Aaj Ka Rashifal 17 October 2023 : विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वालो को मिलेगा शुभ समाचार, बाकि जाने अपनी राशि का हाल

0
262
Aaj Ka Rashifal 17 October 2023
Aaj Ka Rashifal 17 October 2023

Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 17 October 2023,नई दिल्ली :

मेष

मेष राशि के विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों को इससे संबंधित शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना है. व्यापारी वर्ग को अच्छे अवसर मिलने पर ज्यादा सोच-विचार नहीं करना चाहिए, वरना मौके हाथ से निकल भी सकते हैं. युवा वर्ग अपनी गलतियों पर क्षमा मांगने में देर न करें, फिर वह बात चाहे घर की हो या बाहर की. संतान को लेकर अभी तक जो भी चिंताएं थी, आपको उनमें कुछ कमी देखने को मिल सकती है. सेहत की बात करें तो जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना ही आपके स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम रहेगा. इसका कठोरता से पालन करें.

वृष

वृष राशि के लोगों को अपनी प्राथमिकताओं में कुछ परिवर्तन लाने होंगे, समय व स्थिति को देखते हुए कुछ परिवर्तन लाना अनिवार्य भी है. बड़े क्लाइंट के साथ संपर्क मजबूत बने रहे इस बात का ध्यान रखते हुए ही व्यापारी वर्ग ग्राहकों के साथ व्यवहार करें. युवाओं को अपनी योग्यता अनुसार ही करियर का चुनाव करना चाहिए, जिसमें वह अपना शत प्रतिशत योगदान दे सके. यदि पुत्री संतान है तो उसके साथ बैठकर संवाद करें ऐसा करने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी. सेहत उत्तम रखने के लिए मानसिक सुकून बेहद जरूरी है. जरूरतमंद लोगों की मदद, धार्मिक कार्यक्रम में भागीदारी और छोटों को स्नेह देने वाले कार्य करें.

मिथुन

इस राशि के लोग व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं को प्रोफेशनल लाइफ पर हावी मत होने दें, अन्यथा यह आपकी उन्नति में बाधक बन सकता है. किसी भी डील को साइन करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार जरूर कर लें क्योंकि एक गलत डील भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं. युवा वर्ग अपने पार्टनर को लेकर गंभीर नजर आएंगे, उनके साथ विवाह की बात परिवार के समक्ष रखने का विचार भी बना सकते हैं. आपकी प्रसन्नता का कारण कहीं न कहीं संतान की सफलता है, संतान की मेहनत पर उसे पसंदीदा उपहार देकर उसे खुश करें. सेहत में डिनर में आज ओवर ईटिंग करने से बचें, आशंका है कि आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है.

कर्क

कर्क राशि के लोगों की करियर क्षेत्र की बात करें तो आज का दिन सामान्य रहेगा. वर्तमान समय में व्यापारी वर्गों को अर्थ की अपेक्षा यश की आवश्यकता होगी, इस बात को ध्यान में रखें. युवा वर्ग की बात करें तो आज उन्हें पुराने और गरीबी मित्र से मुलाकात का अवसर मिलेगा. जल्दबाजी और भावुकता में आकर परिवार के लिए गलत निर्णय लेने से बचें, निर्णय लेने से पहले एक बार सभी की मंजूरी जरूर ले लें. यदि स्वास्थ्य सही रखना चाहते हैं तो नियमों का कठोरता से पालन करें तभी आप चुस्त दुरुस्त रहेंगे.

सिंह

सिंह राशि के लोगों को अपने आसपास का माहौल सकारात्मक रखना होगा, सकारात्मक माहौल उन्हें कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा देगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन ग्राहकों का आना-जाना बराबर लगा रहेगा जो आपकी आर्थिक ग्राफ को ऊपर ले जाने में मदद भी करेगा. युवाओं को अन्य कार्यों के साथ-साथ देवी के श्रृंगार की जिम्मेदारी आपको उठाना चाहिए. यदि अभी तक आपने कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है, तो अभी भी देर नहीं हुई है अपने साथ अपने घर के सदस्यों का भी हेल्थ इंश्योरेंस करा लें. यदि किसी बात को लेकर चिंतित थे, तो आज वह बीमारी के रूप में उभर कर सामने आ सकता है, आशंका है कि हृदय में दर्द हो सकता है.

कन्या

कन्या राशि के लोगों को ऑफिशियल मीटिंग का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा, मीटिंग में शामिल होने से पहले अपनी योजनाओं को पुख्ता जरूर कर लें. यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो पार्टनर की राय को भी महत्व दें. आपसी तालमेल बैठा कर ही कोई निर्णय लें. सभी के समक्ष पुरानी गलतियों का जिक्र होने से युवा वर्ग कुछ चिड़चिड़े नजर आ सकते हैं. छोटी-छोटी बातों पर तीखी प्रतिक्रिया देने के बजाय, उन प्रशांत रहे अन्यथा आपका घर के बड़ों के साथ टकराव हो सकता है. आज के दिन की ग्रहों की स्थिति को देखते हैं स्वास्थ्य आपका सामान्य रहेगा.

तुला

इस राशि के जिन लोगों ने अभी हाल में ही नौकरी ज्वाइन की है, वह मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने में सफल होंगे. व्यावसायिक गतिविधियां कुछ बेहतर होंगी. स्टाफ और कर्मचारियों का भी सहयोग बना रहेगा. युवा वर्ग प्रतिभा का बेहतरीन प्रयोग करके करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे. पुरानी यादें कष्ट दे सकती हैं, इसलिए उनका जड़ से समाधान खोजने के बाद भविष्य की ओर कदम बढ़ाए. सेहत संबंधित मामलों में कल की तरह आज भी मांसपेशियों में दर्द बना रह सकता है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग बॉस के सामने ज्ञान का दम भरने से बचें, यह मत भूलिए कि वह आपके भी गुरु है. कारोबार में अनुभवी व्यक्ति का सहयोग आपके कार्य में पूरी तरह सहायता और मदद करेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो आज का दिन उनके लिए सामान्य रहने वाला है. आज के दिन आपके ऊपर परिवार की ओर से अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार आ सकता है, जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए. जिन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वह व्रत भी हैं तो उन्हें फलाहार का सेवन कर लेना चाहिए, इससे स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.

धनु

इस राशि के जो लोग उच्च पद पर कार्यरत हैं, वह आज कार्यस्थल पर व्यवस्था का परीक्षण करते हुए नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग की बात करें तो बड़े परिवर्तनों के बावजूद कारोबार में प्रतिष्ठा व पकड़ मजबूत बनाए रखने में सफल रहेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवाओं के जीवन में आज से नए चक्र का आरंभ होगा. आज एक नई शुरुआत होगी. यदि किसी समारोह में शामिल होने का अवसर मिलता है तो ऊर्जा और उत्साह के साथ उस समारोह का हिस्सा बनें. सेहत की बात करें तो भागदौड़ के चलते आराम न कर पाने की स्थिति बन सकती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगी.

मकर

मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों के मार्गदर्शन से निर्णय को सकारात्मक दिशा मिलेगी. व्यापारी वर्ग व्यावसायिक मामलों का कुशल प्रबंधन करेंगे किंतु अहंकार करने से बचना होगा. युवा वर्ग साहस और आत्मबल के दम पर जटिलताओं को दूर करते हुए लक्ष्य को हासिल करेंगे. पारिवारिक दृष्टि से आज आप गलतफहमियों को दूर करते हुए संबंधों को स्नेह से सींचने का कार्य करेंगे. दिनचर्या बिगड़ने से शारीरिक कमजोरी, चक्कर आना आदि समस्याओं से जूझना पड़ सकता है, इसलिए जरूरी है कि पौष्टिक आहार का सेवन करें.

कुंभ

इस राशि के लोग सभी श्रेणी के कर्मचारियों का सम्मान करें, समानता के नियम को ध्यान में रखते हुए सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करें. व्यापारिक काम से यात्रा के लिए जाना पड़ सकता है, कारोबार से संबंधित जरूरी दस्तावेज रखना न भूलें. युवाओं को अब अपने अतीत को भूलकर नए रिश्ते में आगे बढ़ाने की शुरुआत करनी चाहिए. यदि आप पर दुविधा की स्थिति में है तो सिर्फ अपने अंतर्मन की सुने, यकीनन आप सही निर्णय लेने में सफल होंगे. सेहत में बीते दिन की अपेक्षा आज स्वास्थ्य में सुधार होगा, अभी भी आपको डॉक्टर के बताए गए नियमों को जारी रखना होगा.

मीन

मीन राशि के लोग असुविधा से बचने के लिए एक समय पर एक ही कार्य करें, जिससे कार्य सटीकता और निपुणता के साथ हो सके. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापार में एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसे आप पार करने में सफल भी होंगे. पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए युवा वर्ग उसे  दोहराने से बचें. यदि इस इस बार भी वही गलतियां दोहराने पर घर वालों की ओर से माफी न मिलने की उम्मीद होगी. घर के कीमती सामानों की सुरक्षा के जिम्मेदारी आपको ले लेनी चाहिए. किसी कीमती वस्तु के गुम होने की आशंका है. सेहत में आज स्वास्थ्य पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है. जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है, वह समय-समय पर अपना बीपी चेक करते रहें.

Connect With Us: Twitter Facebook