Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 13 June 2023, नई दिल्ली :
मेष
इस राशि के विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए प्रयासरत लोग परेशान हो सकते हैं. उनका कार्य बनने में बाधा आ सकती है. बड़े व्यापारियों यदि ख्याति पाना चाहते हैं तो उन्हें धन खर्च करना पड़ेगा. कुछ सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ना होगा. युवा टेस्ट और इंटरव्यू के लिए पूरी तैयारी रखें, कभी भी लेटर आ सकता है, अभी से तैयारी शुरू कर देंगे तो सफलता मिलना भी तय है.पुराने मित्रों से वार्तालाप कर मन को हल्का कर पाएंगे. घनिष्ठ मित्रों से पारिवारिक और निजी जीवन की बातें भी शेयर की जा सकती हैं. पेट में दर्द और जलन की आशंका है, आपको बाहर के भोजन से बचाव रखना चाहिए. इस मौसम में बाहर का कुछ भी न खाएं. विद्यार्थी वर्ग को याद करने वाला चैप्टर लगातार दोहराते रहना चाहिए, अन्यथा वह याद किया हुआ पाठ भी भूल जाएंगे.
वृष
वृष राशि के लोगों पर कार्य को लेकर बोझ बढ़ेगा. निस्संदेह उन्हें बाद में इसका लाभ भी प्राप्त होगा. कारोबार के क्षेत्र में रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को कुछ तनाव देखने को मिल सकता है.सरकार की पॉलिसी का उन पर भी प्रभाव पड़ेगा. युवाओं को स्नेह-सहकार के साथ ही माता-पिता के बताए मार्ग पर चलना होगा, तभी उन्हें मनवांछित सफलता प्राप्त हो सकेगी.परिवार के लोग किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. धैर्य से काम लें और सोच विचार कर कदम उठाएं. घर से बाहर निकलते समय दुर्घटना का ध्यान रखें, इसलिए ट्रैफिक नियमों का हर हाल में पालन करें. चौपहिया में सीट बेल्ट और दोपहिया में हेलमेट अवश्य लगाएं. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में जल्दबाजी न दिखाएं, अभी इंतजार करें तो भविष्य में अच्छे ऑफर प्राप्त होंगे.
मिथुन
इस राशि के लोगों को बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए अपने काम को पूरी मुस्तैदी से ध्यान लगाकर करें. कारोबार को बढ़ाने के लिए बनाया गया प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है, इसलिए जो भी प्रोजेक्ट बनाएं, उसकी सफलता की संभावना पहले चेक कर लें. युवा वर्ग अच्छे मौके की तलाश में रहेंगे और मौका मिलते ही उन्हें इसका लाभ लेने के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए.
परिवार की बागडोर आपके हाथों में आ सकती है. अपनी समझ बूझ का परिचय देते हुए इस जिम्मेदारी को निभाएं. रीढ़ की हड्डी में समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें. इसमें घरेलू नुस्खों का प्रयोग कतई न करें. एक्सरसाइज भी उनकी देखरेख में ही सीखें. धार्मिक कार्य के आयोजन की योजना बन सकती है. बहुत ही अच्छा रहेगा, इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है.
कर्क
कर्क राशि के जो लोग शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं, उन पर कार्यभार बढ़ेगा. कार्य बढ़ने पर सभी के साथ मिलकर काम करें. होटल रेस्टोरेंट से जुड़े व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है. इस समय उन्हें मार्केटिंग कर अपना कारोबार बढ़ाना चाहिए. युवा वर्ग को बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा. यह पर वह अपनी पूरी क्षमता भी दिखा सकेंगे, जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन की आशंका है. कुछ दिन शांत रहने में ही भलाई है. धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. सेहत में गिरावट की आशंका है, इसलिए सचेत रहें और सेहत के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं होगा. मानसिक शांति कुछ कम मिलेगी. जबकि, इन दिनों आप मानसिक शांति की कुछ अधिक ही अपेक्षा कर रहे हैं.
सिंह
इस राशि के लोगों को ऑफिस में सबका सहयोग प्राप्त होगा. इससे उन्हें अपना काम करने में काफी आसानी हो जाएगी. कारोबार में लाभ को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सबकुछ बढ़िया ही रहने वाला है. मित्रों के सहयोग से युवाओं के कार्य बनेंगे, उन्हें ऐसे मित्रों का शुक्रिया अदा करते हुए ऐसे ही लोगों से संगत बनाए रखना चाहिए. घर के मुखिया को सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करना चाहिए.
किसी बड़े मामले में निर्णय लेने पर सबकी राय को महत्व देना चाहिए. नींद न पूरी होने से शारीरिक थकावट महसूस करेंगे, इसलिए रात में गहरी नींद लेने का अभ्यास करना चाहिए. आउटिंग पर जाते समय हर तरह से सजग रहें. छोटे बच्चे भी साथ में हों तो उनका विशेष ध्यान रखें.
कन्या
कन्या राशि के लोगों के मन मुताबिक काम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में पुनः प्लानिंग करनी होगी तभी काम बन सकेंगे. कारोबार के लिए यदि लोन का प्रयास कर रहे हैं तो हो सकता है, आपको इस संबंध में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो जाए. युवाओं को अपने पिता के सानिध्य में रहना होगा. करियर के विषय में उनसे काउंसलिंग करा सकते हैं, लाभ ही होगा.
घर से संबंधित सुख-साधनों में वृद्धि होगी. पूरे परिवार को इन साधनों का उपयोग करते हुए अच्छा लगेगा. क्रोध करना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. क्रोध करने से आपका स्वास्थ्य ही बिगड़ेगा, इसलिए अपना ध्यान रखें और क्रोध न करें. सामाजिक रूप से सम्मान बढ़ेगा. जरूरतमंद की यथायोग्य मदद कर अपने पुण्य के खाते को बढ़ाते रहें.
तुला
इस राशि के फैशन की फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छा मौका मिलेगा. इस मौके पर उन्हें अपनी क्षमता और योग्यता का प्रदर्शन करना चाहिए. लकड़ी के कार्य में मुनाफा होगा, इसलिए लकड़ी के कारोबारियों को आज बढ़-चढ़कर सौदे करने चाहिए. युवाओं को किसी भी काम को बिना समझे नहीं करना चाहिए. पहले उस कार्य को ठीक से समझ लें, फिर उसका निस्तारण करें.
घर में सुख-शांति आएगी. किसी पुरानी और बड़ी घरेलू समस्या से भी निजात मिलेगा. इससे मन स्वाभाविक रूप से प्रसन्न रहेगा. अस्थमा के रोगी दवाइयों का नियमित सेवन करें. प्रदूषण से बिल्कुल भी दूर रहें और घर पर ही हल्के प्राणायाम करें. गाय को चारा खिलाएं या किसी पालतु जानवर को भोजन कराएं.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोग कामकाज के मामलों में बिल्कुल भी ढिलाई न दिखाएं, क्योंकि इसके कारण बॉस नाराज हो सकते हैं. कारोबारी ग्राहकों को आकर्षित करना चाहते हैं तो उन्हें कोई नई, लुभावनी और आकर्षक तरकीब को अपनाना लाभकारी सिद्ध होगा. युवा वर्ग नियमों का खासकर पालन करें, क्योंकि सामाजिक जीवन के नियमों की अवहेलना भारी पड़ सकती है.
यदि कोई बात आपको अत्यधिक परेशान कर रही है तो उसे अपनों से शेयर करें, चर्चा करने से हो सकता है कि कोई समाधान निकल आए. साइटिका के मरीज अलर्ट रहें और दर्द अधिक होने पर तुरंत ही दवा लें, क्योंकि इसका दर्द असहनीय होता है. नए रिश्तो में जल्दबाजी न करें. पहले कुछ समय तक रिश्तों को अपनी नैसर्गिक रफ्तार से बढ़ने दें, फिर निकटता का प्रयास करें.
धनु
इस राशि के लोगों का ऑफिशियल दिन लगभग सामान्य रहने वाला है, न किसी तरह का तनाव रहेगा और ही अतिरिक्त कार्यभार. व्यापार शुरुआत के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. कम पूंजी निवेश में स्टार्ट कर सकते हैं. बड़ी पूंजी लगाने से बचें. युवा निराशा को साथी न बनाएं, क्योंकि सफलता और असफलता दोनों ही जीवन में मिलती हैं. हमेशा हर्ष उत्साहित रहें. पैतृक संपत्ति से लाभ की उम्मीद है.
पैतृक संपत्ति के दस्तावेज सदैव संभाल कर रखें और खोने का डर हो तो फोटोकॉपी का सेट अलग रखें. अग्नि दुर्घटना आपको क्षति पहुंचा सकती है, इसलिए सतर्क रहें और जो भी संभावित बिंदु हों उन्हें चेक करते रहें. शॉपिंग के दौरान आवश्यकता से अधिक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग न करें. तमाम तरह के साइबर क्राइम हो रहे हैं.
मकर
मकर राशि के मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अच्छा है. कठोर मेहनत करते रहें और जीवन में आगे बढ़ते रहें. केमिकल के बिजनेस में घाटे की आशंका है, इसलिए जो भी सौदा करें, उन्हें सोच-विचार कर ही करें. युवा वर्ग तैश में आकर फैसले करने से बचें, क्योंकि उत्तेजना में लिया गया निर्णय, अधिकतर दिक्कत देता है. यदि आपका जन्मदिन है तो अपनों से प्यार और उपहार मिलेगा.
आज का दिन आपको प्रसन्नता के साथ बिताना चाहिए. छोटे बच्चे गिरकर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं, इसलिए अभिभावक अपनी निगाह के सामने ही खेलने कूदने दें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में लापरवाही नहीं करना चाहिए, यदि पढ़ाई में कोई दिक्कत हो तो टीचर से मार्गदर्शन लें.
कुंभ
इस राशि के लोगों को नए कार्य में हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. इसी हुनर से उन्हें जीवन में तरक्की भी मिलेगी. फूलों का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. कहीं बुके या फूलों की सजावट का बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है. युवा किसी से आर्थिक उम्मीद न ही रखें तो बेहतर होगा, यदि किसी से आग्रह किया और बात न पूरी हुई तो और भी निराशा होगी.
जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, यदि कोई गंभीर बात हो तो किसी चिकित्सक की सलाह लें. बीमार चल रहे रोगियों को अब राहत मिलने की उम्मीद है, किंतु उन्हें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है. गणेश जी के दर्शन कर उनको मोदक का भोग लगाएं और सभी लोगों को प्रसाद वितरित कर खुद भी लें.
मीन
मीन राशि के जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करते हैं, उनके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापार में सोचा गया मुनाफा मिलने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है. यह तो काम धंधे में होता ही रहता है कि कई बार मनचाहा लाभ नहीं मिल पाता. तीखा व्यवहार युवाओं को दूसरों से दूर कर सकता है, इसलिए अपने व्यवहार में नम्रता और मृदुलता लाने का प्रयास करें.
घर में सभी फायर सिस्टम को लेकर अलर्ट रहें. दुर्घटना की आशंका है, जो सतर्कता से आप टाल सकते हैं. नॉनवेज और नशे का सेवन करने वाले लोगों को तत्काल रूप से इससे दूरी बना लेना चाहिए. यह उनकी सेहत के लिए नुकसानदेह है. इस राशि के लोग अपने सामाजिक उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Karnal News : ना फरमानी करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई
यह भी पढ़ें :Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवो में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…