Aaj Ka Rashifal 15 August 2023 : कन्या राशि के लोगों के बनेंगे ऑफिशियल कार्य, बाकी के जानें अपना राशिफल

0
196
Aaj Ka Rashifal 15 August 2023
Aaj Ka Rashifal 15 August 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 15 August 2023,नई दिल्ली:

मेष

खाने-पीने का कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा है. ग्राहकों आमद अधिक होगी, जिससे आमदनी भी खूब होगी. युवा यारी-दोस्ती में दिखावा न करें. नए रिश्ते बने हैं तो उनको लेकर जल्दबाजी न करें. धीरे-धीरे रिश्तों को घनिष्ठ होने दें.

अपनी मौसी को उनके मनपसंद उपहार लाकर दें और उनके साथ कुछ समय भी व्यतीत करें और बचपन की बातें करें. पैरों में यदि अक्सर दर्द रहता है तो कैल्शियम की जांच कराएं. कहीं ऐसा न हो कि कैल्शियम की कमी से ऐसी दिक्कत हो. मन में शांति न हो तो मौन रहकर मन ही मन में विचार न करें, बल्कि दिल की बात अपनों के बीच शेयर करें.

वृष

इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को अवसर मिलेगा. हो सकता है किसी बड़े मीडिया संस्थान में उनकी बात बन जाए. छोटे-मोटे बदलाव से व्यापार में मुनाफा कमा सकते हैं. इस तरह के बदलाव में कोई अतिरिक्त निवेश भी नहीं करना होगा. युवा अपने क्रोध पर काबू रखें, अन्यथा क्रोध में आकर वह अपना ही नुकसान कर बैठेंगे और बाद में पछताएंगे.

एकल परिवार में रहने वालों को परेशानियां हो सकती हैं. आस-पड़ोस में भी पारिवारिक संबंध बनाएं तो अच्छा रहेगा. पैरों में दर्द और सूजन हो सकती है. डॉक्टर को दिखाकर सूजन आने के कारण का पता लगाना चाहिए, ताकि इलाज हो सके. पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना बनाएं. काम की पेंडेंसी रखना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होता है.

 

 

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को बॉस के साथ गलतफहमियां नहीं पालनी चाहिए. ऐसा करने से नौकरी में खतरा हो सकता है. कारोबारी अपने यहां बड़ा स्टाक सोच-समझ कर डंप करें. कहीं ऐसा न हो कि उसकी डिमांड अब कम हो जाए और माल रुका रहे. युवा अपने संस्कारों और सभ्यता पर आंच न आने दें. संस्कारों से ही उनकी पहचान बनेगी और वह आगे बढ़ सकेंगे.

परिवार में किसी नवजात शिशु के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए उसकी केयर बहुत ध्यान से करना चाहिए. आपको डिहाइड्रेशन की शिकायत होने की आशंका है, इसलिए खानपान में संयम बरतें और सेहत के लिए सचेत रहें. आपके घर में आज मेहमानों का आगमन होगा. उनके आतिथ्य सत्कार की तैयारी करें.

कर्क

इस राशि के लोगों का खर्च कुछ अधिक ही होगा, इसलिए शुरू से ही हाथ खींचकर चले तो बाद में दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. खुदरा व्यापारियों के लिए अच्छे मुनाफे की संभावना दिखाई पड़ रही है. उन्हें आज मेहनत कर ग्राहकों को संतुष्ट करना चाहिए. युवा वर्ग किसी सार्वजनिक आयोजन में भाग लें. गणपति उत्सव शुरू हो चुके हैं. घर के पास के उत्सव में शामिल हों.

मन पसंदीदा व्यंजन बनाकर परिवार के साथ समय का लाभ लें और सबके साथ हंसी मजाक के साथ विनोदपूर्ण बात करें. कमर का दर्द परेशान कर सकता है, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. घर पर ही मीठा बनाकर भगवान जी को भोग लगाएं और उसका अपने आसपास के लोगों के बीच वितरण करें.

सिंह

सिंह राशि के लोगों को नौकरी संबंधित मामलों में सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए, ताकि बाद में पछताना न पड़े. कारोबारियों की आर्थिक स्थितियों में सुधार आएगा. काम अपेक्षाकृत कुछ अच्छा चलेगा और आप संतुष्ट रहेंगे. प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है. युवा जी तोड़ मेहनत जारी रखें और शांत मन से प्रतियोगी परीक्षा दें.

कुछ कामों अड़चन आ रही है और किन्हीं कारणों से नहीं बन पा रहे हैं तो अपने वरिष्ठों की सलाह अवश्य लें. छोटी सी बीमारी को अनदेखा न करें. कभी-कभी सेहत के मामले में इस तरह की उपेक्षा करना भारी पड़ जाता है. सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी आपका मान-सम्मान बढ़ाएगी इसलिए सामाजिक गतिविधियों में अपनी सक्रियता बढ़ाएं.

कन्या

इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य बन जाएंगे. इस खुशी को मनाने के लिए तैयार रहें. कपड़ों के व्यापारी गुरुवार को अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. अन्य ट्रेड से जुड़े हुए व्यापारी भी लाभ कमाने की ओर बढ़ेंगे. युवा दूसरों के विवादों में बोलने से बचें, अन्यथा पूरा मामला आपके ऊपर ही आ सकता है फिर आप सोचेंगे कि बीच में बोले ही क्यों.

संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, यदि उसके व्यवहार में कुछ असामान्य दिख रहा है तो पता लगाएं और काउंसलिंग करें. डेंगू, बुखार के प्रति समस्या होने पर लापरवाही न करें. इन दिनों तेजी से डेंगू अपने पांव पसार रहा है.

तुला

तुला राशि के लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिलने की पूर्ण संभावना दिखाई दे रही है, आप अपने प्रयास जारी रखें. बर्तन के व्यापारियों को आज अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा, उन्हें ज्यादा चलने वाले स्टॉक का बंदोबस्त कर लेना चाहिए. युवाओं को समय के महत्व को समझना चाहिए और इसे यूं ही फिजूल में नहीं बर्बाद करना चाहिए.

ससुराल पक्ष से निमंत्रण मिल सकता है. जीवन साथी को सहयोग करना अपेक्षित होगा. आपको अपनी तरफ से पूछना चाहिए. अनावश्यक चिंता न करें क्योंकि चिंता करने से आपकी सेहत में गिरावट आएगी जो आपके लिए उचित नहीं है. यातायात नियमों का पालन करें और नियमों को बिल्कुल भी न तोड़ें नहीं तो जुर्माना भरना पड़ेगा. अनावश्यक धन का खर्च बढ़ेगा.

वृश्चिक

इस राशि के लोगों को ऑफिशियल काम आज बढ़ने के कारण ऑफिस में देर तक बैठकर काम करना होगा. व्यापारी महत्वपूर्ण कागजात को संभाल कर रखें, इनके खोने का भी खतरा हो सकता है और इनकी अर्जेंट जरूरत भी पड़ सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी, उन्हें नौकरी मिलने की पूरी संभावना दिख रही है.

जीवन साथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, उन्हें साथ लेकर कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. संयमित और सुपाच्च भोजन करें, सेहत अपने आप ही अच्छी बनी रहेगी, सुबह उठकर कुछ सैर या वर्कआउट भी करें. जो लोग आपकी बुराई करें उनसे नाराज न हों बल्कि उनकी बात सुनकर अपने में सुधार लाने का प्रयास करें.

धनु

धनु राशि के जिन लोगों ने हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की हो तो उन्हें लापरवाही नहीं करना चाहिए, वरना मुश्किल होगी. कारोबारी खुद को अपडेट करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. खुद के साथ ही कारोबार को भी अपडेट करते चलना चाहिए. युवा वर्ग अपनी कमी को दूर करने की कोशिश करें. इससे स्वाभाविक रूप से उनमें श्रेष्ठता का भाग बढ़ता जाएगा. घर के मांगलिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

सबके साथ मिलकर मांगलिक कार्यक्रम में खुलकर भाग लीजिए. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा, किंतु इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप लापरवाही करें. मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा, अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं. मित्रों के साथ तो मस्त ही रहना चाहिए.

मकर

इस राशि के लोगों की आर्थिक दृष्टि से समय ठीक रहेगा. मन में सीखने की इच्छा को सदैव बनाए रखना होगा. खुदरा व्यापारी मांग के अनुरूप सामान की आपूर्ति न कर पाने से परेशान रहेंगे. उन्हें अधिक डिमांड वाले सामान का स्टॉक रखना चाहिए. युवा सर्वप्रथम अपने माता-पिता का सम्मान करें, फिर वह जो भी कार्य करेंगे, उसमें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी.

अपनों पर बेवजह का क्रोध नहीं करना चाहिए. इससे अपने होने के बाद भी उनके मन में क्षोभ उत्पन्न हो सकता है. फिसलकर चोट लगने की आशंका है, इसलिए सचेत रहें और बहुत अधिक चिकने फर्श पर संभाल कर चलें. जानवरों व पक्षियों की सेवा करें. निश्चित स्थान और निश्चित समय पर उनके लिए दाने-पानी का प्रबंधन करें.

कुंभ

कुंभ राशि के लोग बॉस की बातों को लेकर नाराज हो सकते हैं. महिला सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए. मेडिकल से जुड़े व्यापार में निवेश करने का सही समय है. इस समय किया गया निवेश आगे चलकर लाभ देगा. अनाज के कारोबार में नुकसान की आशंका है. युवाओं को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहते हुए पढ़ाई पर फोकस करना होगा, सफलता तभी मिलेगी.

अपनों के साथ बैठकर भोजन करने की परम्परा बनाएं. यदि दोनों समय नहीं संभव है तो किसी एक समय तो होना ही चाहिए. शुगर के पेशेंट को दवाओं का नियमित सेवन करना होगा, इसमें की गई चूक आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ होगी. सूर्य देव की आराधना करें और उन्हें जल चढ़ाएं, इससे समाज में आपका वर्चस्व और भी बढ़ेगा.

मीन

इस राशि के लोग अपने काम पर फोकस करें. इधर-उधर की बातों में उलझकर वह अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं. हार्डवेयर के व्यापारी मुनाफे के लिए सजग रहें और सोच-समझकर ही सौदे करें, ताकि किसी तरह का नुकसान न हो. खेल से जुड़े लोगों को नई राह मिलेगी. युवाओं की, जिस खेल में रुचि हो वहां पर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए. घर के बच्चों को मीठा-चॉकलेट या टॉफी लाकर दे.

बच्चों को प्रसन्न करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. नसों में खिंचाव और दर्द की आशंका है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. योग-प्राणायाम भी करें. आप उन्हीं कार्यों के लिए हामी भरें, जिन्हें आप कर सकते हैं, अन्यथा आप सार्वजनिक रूप से हंसी के पात्र बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh Abhiyan : देश भक्तिमय हुआ माहौल, भारत माता की जय के गूंजे नारे

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook