रहेगा आपका दिन

0
309
Aaj Ka Rashifal 20 August 2023
Aaj Ka Rashifal 20 August 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 20 August 2023, नई दिल्ली :

मेष 

इस राशि के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ है, उन्हें मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार को लेकर आप काफी सक्रिय है, लेकिन नए विचारों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. नए विचार आपको मुनाफा देकर जाएंगे. ऐसे कार्य में रुचि देखने को मिल सकती है, या करने पड़ सकते हैं, जिसकी पहले कभी आपने कल्पना भी न की हो.

घर वालों के साथ खूब घुल मिल कर बात करें, संवादहीनता आज रिश्तों के लिए ठीक नहीं है, संवादहीनता से रिश्ते बिगड़ेंगे. अपने खानपान पर निगाह रखें और बाहर के भोजन से रख्त परहेज करें तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आज आप सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले हैं, अच्छा है इससे मन को संतुष्टि मिलती है.

वृष 

वृष राशि के विदेश में नौकरी करने वालों के लिए समय अच्छा चल रहा है, प्रगति होगी, ट्रांसफर की भी उम्मीद है. एक और नए व्यापार की शुरुआत करने से पहले उसमें होने वाले निवेश को लेकर प्लानिंग कर लें, अन्य पहलू भी देख लें. युवाओं को आलस्य अधिक रहेगा, वह कुछ समय नई टेक्नोलॉजी को सीखने के लिए निकालें, यह सभी के लिए जरूरी है.

परिवार के अपनों के साथ किसी भी प्रकार से अहंकार का टकराव नहीं होना चाहिए, अपनों के बीच अहंकार का क्या काम. कोई भी पुरानी बीमारी हो तो उसे यूं ही न पड़ा रहने दें बल्कि उसका इलाज करने में लग जाएं, किसी अच्छे चिकित्सक से मिलें. कुछ ज्ञानी लोगों से भेंट होगी, उनके सानिध्य में रहने से आप अपने ज्ञान में भी बढ़ोत्तरी महसूस करेंगे.

मिथुन 

इस राशि के नौकरी संबंधित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है, यह बात में कोई दो राय नहीं कि कामकाज बढ़ेगा. इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वालों के लिए आज मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है, बिजनेस को गति दें. मेडिकल की फील्ड में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए समय उपयुक्त है, उन्हें परीक्षाओं में आत्मविश्वास के साथ भाग लेना चाहिए.वाहन खरीदने की योजना बनाने वाले व्हीकल लोन के लिए आवेदन भर सकते हैं, लोन पास हो सकता है. मुश्किलें आने पर भी मानसिक रूप से अपने को कमजोर नहीं करना है, स्ट्रॉंग रहने पर ही आप स्वस्थ रह पाएंगे. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं और अपनी क्षमता के अनुसार सेवा करने को तत्पर रहें.

कर्क 

कर्क राशि के लोगों को उनका कार्य के प्रति उत्साह अच्छे परिणाम देगा, लेकिन अधीनस्थों से सौम्य व्यवहार करें. कपड़ों के थोक विक्रेताओं की स्थिति आज ठीक रहेगी, कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होगी. युवाओं को कार्य न बनने की स्थिति में अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि धैर्य के साथ अपनी कमियों पर विचार करना चाहिए.

कुल में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है. चेस्ट में कंजेशन, सीने में दर्द आदि की समस्या को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है, दिक्कत अधिक होने पर दिखा लें. अनजान लोगों से विवाद आपको मुश्किलों में डाल सकता है, इसलिए अपने काम से काम रखें और विवादों में न पड़ें.

सिंह 

इस राशि के जो लोग शोधपरक कार्यों में लगे हुए हैं उन्हें कड़ी चुनौतियां मिलेंगी किंतु उसके बाद सफलता अवश्य हाथ लगेगी. व्यापार में यदि जीवन साथी ही पार्टनर हैं तो समझ लीजिए कि उनके माध्यम से ही आपको बिजनेस में लाभ हो सकता है. जो युवा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं, उनको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है, अब मेहनत से पढ़ना होगा.

जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता करें और कुछ समय उन्हें दें. पेट के रोगों से परेशान रहेंगे, स्टोन मरीजों को खास तौर से सजग रहना होगा, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है. सामाजिक गतिविधियों में आप यदि किसी काम की अगुवाई करेंगे तो अन्य लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा.

कन्या 

कन्या राशि के लोगों के लिए यह समय प्रमोशन प्राप्त करने का है और यह तभी मिलेगा जब बॉस खुश रहें इसलिए उनके प्रसन्न रखें. कारोबारियों के पैतृक व्यापार में पिता का सहयोग अपेक्षित है, उनके मार्गदर्शन से काम करने पर सफल रहेंगे. युवाओं को अपने मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनके बीच में डींगें मारने या हवा हवाई बातें नहीं करनी हैं.

अपनों के साथ मिलकर मौज मस्ती कर सकते हैं दिन को अच्छा बनाने के लिए घूमने फिरने की प्लानिंग करें. यदि आप बीमार चल रहे हैं तो डॉक्टर के बताए नियम का कठोरता के साथ पालन करना होगा, लापरवाही नुकसानदेह रहेगी. सामाजिक संबंध यदि खराब हो रहे हों तो उन्हें पुनः जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए.

तुला 

इस राशि के लोगों को ऑफिस में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, अपनी वाणी से किसी को दुखी नहीं करना है. जो व्यापारी कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं, आज उन्हें अच्छे क्लाइंट मिलेंगे जिससे बिजनेस को नई ऊंचाई मिलेगी. युवाओं को मामला सब ठीक है किंतु उनका किसी विषय को लेकर अनावश्यक रूप से सोचना ही उन्हें परेशानी में डाल सकता है.

संतान यदि युवा है तो उनके दिल की बातों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है, मित्रवत बात करना ही ठीक होगा. हाइपर एसिडिटी की समस्या हो सकती है, पानी की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही भोजन में फाइबर वाली चीजों का अधिक सेवन करें. नए दोस्त और पार्टनर बनेंगे जो भविष्य में उन्नति की ओर ले जा सकते हैं इसलिए सोच समझकर दोस्तों चुनाव करें.

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के लोग यदि नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो इस काम के लिए अभी रुकना चाहिए अच्छे समय का इंतजार करें. कारोबारियों को आज भी महिला ग्राहकों के साथ सौम्यता से पेश आना है, महिला ग्राहक नाराज होकर नहीं लौटनी चाहिए. लॉ ग्रेजुएट बनने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए दिन शुभ है, मन लगाकर पढ़ाई करें यदि कोई परीक्षा है तो सफलता मिलेगी.

घर का माहौल शांत रहेगा और सभी सदस्य अपने अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे, फिर भी कुछ देर के लिए सबको मिल कर बात करनी चाहिए. नकारात्मक ग्रह आपके शरीर में रोग को एक्टिव कर रहे हैं, ऐसे में आपकी तरफ से की गई लापरवाही नुकसान देह हो सकती है. अतिथियों का आगमन हो सकता है, बढ़िया है स्वागत सत्कार की तैयारियां शुरु कर दीजिए.

धनु 

इस राशि के नौकरी के करियर से जुड़े लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा, अच्छी तरह से आज का दिन बिताएं और अधीनस्थों के साथ सरल और मित्रवत व्यवहार करें. कारोबारी अपने यहां के कर्मचारियों से प्यार से बात करें, बात बात पर उन्हें झिड़कें नहीं. युवाओं का कार्य नहीं बन रहा हो तो जल्दबाजी न करें धैर्य रखें, और प्रभु पर भरोसा रखें, वह अच्छा ही करेगा.

आपसे जो भी छोटा भाई बहन है उनकी उन्नति का समय आ गया है, उनकी उन्नति होगी. हृदय रोगी अपनी दिनचर्या को बिगड़ने न दें, उसे नियमित करें और खानपान डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें. आज आपकी पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है, मित्रों के साथ बचपन की यादों में खो जाएंगे.

मकर 

मकर राशि वालों की बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है, इस मीटिंग के बाद आपकी कुछ जिम्मेदारी बढ़ सकती है. कारोबारियों के परिवार में यदि सबसे छोटी संतान व्यापार में इंटरेस्ट ले रहा है तो उसे अवश्य जोड़ें फिर वह बेटा हो या चाहे बेटी. युवाओं का कार्य बने या न बने, उन्हें अपनी प्रसन्नता को कम नहीं होने देना चाहिए, सफलता और असफलता तो चलती ही रहती है.

परिवार में एक दूसरे के साथ कानाफूसी से बचकर रहना चाहिए, पारिवारिक सदस्यों के बीच कोई दुराव छिपाव नहीं होना चाहिए. दांतों का ख्याल रखें और ठीक से देखभाल करें, डेंटिस्ट को दिखाएं और उनकी सलाह से क्लीनिंग करा सकते हैं. आपसी विवादों में नहीं फंसना चाहिए, बल्कि इन सब मामलों से जितना दूर रहेंगे आपके लिए उतना अच्छा होगा.

कुंभ 

इस राशि के लोगों की परफॉर्मेंस उनकी प्रगति का द्वार खोल सकती है, इसलिए अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान दें और उसे बेहतर करते रहें. कारोबारियों का पुराना निवेश व्यापार में इस समय काम आ सकता है, पुराना किया गया निवेश आपकी वर्तमान जरूरत को पूरा करेगा. युवा गैर कानूनी कामों से दूर रहें अन्यथा उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

परिवार की इच्छा के विरूद्ध कोई महत्वपूर्ण कदम न उठाएं, कोई विषय हो तो पहले परिवार वालों के साथ राय मशविरा कर लें. अत्यधिक नींद का आना किसी रोग का संकेत भी हो सकता है, इसलिए डॉक्टर के पास जाकर इस बात की जानकारी दें. भगवत् भजन और भक्ति से आप अन्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे.

मीन 

मीन राशि के लोग ऑफिस में कोई भी काम जल्दबाजी में न करें, और पुराना डाटा कार्य में हेल्प करेगा इसलिए उसे सुरक्षित रखें. लोन लेने के इच्छुक व्यापारियों अप्लाई करने के साथ ही दस्तावेज भी पूरे करने लेने चाहिए, लोन पास होने की प्रबल संभावना है. वरिष्ठों के सानिध्य में रहने से कई मुश्किलों का सामना युवा वर्ग के लोग आसानी से कर पाएंगे.

घर में धार्मिक कार्यक्रम पूर्ण होंगे जिसमें सभी सदस्यों के शामिल होने से वातावरण और भी अच्छा हो जाएगा. गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए, डॉक्टर से बीच बीच में चेकअप कराते रहें. किसी के बहकावे में न आएं, किसी बड़े षड्यंत्र में फंस सकते हैं, इसलिए आज आपका बहुत ही संभल कर रहना होगा.

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook