Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 14 August 2023 ,नई दिल्ली :
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर जिम्मेदारी के साथ काम करें. काम में लापरवाही से आपकी नौकरी के लिए खतरा हो सकता है. कारोबारियों को व्यापार में सृजनात्मक कार्य करने के लिए अच्छा समय है. इस समय उन्हें कुछ क्रिएटिव काम करना चाहिए. विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अपने सब्जेक्ट की तैयारी पर फोकस करें. ऐसा करने से ही वे हायर एजुकेशन की परीक्षा पास कर सकेंगे.
परिवार के सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहें. परिवार एक यूनिट की तरह लगना चाहिए. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन आपके लिए सामान्य ही रहने वाला है, लेकिन लापरवाही करना ठीक न होगा. राम चरित मानस का पाठ करें, श्री राम चंद्र जी आपको परेशानियों का निवारण करने की शक्ति प्रदान करें.
वृष राशि (Taurus)
इस राशि के लोग कार्य की लिस्ट बनाकर प्लान कर लें. कार्य में टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करें. कारोबार में दूसरों के भरोसे बिल्कुल भी न रहें और सभी कामों में खुद ही निगाह रखें. कर्मचारियों से भी पूछताछ करते रहें. युवा ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए वेबसाइटों की तलाश करें. जहां भी आपके मतलब की जगह हो, वहां अप्लाई करें.
परिवार में प्रेम और मीठी वाणी का ही उपयोग करें ताकि फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहें. पित्त की मात्रा बढ़ेगी जो आगे चलकर एसिडिक अल्सर का रूप भी ले सकती है, इसलिए मिर्च मसाला और चिकनाई वाली चीजों से परहेज करें. सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए ताकि आपकी अलग पहचान कायम रहे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लोग यदि सरकारी नौकरी में है तो बहुत ध्यान से काम करें, जरा सी चूक आपके लिए मुश्किल बन सकती है. व्यापारियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा, इसके लिए पहले से ही मनःस्थिति तैयार रखनी चाहिए. युवाओं को जीवन के उतार चढ़ाव को समझना होगा और उसके अनुसार ही अपने में परिवर्तन लाना होगा.अपनों से संबंध अच्छे बनाएंय कभी मिलें जुलें और उनके सुख दुख की सुनें. यदि आवश्यकता हो तो उनका सहयोग करें. खानपान में लापरवाही की और बहुत फैट वाली चीजों को खाना न छोड़ा तो यह आपका वजन को बढ़ाने वाली होंगी. धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा, बढ़ चढ़ कर भाग लीजिए और आनंदित रहिए.
कर्क राशि (Cancer)
इस राशि के लोगों की करियर से रिलेटेड चल रही दिक्कतें अब ठीक होती दिखाई दे रही हैं. कारोबारी इस बात का ध्यान रखें कि जल्दबाजी में किसी महत्वपूर्ण कागज पर हस्ताक्षर न करें. बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. युवा अनावश्यक रूप से खर्च न करें और जहां पर जरूरी हो अवश्य खर्च करें. परिवार में विवाद होने पर मन को खिन्न न करें.
परिवार है तो विवाद होते ही रहेंगे, जहां चार बर्तन होते हैं तो खटकने की आवाज आएगी ही. दांतों में समस्या होने की आशंका है. इससे बचने के लिए दांतों में दोनों समय ब्रश करें और जरूरत पड़ने पर डेंटिस्ट को भी दिखाएं. यदि किसी जरूरतमंद का सहयोग करने का अवसर मिले तो अवश्य करें, इससे पीछे नहीं हटना चाहिए.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लोग ऑफिस में किसी भी तरह का विवाद हो तो उसको बढ़ने न दें, प्रेम से टीम के साथ काम करना होगा. व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. निर्णय लेने से पहले अच्छा हो कि सभी पहलुओं पर विचार कर लें. विद्यार्थी वर्ग समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें. समय अनमोल है, इसलिए उसके महत्व को समझते हुए पढ़ाई पर केंद्रित रहें.
मां के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखें, उनकी दवाओं का प्रबंध पहले से ही रखें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को दिखाएं. जिनके शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम या अधिक है, उन्हें अपने खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए. मांगलिक प्रसंग की रूपरेखा बनेगी. आपको इस कार्यक्रम में शामिल भी होना पड़ेगा.
कन्या राशि (Virgo)
इस राशि के लोगों को उच्चाधिकारियों के बताए काम को अच्छी तरह समझने के बाद ही करना चाहिए. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टदायी रहेगा, इसलिए धैर्य के साथ काम करते हुए चलें. युवा रिश्ते में परिवर्तन करने की ओर कदम उठा सकते हैं. जो भी करें सोच समझ कर करें.
भाइयों से विवाद हो तो प्रेम से उसका निस्तारण करें. विवाद को बढ़ाने की चेष्टा तो बिल्कुल भी न करें. इस राशि के वृद्धों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होगी. पहले से ही सजग रहना होगा. पालतू जानवरों को भोजन कराना चाहिए, गाय को चारा खिलाने का प्रबंध करें.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लोगों को ऑफिस के वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा जिससे उनका कार्य करना और आसान हो जाएगा. कारोबार में प्रतिद्वंदी आपको कड़ी चुनौती दे सकते हैं. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. युवा छोटी-छोटी बातों को तूल न दें बल्कि शांत रहें. प्रेमी युगल के संबंधों में खटास आ सकती है, इससे बचें.
पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बनाए रखें, इससे आप भी उत्साहित रहेंगे और पूरा घर भी प्रसन्नता अनुभव करेगा. कान में कोई दिक्कत हो सकती है किंतु कोई भी नुकीली चीज भूल कर भी न डालें, नहीं तो दूसरी समस्या झेलनी होगी. जरूरतमंद लोगों की मदद करें, वह आपकी मदद का इंतजार कर रहे हैं, ऐसा कर पुण्य का बैलेंस बढ़ाएं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस राशि के लोगों के आत्म सम्मान पर ऑफिस में कई लोग चोट पहुचा सकते हैं, ऐसे में अपने को रिजर्व रखें तो ठीक रहेगा. व्यापारी पैसे के लेनदेन मामलों में सोच-समझकर फैसले लें, आगे चल कर होने वाली मुश्किल का अंदाजा करते चलें. नए जमाने में आगे रहने की बात अच्छी है लेकिन अपने संस्कारों और परंपराओं को भी साथ ले कर चलें.
जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी, उनकी सेहत का ध्यान रखें और कुछ देर पास बैठ आश्वासन दें. गला खराब और जुकाम हो सकता है. मौसम के बदलाव में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है. अपने आसपास के लोगों के साथ मिलकर भजन कीर्तन करें, पास के मंदिर में भी एकत्र हो सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों को ऑफिस के कार्यों के लिए सहयोगियों की मदद मिलेगी जिससे वह अपना काम कर सकेंगे. कारोबार के विस्तार के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसे लेने से पहले चुकाने की क्षमता को भी परख लें. युवा एक ही काम करते हुए ऊब गए हैं तो मूड बदलाव के लिए बुक पढ़ें, जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी.
अपनों की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है, अपनों को समस्या में यूं ही तो नहीं छोड़ा जा सकता है. महिलाओं को हार्मोन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है, उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है. सामाजिक सकारात्मक सोच की वृद्धि करने का प्रयास करें, सामाजिक कार्यों में सक्रियता से भाग लें.
मकर राशि (Capricorn)
इस राशि के लोग ऑफिस के कार्य जल्दबाजी में न करें, ऑफिस के कार्य रूल्स और रेगुलेशन के साथ करें. कारोबार करने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना प्लान के नहीं करना है, पहले अच्छे से प्लान बना लें फिर शुरू करें. युवाओं का विनम्र स्वभाव दोस्तों परिवारी जनों से रिश्तों को मजबूत करेगा, लिहाजा विनम्रता बनाए रखें.
परिवार में बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, अन्य लोगों के साथ भी अच्छे संबंध रखिए. पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहने की जरूरत है. खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. समाज में सभी के संबंधों के साथ मधुरता रखें, पुरानी बातें दिल में न रखें. उन्हें भुलाकर आगे बढ़ने का प्रयास करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
इस राशि के लोगों को बॉस की हर बात को गंभीरता से लेना चाहिए. कारोबारी पुराने किए गए निवेशों पर पैनी निगाह रखें और उसके उतार चढ़ाव के अनुसार फैसले लें. युवाओं को अनावश्यक रूप से किसी को उल्टे जवाब देने की आवश्यकता नहीं, संस्कार के साथ मेधा वृद्धि करें. परिवार के साथ हंसी मजाक करें जिससे कठिन समय भी आसानी से कट जाए.
काम जरूरी है लेकिन काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और बीच में आराम करते रहें. जरूरतमंद की मदद करनी पड़ेगी, हो सकता है कोई जरूरत मंद आपके पास मदद की गुहार लेकर आए.
मीन राशि (Pisces)
इस राशि के लोगों को ऑफिस में कार्य को बढ़ाने के लिए टीम से मदद मिल सकती है, कार्य आसान हो जाएगा. खुदरा व्यापारियों को उधारी देने से बचना होगा, फुटकर की छोटी उधारी फंस सकती है फिर वसूलना मुश्किल होगा. युवा इस बात की गांठ बांध लें कि जीवन में सही लोगों की संगत बहुत जरूरी है, बुरी संगत गलत रास्ते पर ले जाएगी.
घर की रसोई से संबंधित सामान जरूरत से अधिक न खरीदें, वेस्टेज होने पर आपको तकलीफ होगी. सिर के पीछे के हिस्से में, पीठ और कमर में दर्द होने की आशंका है इसलिए झुक कर या कंप्यूटर पर अधिक देर काम न करें. समाज में सबको साथ लेकर चलें अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है.
यह भी पढ़ें : BPL Card : बीपीएल कार्ड धारकों की दो श्रेणियाँ बनाकर सरकार ने किया भद्दा मजाक:त्रिलोचन सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook