Aaj Samaj, (आज समाज) ,Aaj ka Rashifal 17 May 2023,नई दिल्ली:
मेष राशि 17 May 2023
इस राशि के लोगों को ऑफिस में क्रोध पर काबू करना है. छोटे बड़े के भेद को दूर रखते हुए अधीनस्थों की बात को महत्व दें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार के विस्तार और विज्ञापन संबंधित मदों पर धन खर्च होने के आसार है।
युवा वर्ग आज के दिन एक्टिव रहेंगे, जिससे वह कठिन कार्यों को भी सरलता से पूर्ण करते नजर आएंगे. अभिभावकों को संतान को समय देना होगा, उनके साथ बैठकर बातें करें और उनका मार्गदर्शन भी. ऐसा करना दोनों के लिए ही सर्वोत्तम रहेगा। किसी भी तरह के कार्य करते समय अलर्ट रहें, क्योंकि काम के दौरान चोट लगने की आशंका है।
वृष राशि 17 May 2023
वृष राशि के नौकरीपेशा लोग यदि घर से ही कार्य कर रहे हैं, तो कार्यों को बहुत ही धैर्य के साथ पूर्ण करने पर फोकस करना होगा। व्यापारी वर्ग कोई भी काम करते समय अलर्ट रहें, क्योंकि आज सतर्कता में चूक होने से बड़ा नुकसान से सामना होने की आशंका है. युवाओं को अपने संपर्कों के दायरे को बढ़ाने का प्रयास करना होगा, इसलिए वह आज आप सोशल मीडिया और फोन पर एक्टिव नजर आ सकते हैं।
यदि जीवनसाथी अपने स्वास्थ्य संबंधित भी कोई समस्या बताएं तो, उसको लेकर चिड़चिड़ाना नहीं है, बल्कि उनके संग मिलकर समस्या का समाधान ढूंढना है। जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है, उनको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि लापरवाही के चलते बीमारी होने की आशंका है।
मिथुन राशि 17 May 2023
इस राशि के जो लोग इंजीनियर हैं, उन्हें बड़ी कंपनी या बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. ऑफर को एक्सेप्ट करने से पहले सभी नियम व शर्तों को अच्छे से जान लें. जो लोग आयुर्वेदिक औषधि का कारोबार करते हैं, उनके लिए दिन मुनाफे से भरा रहने वाला है।
युवाओं को मानसिक रूप से बहुत कूल रहना चाहिए, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति बहुत एक्टिव है ऐसे में आपको भी बहुत एक्टिव होकर सारे काम करने होंगे। घर में नकारात्मकता को मिटाने के लिए परिवार संग मिलकर घर में संध्या के समय हवन आदि करें। छोटी छोटी बातों को लेकर क्रोध करने से बचना होगा, अनावश्यक रूप से क्रोध आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।
कर्क राशि 17 May 2023
कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के काम और व्यवहार से उच्च अधिकारी और सहकर्मी प्रसन्न रहेंगे, साथ ही आपकी प्रशंसा भी करते नजर आएंगे। व्यापारी वर्ग बड़ी कार्य योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं, योजनाओं पर नियमबद्ध तरीके से ही कार्य करने पर आपको लाभ होगा। युवाओं को आज के दिन दोस्तों के साथ या एकेडमी के यात्रा करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, यात्रा पर जाने से पहले घरवालों की आज्ञा लेना न भूलें।
यदि घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की खरीदारी करने का विचार बना रहे हैं तो, आज का दिन उत्तम है. हेल्थ में पौष्टिक आहार को वरीयता दें, न की स्पाइसी और चिकनाई युक्त भोजन को. हो सके तो हल्का सुपाच्य भोजन करें।
सिंह राशि 17 May 2023
इस राशि के लोगों के ऑफिशियल जो भी काम लटके हुए थे, वह सब काम आज आसानी से पूरे होते नजर आएंगे। व्यापारी वर्ग को अपने जनसंपर्कों को एक्टिव रखने का प्रयास करना होगा, इसके लिए आपको सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा. युवा वर्ग कैसे भी करके अपने उत्साह में कमी न आने दें, बल्कि अपने आस पास के लोगों को भी प्रसन्न रखें।
आज के दिन सर्वप्रथम परिवार व स्वयं की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने चाहिए, क्योंकि घर में चोरी या कोई अनहोनी होने की आशंका है. सेहत की बात करें तो आज शारीरिक और मानसिक दोनों स्थिति सामान्य रहेगी, बेफिक्र होकर दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।
कन्या राशि 17 May 2023
कन्या राशि के लोग ऑफिस में किसी की आर्थिक मदद करने से पहले अच्छे से विचार कर लें क्योंकि उधारी वापसी मिलना मुश्किल हो सकता है. व्यापारी वर्ग को कारोबार से संबंधित बड़े सौदा सोच समझकर करने होंगे, नहीं तो एक गलत डील भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं।
युवा वर्ग की आज सतगुणी लोगों से मुलाकात होगी, उनके सानिध्य में रहकर कुछ सीखने को भी मिलेगा. ससुराल पक्ष से तालमेल बनाकर चलें, ध्यान रखें जीवनसाथी से मतभेद की संभावना है. जो लोग पहले से बीमार है उन्हें दवा या दिनचर्या में लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा बीमारी बढ़ सकती है।
तुला राशि 17 May 2023
इस राशि के कर्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिल सकता है, सिर्फ सैलरी को ध्यान में रखकर नौकरी छोड़ने जैसा फैसला न ले। जिन व्यापारियों का सरकारी काम अटका हुआ था, वह काम फिर से बनेंगे और व्यापार को सफलता मिलेगी।
युवा वर्ग को आज विशेष सलाह दी जाती हैं, किसी को कटु शब्द बोलने से बेहतर है कि मौन रहें अन्यथा बेमतलब का विवाद हो सकता है। परिवार में सभी के साथ मेलजोल बनाकर चले, उनके साथ मतभेद की स्थिति नुकसानदेह साबित हो सकती है। सेहत को सही रखने के लिए थोड़े गंभीरता दिखानी होगी, दिनचर्या को लेकर बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें।
वृश्चिक राशि 17 May 2023
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ है, आज ऑफिस की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. ऐसे व्यापारी जो निवेश करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम है. आज के दिन किए गए निवेश लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। जो युवा बीते वक्त से कुछ बातों को लेकर परेशान चल रहे है थे, परेशानियों का समाधान मिलने से वह आज कुछ चैन की सांस ले पाएंगे।
यदि किसी बात को लेकर मन परेशान है तो, जीवनसाथी से डिस्कस करें, उनका महत्वपूर्ण सुझाव लाभप्रद होगा. जो लोग रेगुलर प्रॉपर डाइट नहीं फॉलो कर पा रहे हैं, उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, जिस कारण वह कमजोरी महसूस कर सकते हैं।
धनु राशि 17 May 2023
इस राशि के मार्केटिंग सेल्स या विज्ञापन से जुड़े लोगों की उन्नति की संभावनाएं हैं, उनकी मेहनत का आज उन्हें फल मिल सकता है. व्यवसाय में जोखिम उठाना नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए कोई भी नया कदम बढ़ाने से पहले अच्छे से विचार जरूर कर लें. अभिनय के क्षेत्र से जुड़े युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पूरी संभावना है कि आपका सिलेक्शन हो जाए।
यदि किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं तो, घर के बड़ों की सलाह लेना न भूलें, उनकी सलाह को महत्व देने से लाभ में रहेंगे. काम करने के साथ साथ आराम को भी महत्व दें, अन्यथा काम का असर थकावट और बीमारी के रूप में उभर सकता है।
मकर राशि 17 May 2023
मकर राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में प्रबन्धन क्षमता को लेकर काफी अनुशासित रहना चाहिए, क्योंकि इसका सीधा असर प्रमोशन पर पड़ेगा. व्यापारी वर्ग काम न बनने की स्थिति में परेशान न हो, व्यापार में इस तरह के उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं।
युवा वर्ग अपने हित के लिए किसी भी तरह के गैर कानूनी काम करने से बचें. किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले घर में सभी बड़ों का और खासतौर पर पिताजी का आशीर्वाद जरूर लें. अपने और उनके बीच प्रेम संबंध हमेशा अच्छे रखने की कोशिश करें। धूप से आते ही कुछ भी ठंडा खाने और पीने से बचना होगा, अन्यथा सर्दी खांसी से परेशान हो सकते हैं।
कुंभ राशि 17 May 2023
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के कामकाज के क्षेत्र में थोड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसको लेकर उन्हें मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए। व्यापारी वर्ग कारोबार में मंदी की चिंता को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन मुश्किल समय में मानसिक मजबूती बनाए रखनी होगी।
युवा वर्ग को खुद को विवादों से दूर रखना होगा, इसके साथ ही दूसरों के विवादों में भी हस्तक्षेप करने से बचें क्योंकि समय प्रतिकूल चल रहा है, आप हवन भी करने जाएंगे तो हाथ जला बैठेंगे. जिन अभिभावकों की संतान बीमार चल रही है, उन्हें संतान का खास ध्यान रखना होगा, लापरवाही होने पर तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है। सेहत को लेकर सतर्कता बरतनी होगी, लापरवाही के चलते पुरानी बीमारियां फिर उभरने के आसार हैं।
मीन राशि 17 May 2023
मीन राशि के लोगों को ऑफिस की मीटिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिसमे लोग आपके विचारों से प्रभावित होंगे। जो लोग होटल, रेस्टोरेंट आदि के मालिक है, उनके लिए आज का दिन शुभ है, ग्राहकों की आवाजाही लाभ के प्रतिशत को बढ़ाने में मदद करेगी।
युवाओं को इस समय करियर के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, भविष्य की प्लानिंग के लिए समय उपयुक्त है. जीवनसाथी के सेहत का ख्याल रखना होगा, यदि उनका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो, थायराइड चेक कराएं। सेहत की दृष्टि से आज शरीर दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं, तो वही दूसरी और महामारी की ओर भी सचेत रहना होगा।
यह भी पढ़ें : Fraud Case सिंगापुर में दाखिला कराने के नाम पर हड़पे 2.45 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2023 : इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook