Aaj Ka Rashifal 13 August 2023 : मेष राशि के लोग संभल कर रहे, वहीं, मीन राशि के युवाओं को पढ़ सकती है डांट

0
280
Aaj Ka Rashifal 13 August 2023
Aaj Ka Rashifal 13 August 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 13 August 2023,नई दिल्ली:

मेष

इस राशि के लोगों ने ठीक से प्रबंधन नहीं किया तो बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. ऑफिस के काम योजना के साथ करने होंगे. लोहे के कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा, इसलिए लोहा कारोबारी आज बिक्री पर ध्यान दें, बाकी के लिए सामान्य दिन रहेगा. युवाओं के लिए समय उपयुक्त है, इसलिए इसे महत्वपूर्ण काम में खर्च करें और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें.

परिवार की जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी निभाने से आप आर्थिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं. सेहत दुरुस्त रखनी है तो मीठी चीजों के सेवन से परहेज करना होगा. यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. परमार्थ के कई काम करने पड़ेंगे. आप को सोचना है कि आप भाग्यशाली हैं, जो ईश्वर आपसे यह काम कराना चाहता है.

वृष

वृष राशि के लोगों कों डाटा को स्टोर करते हुए चलना होगा. ऑफिस के काम का बैकअप लेते चलें, क्योंकि डाटा लॉस हो सकता है. टेलीकम्युनिकेशन का काम करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा. इन व्यापारियों को अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहिए. युवाओं को कला के प्रदर्शन का अच्छा मौका प्राप्त होगा. हो सकता है, इस प्रदर्शन के बाद उन्हें और भी अच्छे अवसर प्राप्त हों.

परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं. कभी-कभी इस तरह के प्रोग्राम करने चाहिए. आपको अपने हाथों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. चोट लगने की आशंका दिख रही है. किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित होने का न्योता मिल सकता है. पूरे रस के साथ भाग लीजिए.

मिथुन

इस राशि के लोगों को दूसरों से मदद की उम्मीद रखने का मतलब अपने कीमती समय को गवांने के समान होगा. कारोबारियों को खर्च के लेनदेन को लिखाना और लिखे हुए को चेक करते रहना होगा, क्योंकि चूक होने की आशंका है. युवाओं को अपने दिमाग को एक्टिव रखने के लिए शारीरिक एक्टिविटी करने रहना बहुत ही आवश्यक है.

परिवार के साथ मौका मिलने पर जरूर ही वक्त बिताएं. ऐसा करके आप सदस्यों की नाराजगी को दूर कर सकेंगे. इस राशि के छोटे बच्चों का ध्यान रखें, क्योंकि उछल कूद में वह खुद को चोट पहुंचा सकते हैं, उनके साथ ही रहें. सामाजिक संस्था से जुड़े लोग अपने किसी उपयोगी प्रोजेक्ट के लिए डोनेशन को इकठ्ठा करने में सफल हो सकते हैं.

कर्क

कर्क राशि के लोगों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन से काम करना चाहिए. आर्थिक मामलों में निराशा नहीं मिलेगी. व्यापार को बढ़ाने का समय है. अपना पूरा फोकस इसी पर बनाए रखें तो सफलता मिलना स्वाभाविक है. चिंता चिता के समान है, इसलिए युवाओं को चिंता और नकारात्मक संगत से बचना चाहिए, तभी वह आगे बढ़ सकेंगे.

घर के मुखिया को अपनी व्यस्तता में से कुछ समय निकालकर अपने बच्चों की संगत पर भी ध्यान देना चाहिए. नींद पूरी रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो दिन भर आलस्य रहता है. योग और प्राणायाम करना समय की मांग है. इलेक्ट्रॉनिक समान टूटने, खोने अथवा चोरी होने की आशंका है, इसलिए इन सामानों की अच्छी तरह हिफाजत करें.

सिंह

इस राशि के लोगों की जब तक नौकरी पक्की न हो जाए, उसका ढिंढोरा बिल्कुल भी न पीटें. लोगों को तभी बताएं, जब सब कन्फर्म हो जाए. कारोबार अच्छा चलेगा. कुछ नए निवेशक भी सामने आ सकते हैं, जिनके जुड़ने से कारोबार की ग्रोथ और भी तेज होगी. रिजल्ट की प्रतीक्षा करने वालों को शुभ समाचार प्राप्त होगा. इस समाचार से युवाओं की प्रसन्नता चरम पर होगी.

पिताजी यदि बीमार हैं तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उनके पास बैठकर उनके हालचाल लें और जरूरत के अनुसार उपाय करें. जो लोग बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं, उन लोगों को अब आराम मिल सकता है. अपने संपर्कों को तेज रखते हुए बहिर्मुखी बनें. लोगों से मिलें तो शांत भाव से बैठे न रहें बल्कि अपनी तरफ से बात करें.

कन्या

कन्या राशि के इंश्योरेंस कंपनियों में नौकरी करने वाले संपर्कों को तलाशें और उनसे बात करें, तभी टारगेट पूरे हो सकते हैं. जनरल स्टोर से संबंधित व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. अपने स्टॉक को चेक कर लें और कोई ग्राहक लौटना नहीं चाहिए. युवा सूर्यदेव की नियमित उपासना करें और गंभीर विषयों को पढ़ने की शुरुआत आज ही से कर दें.

घर को सुसज्जित करना चाहिए. डेकोरेशन का सामान और फर्नीचर खरीदने का यही सही समय है. डिप्रेशन के शिकार लोगों को अपने मूड को बदलने के लिए मन पसंदीदा काम करना चाहिए, अकेलेपन से दूर रहें. आपके पड़ोसी यदि किसी तरह की मदद की उम्मीद लेकर आएं तो उन्हें निराश न करें, बल्कि जो भी संभव हो मदद करें.

तुला

इस राशि के लोग चालाक लोगों से दूर रहें. आपके बने प्रेजेंटेशन को अपने नाम पर कंपनी को दिखा सकते हैं. कारोबार को बढ़ाने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. कभी कभी बिजनेस टूर व्यापार के लिए फायदेमंद रहते हैं. युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें और आलस्य से खासकर दूरी बनाते हुए कड़ी मेहनत कर टारगेट अचीव करें.

सदस्यों के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार करने से परिवार में सबकुछ स्वतः ही ठीक होने लगेगा.अच्छा वातावरण बनाएं. ओवर ईटिंग करना सेहत के लिए ठीक नहीं होगा. कहते हैं कि भोजन हमेशा कम ही करना चाहिए. फलों की मात्रा बढ़ाएं. बुजुर्ग लोगों के साथ समय व्यतीत करें, उनकी बातें सुनें और उनको उपहार देकर प्रसन्न कर सकते हैं.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग अपने अधीनस्थों को अपशब्द न कहें, वह नराज होकर कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. बड़े स्टॉक के देखरेख की जिम्मेदारी कारोबारियों को स्वयं ही रखनी चाहिए. कहीं कोई गड़बडी हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है. इंटरव्यू सक्सेस न हो तो निराश नहीं होना चाहिए. युवाओं को अगली बार के लिए और कठिन मेहनत से तैयारी करनी चाहिए.

ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. बधाई देने की तैयारियों अभी से शुरू कर दीजिए. हड्डी में दर्द और भी चोट लने की आशंका है, इसलिए सोच समझकर चलें किसी ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर न जाएं. मेहमानों के आगमन की संभावना है, बढ़िया है अच्छी तरीके से मेहमान नवाजी कीजिए.

धनु

इस राशि के लोगों को छुट्टी के दिन भी कार्यभार संभालना पड़ सकता है. काम अधिक या अर्जेंट होने पर ऐसा करना ही पड़ता है. व्यापारी अपने यहां वेरायटी की पूरी रेंज रखें. वेरायटी में कमी के चलते ग्राहक लौट सकते हैं, जो ठीक नहीं है. छोटी-छोटी बातों को लेकर युवाओं का चिड़चिड़ापन ठीक नहीं है. उलझन करने से समस्याओं का निदान नहीं होता है.

दिल की बात अपनों से साथ शेयर करने से चिंता मुक्त रहेंगे और कई बार कोई समस्या होने पर उसका निदान भी हो जाता है. गंभीर रोग से पीड़ित लोग इलाज में किसी तरह की लापरवाही न करें. यह लापरवाही उनके लिए खतरनाक हो सकती है. पुण्यों को बढ़ाते चलें और स्वभाव में विनम्रता रखें. इसके लिए गरीब जरूरतमंद की मदद जरूर करें.

मकर

मकर राशि के जो लोग शोधपरक कार्यों में लगे हैं, उन्हें सफलता हाथ लगेगी. इसके लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे. व्यापार के लिए आपने किसी से उधार ले रखा है तो अब उसका भुगतान करने का समय आ गया है. युवा अपने क्रोध पर संयम रखें और किसी से भी तीखा बोलने से बचें. वाणी में विनम्रता का गुण विकसित करें.

यदि किसी अपने का जन्मदिन हो तो उन्हें बधाई देना न भूले. संभव हो तो उनके पसंद का कोई गिफ्ट भी दें. जो लोग किसी भी तरह के स्टोन के रोग से पीड़ित हैं, उन मरीजों को सजग रहने चाहिए और इलाज कराते रहें. आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए लोन लेने का प्लान कतई न बनाएं. यह आपको और भी परेशान करेगा.

कुंभ

इस राशि के लोगों को कार्य से समझौता नहीं करना चाहिए. हर कंडीशन में अपने कार्य पर टिके रहें, तभी प्रशंसा पाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक सामान की ब्रिकी करने का अच्छा दिन है. इलेक्ट्रानिक व्यापारी अपने नेटवर्क को एक्टिव करें. युवा जीवन का महत्वपूर्ण फैसले जल्दबाजी और उत्तेजना में न लें. धैर्य रखें, जल्द ही सब ठीक होने वाला है.

विवाह योग्य वर के लिए सुकन्या मिल सकती है. सब बिंदुओं से संतुष्ट हों तो विवाह के लिए हामी भर देनी चाहिए. स्वास्थ्य संबंधित छोटी-छोटी समस्या को भी गंभीरता से लेना होगा. जरा सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है. पुराने मित्र व रिश्तेदारों से भेंट हो सकती है. बढ़िया रहेगा पुराने लोगों से भेंटकर आप भी आनंदित होंगे.

मीन

मीन राशि के लोगों को उनके काम पर कंपनी की ओर से अच्छा इंसेंटिव मिल सकता है. इससे वह और भी जोश से काम करेंगे. प्लेसमेंट का बिजनेस करने वाले कानूनी दांवपेच को लेकर सजग रहें. किसी के साथ धोखाधड़ी बिल्कुल भी न करें. गलती दोहराने पर युवाओं को वरिष्ठों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. पहली बार तो नासमझी में गलती हो जाती है.

परिवार से दूर रहने वाले अपनों से मिलने की योजना बनाएं, नहीं मिल सकते हैं तो वीडियो कॉल कर बात करें. आप जिस वाहन से कहीं भी जा रहे हों, अपने वाहन की गति पर कंट्रोल रखना होगा. दुर्घटना होने की आशंका है. जहां कहीं भी जाएं, सभी के साथ दिल खोलकर मिलें, लोगों से अपनी तरफ से बात करें और नए मित्र भी बनाते रहें.

यह भी पढ़ें : School education minister kanwarpal : जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

यह भी पढ़ें : Vicepresidente Maestro Satbir Goyat : महंगे बिजली बिलों से परेशान लोगों ने जलाए बिजली बिल : सतबीर गोयत

Connect With Us: Twitter Facebook