Aaj Samaj, (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 11 May 2023 ,नई दिल्ली : गुरुवार को मेष राशि के नौकरीपेशा लोग ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे, जिसकी वजह से उनकी सर्वत्र प्रशंसा होगी, वहीं तुला राशि के ऐसे व्यापारी जो टेलीकम्युनिकेशन का बिजनेस करते हैं वह आज के दिन कुछ परेशान हो सकते हैं लेकिन व्यापार में लाभ और हानि तो चलता रहता है इसे लेकर ज्यादा परेशान न हो।

मेष – मेष राशि के नौकरीपेशा लोग ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे, जिसकी वजह से उनकी सर्वत्र प्रशंसा होगी। व्यापारिक काम को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा, इसके साथ ही बाहरी विवादों से खुद को दूर रखें. युवा वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, यदि आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो उसमें विजेता बनने की प्रबल संभावना है. परिवार में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कोई विचार विमर्श हो रहा है, तो अपनों की सलाह को जरूर महत्व दें। आज के दिन सेहत खराब होने की आशंका है, ध्यान रखें मरीज डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें।

वृष – इस राशि के लोग नौकरी संबंधित मामलों में सोच समझ कर फैसला लें अन्यथा आपको व्यक्तिगत आर्थिक और सामाजिक तीनों ही रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है. शिक्षा व खाद्य पदार्थों से संबंधित व्यापार करने वाले लोगों की साख बढ़ेगी, साख बढ़ने के साथ-साथ व्यापार की उन्नति भी होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई से मन कुछ भटक सकता है, इसलिए पढ़ाई के अलावा मनपसंद कार्य कर सकते हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहा है तो ऐसे में घर के सभी बड़े बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा, सहयोग आर्थिक और फिजिकली दोनों तौर पर होगा. सेहत की बात करें तो जो लोग पहले से बीमार चल रहे थे, आज उनको राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

मिथुन – मिथुन राशि के लोग बॉस के साथ कम्युनिकेशन गैप न होने दें, अन्यथा बॉस के साथ गलतफहमी होने पर नौकरी पर खतरा मंडरा सकता है. व्यापार को बढ़ाने के लिए प्लानिंग करें. यदि व्यापार डल है तो नए स्कीम्स और ऑफर लॉन्च करें जिससे व्यापार को रफ्तार मिलेगी. सैन्य विभाग में जाने के इच्छुक युवाओं को अपनी मेहनत को और बढ़ाना होगा, तभी उन्हें जल्दी सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा. दोस्तों यारों के साथ परिवार को भी समय देने का प्रयास करें इसलिए बाहरी काम समय पर निपटाकर परिवार के साथ बैठे व उनसे बातें करें. स्वास्थ्य को लेकर जिन लोगों को कफ की समस्या है, उन्हें गर्म पानी और काढ़े आदि का प्रयोग बढ़ाना राहत देगा।

कर्क – इस राशि के लोग कार्यस्थल पर मन में सीखने की इच्छा को बनाए रखें और हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग ग्राहकों की डिमांड के अनुसार माल डंप करें, आवश्यकता से अधिक माल डंप करने पर उसके खराब होने की आशंका है. युवाओं को अच्छे और बुरे व्यक्ति के भेद को समझना होगा, क्योंकि नकारात्मक व्यक्ति से प्रभावित होकर आपके मन में भी आ संस्कारी विचार आ सकते हैं. परिवार या सगे-संबंधियों को लेकर दुखद समाचार मिलने की आशंका है, ऐसे में अपनी और अपने परिवार की हिम्मत बढ़ाएं और उनका सहारा बने. बीपी पेशेंट को अपना खास ध्यान रखना होगा, दवा लेने में किसी भी प्रकार की लापरवाही मत दिखाएं. दिनचर्या नियमित रखें।

सिंह – सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की पूर्ण संभावना है, इस समय मेहनत को और बढ़ाना होगा जिससे प्रमोशन जल्दी हो सके. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उन्हें पार्टनर के साथ डिस्कशन करने के बाद ही कारोबार से संबंधित कोई कदम उठाना चाहिए अन्यथा बाद में पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. युवाओं और विद्यार्थियों को पैसे खर्च करने में थोड़ी सावधानी बरती चाहिए, इस समय आपको बचत करने पर जोर देना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत में डायबिटीज के मरीजों को दिनचर्या सुधारने की जरूरत होगी, अन्यथा शुगर बढ़ने पर कई तरह की शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कन्या – इस राशि के लोगों को बॉस के साथ बहुत सम्मान से पेश आना है, बॉस से विवाद दिक्कत दे सकता है. व्यापारी वर्ग बेवजह के क्रोध से खुद को दूर रखें, इसके साथ ही कर्मचारियों पर भी क्रोध करने से बचें वह नौकरी छोड़कर जा सकते हैं, जिसकी वजह से कार्य बाधित हो सकते हैं. युवाओं को बहुत तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचने होगा, क्योंकि  दुर्घटना होने की आशंका नजर आ रही हैं. जो लोग भाई के साथ मिलकर व्यापार शुरू करने के लिए सोच रहे है, उनके लिए आज का दिन उत्तम है. गरिष्ठ और चिकनाई युक्त भोजन का सेवन सेहत के लिए ठीक नहीं है, इसलिए इस तरह के भोजन से कुछ दिनों के लिए दूरी बनाना उचित होगा।

तुला – तुला राशि के लोगों को नए तरीके से प्लेसमेंट की तलाश करनी होगी, जॉब के बेहतर विकल्प के लिए आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं. ऐसे व्यापारी जो टेलीकम्युनिकेशन का बिजनेस करते हैं वह आज के दिन कुछ परेशान हो सकते हैं लेकिन व्यापार में लाभ और हानि तो चलता रहता है इसे लेकर ज्यादा परेशान न हो. इंजीनियरिंग से जुड़े युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, संभावना है कि विदेश में भी आपको नौकरी का ऑफर मिल सकता है. परिवार के साथ समय बीतेगा. यदि कोई सदस्य नाराज हो तो उनसे बात करके उनकी नाराजगी दूर करें. सेहत की बात करें तो शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए  जिम और व्यायाम पर ध्यान देना होगा।

वृश्चिक – इस राशि के नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना है. यदि आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो पूंजी को लेकर पार्टनर के साथ थोड़ा सख्त होना पड़ेगा अन्यथा आप को आर्थिक नुकसान सकता है. युवा वर्ग काम और व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतें, जिससे आप जल्दी से अपने जीवन में इंडिपेंडेंट हो सके. घर की स्वच्छता को लेकर सजग रहें, क्योंकि गंदगी बढ़ने से घर के बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. सेहत की बात करें तो आज आपको हाइजीन रहना होगा, कुछ भी खाने पीने से पहले उसको जरूर कर ले. क्योंकि गड़बड़ भोज्य पदार्थों की वजह से स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है।

धनु – धनु राशि के लोग ऑफिस में बेहतर कामकाज के बूते आप सभी की तारीफ पाएंगे, साथ ही अधीनस्थों के लिए प्रेरणा भी बनेंगे. कारोबारियों को साझेदार से लेकर कर्मचारियों तक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखनी होगी जिससे सभी के बीच प्रेम संबंध बना रहे. लव लाइफ जी रहे कपल्स के लिए आज का दिन बेहद शुभ जाने वाला है, क्योंकि आज आप पार्टनर को पर्याप्त समय दे पाएंगे. बेवजह किसी पर क्रोध न करें. ऐसा करने से करीबी आपसे नाराज हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है इसलिए सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाएं।

मकर – इस राशि के लोग बॉस की गुड बुक में आने के लिए, जी तोड़ मेहनत करें. प्रशंसा बटोरने का एकमात्र ही उपाय है और वह है मेहनत. नया व्यापार शुरू करने से पहले फील्ड के विशेषज्ञों से जानकारी लेना, और उनके साथ विचार विमर्श करने से आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. वर्तमान समय में युवा वर्ग लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित रहे. विद्यार्थियों को कठिन विषयों पर फोकस बढ़ाने का समय है. पड़ोसियों के साथ मेलजोल बनाकर चले, क्योंकि जरूरत के समय यही लोग आपकी मदद के लिए सबसे आगे खड़े होंगे. सेहत की बात करें तो जो लोग काफी समय से बीमार चल रहे हैं वह डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

कुंभ – कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ जाने वाला है किए गए कार्यों में मन मुताबिक सफलता हासिल होगी. व्यापारी वर्ग मैनेजमेंट का काम सही ढंग से करने में सफल होंगे जिसके चलते उनके कारोबार से संबंधित सभी काम सही ढंग से हो सकेंगे. आज के दिन युवा वर्ग खुद को सक्रिय रखें, अर्थात कुछ न कुछ करते रहें उनका दिमाग व्यर्थ की बातों में न उलझे. काम से समय निकालकर परिवार को दे, इसके साथ ही संतान की पढ़ाई और करियर को लेकर ठोस प्लान करें जिससे उसका भविष्य सुनहरा बन सके. हेल्थ को लेकर थोड़ी सजगता बढ़ाए रखें, लापरवाही से काम बिगड़ सकता है।

मीन – इस राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य को और बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन कोर्स आदि की योजनाएं बनानी चाहिए, जिसमें उच्चाधिकारियों से भी मार्गदर्शन मिलेगा. जो लोग व्यापार कर रहें हैं उनका सहयोगियों से अच्छा ताल- मेल बना चलना होगा, जिससे व्यापार भी अच्छी तरह से चलता रहें. युवा वर्ग दिन की शुरुआत श्री हनुमान जी की आराधना से करें और उन्हे मीठे का भोग भी लगाए. यदि आप घर के बड़े हैं तो छोटों के साथ हुई विवादित बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें, अपना बड़प्पन दिखाते हुए छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें. सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य के लिए समय निकालना बेहद आवश्यक है, इस समय आपको अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें : Theft Case : पुलिस ने रात के समय किराने की दुकान में घुसकर चोरी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Legally News: महाराष्ट्र के शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, कोर्ट के फ़ैसले से पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल

Connect With  Us: Twitter Facebook