Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 19 Apr 2024, नई दिल्ली:
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। व्यवसाय में आपको किसी बड़ी धनराशि को उधार देने से बचना होगा। आपका मन किसी काम की योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आप अपने घर में सुख सुविधाओं में इजाफा करेंगे।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच को बनाए रखें जो कार्यक्षेत्र में आपके खूब काम आएगी। आपको किसी चोट चपेट आदि के लगने की संभावना है, इसलिए यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो आप उसे स्थगित कर दें। आपके मन में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आप उसे दूर करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याएं फिर से खड़ी होंगी, जिन्हें आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपका मूड किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा, जिस कारण आपकी जीवनसाथी से भी कहासुनी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है, जिसमें आप अपनी बात अपने अधिकारियों के सामने अवश्य रखें। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर सावधान रहें ,नहीं तो उन्हें किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी नए मकान, वाहन और दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है। किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी मुलाकात होगी। आप किसी नई सौदे को लेकर समझौता कर सकते हैं। आप यदि कोई डिसीजन ले, तो उसमें बच्चों के मन की बात अवश्य जानें। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के के प्रयासों में तेजी लाएंगे। आपका कोई मित्र आपसे कोई निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आप धन लगाने से बचें। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। वाहनों के प्रयोग से आप सावधानी बरतें।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा, तभी आप लोगों से अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की कही बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप अपने आर्थिक मामलों में आज किसी पर भरोसा ना करें। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। माताजी को आप नाननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में कुछ उलझनें लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं और परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग अभी पुरानी में ही टिके रहे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपनी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करना होगा।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी आर्थिक मदद को लेकर अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें अपने कामों को बढ़ावा देना होगा। नौकरी में आपके अधिकारी आपसे किसी बात को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है और आप अपने घर को बनवाने की शुरुआत कर सकते हैं। माता-पिता की सेवा में आप व्यस्त रहेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आर्थिक समस्याओं से आपको निजात मिलेगी और आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखें। यदि आपने किसी काम को लेकर कोई योजना बनाई है, तो उसे किसी दूसरे से शेयर ना करें। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। यदि आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर यदि मतभेद चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। संतान की तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और यदि आप किसी ससुराल पक्ष के व्यक्ति को धन उधार देंगे, तो उससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को धन बहुत ही सोच विचारकर लगाना होगा। मित्रों का आपको भरपूर मात्रा में सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अधिक लंबे समय से रुके हुए कामों का पूरा करने के लिए रहेगा। परिवार में बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा। यदि आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों के सुरक्षा अवश्य करें आपके आसपास कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आपकी तरक्की देखकर आपके मित्र ही आपके शत्रु बन सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाकर बिजनेस में कुछ नई तकनीक को अपना सकते हैं।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप अपने किसी मन की इच्छा की पूर्ति को लेकर किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपका यदि धन को डूबा हुआ था, तो वह भी आपके हाथ लग सकता है, लेकिन आप अपने खर्चों पर रोक लगाएं, नहीं तो इसके डूबने से आपके धन में काफी कमी आ सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपके मन में यदि कुछ उलझनें चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
- IB College Panipat के चार विद्यार्थी छाए केयूके की मेरिट सूची में
- Agriculture Department Karnal: अगर कोई किसान भाई समय से पहले करता है धान की रोपाई तो कृषि विभाग द्वारा लगाया जाएगा जुर्माना
Connect With Us : Twitter Facebook