Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 11 June 2023, नई दिल्ली :
मेष 11 June 2023
मेष राशि के लोगों को ऑफिस की प्लानिंग को पूरा करने में विशेष फोकस बनाए रखना होगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं. कारोबारियों को आज अचानक कोई सुखद संदेश मिलेगा, जो व्यापार के बहुत लाभदायक रहने वाला है. युवाओं ने यदि अपनी वाणी में सौम्यता बिगाड़ने का प्रयास किया तो उनका कार्य भी बिगड़ता हुआ नजर आएगा, इसलिए अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें.पुराने मित्रों व रिश्तेदारों से भेंट होगी जो आपके मन को प्रसन्न रखेगी, उनसे वार्ता कर आप अपने को खुश महसूस करेंगे. किसी भी विषय पर अनावश्यक चिंता न करें तो सेहत सामान्य ही रहने वाला है, चिंता करने से बीपी और शुगर पर असर पड़ता है. बड़े निवेश के लिए आपको अच्छी डील मिल सकती है. यह डील जहां आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी. वहीं, सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
वृष 11 June 2023
इस राशि के सेल्स से जुड़े लोग अपने टारगेट को पूरा करने में सफल रहेंगे, अपने नेटवर्क को मजबूत करते रहना चाहिए. कॉस्मेटिक व महिलाओं से जुड़े व्यापार में अच्छा फायदा होता दिख रहा है. अन्य कारोबारी भी मेहनत करते रहें. युवाओं को किसी भी तरह के विवादों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं, पूरा मामला उन्हीं पर आ सकता है.जीवन साथी के साथ विवाद चल रहा है तो बातचीत कर माहौल को शांत किया जा सकता है, व्यर्थ में मामले को तूल न दें. यदि किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं तो विशेष सजगता रखनी होगी. जरा सी लापरवाही बीमारी को और भी जटिल बना सकती है. कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में लापरवाही न करें. पैरवी में थोड़ी सी चूक से आप परेशानी में आ सकते हैं.
मिथुन 11 June 2023
मिथुन राशि के लोगों की नौकरी में उन्नति की पूर्ण संभावना है. उन्हें अपनी परफॉर्मेंस पर पूरा जोर देना चाहिए. आपका कारोबार अभी भले ही सामान्य गति से चल रहा हो, किंतु भविष्य में व्यापार में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए. ऑनलाइन प्लेसमेंट की साइट पर तलाश करना चाहिए.
परिवार वालों से सीधी सपाट बात करने पर कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं रहेगी. भ्रम की बुनियाद पर रिश्ते नहीं टिकते हैं. यात्रा के दौरान बहुत हैवी फूड नहीं खाना चाहिए, जरूरत भर का भोजन ही करना चाहिए. पेट से संबंधित रोगों के घेरे में आ जाएंगे. आपकी सामाजिक छवि में वृद्धि की पूर्ण संभावनाएं दिख रही हैं. आपकी अपनी सामाजिक सक्रियता बनाए रखना चाहिए.
कर्क 11 June 2023
इस राशि के लोगों को नौकरी से संबंधित मामलों में जो भी अवसर हाथ आए, उसे स्वीकार कर लेना चाहिए, फिर बेहतर का प्रयास करें. कारोबारियों को पैसा उधार देने से बचना चाहिए. दूसरों को उनकी जरूरत पर दिया गया धन फंस सकता है. युवाओं को अपने निकटतम मित्रों से सहयोग मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए. मित्र ही तो मित्र के काम आता है.
परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग नजर आएंगे. घर में हर तरह की सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए, ताकि किसी तरह की आशंका ही न रहे. साइटिका के मरीजों को दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. अधिक दर्द होने पर दर्द नाशक दवा ले सकते हैं. किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको जो भी कार्य सौंपे जाएं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें
सिंह 11 June 2023
सिंह राशि के लोगों पर कार्य का भार रहेगा, लेकिन इससे पूरा करने के लिए दिमाग भी सजग रहने वाला है. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों को लेकर सतर्क रहना होगा. सतर्कता के साथ ही ग्राहकों से मृदुभाषा में बात करें. आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और कई स्थानों पर आवेदन भी किया है तो नौकरी के लिए चयनित लोगों में आपका नाम आ सकता है.
परिवार में सभी की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखें. कभी कभी उनकी पसंद का सामान लाकर सबको प्रसन्न करने का काम करें. हाथ पैर में दर्द हो तो एक बार कैल्शियम की जांच करा लेनी चाहिए. कैल्शियम की कमी से ऐसी दिक्कत अक्सर हो जाती है. निमंत्रण मिलने पर किसी पार्टी के लिए जाना पड़ सकता है. वहां पर बहुत से परिचित लोगों के मिलने पर वैचारिक आदान-प्रदान भी होगा.
कन्या 11 June 2023
इस राशि के लोगों के उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क बनेंगे, जो नौकरी के लिए उन्नति के द्वार खोल सकते हैं. आज का दिन हार्डवेयर के व्यापारियों के नाम रहेगा. वह आर्थिक लाभ को पाकर प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. युवाओं के मन में द्वंद् की स्थिति उन्हें कार्य से भटका सकती है, इसलिए अपने लक्ष्य पर फोकस करें और मन के विचारों को अधिक महत्व न दें.
परिवार से मिलने वाला सहयोग ही आपको उन्नति की ओर ले जा सकता है, इसलिए परिवार के लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखें. जिन लोगों को किसी प्रकार की एलर्जी आदि की समस्या रहती है तो उन्हें आज सजग रहना चाहिए, क्योंकि एलर्जी उभर सकती है. अपने ऊपर किसी भी तरह का तनाव न हावी होने दें और तनाव मुक्त रहते हुए दान पुण्य भी करते रहें.
तुला 11 June 2023
तुला राशि के लोगों के अधीनस्थ यदि कार्य के दबाव के लेकर परेशान चल रहें हैं तो उनकी मदद के साथ ही उत्साहवर्धन करें. कंस्ट्रक्शन के जुड़े बिजनेस में आर्थिक हानि होने की आशंका है, क्योंकि निर्माण सामग्री की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. कंप्टीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को हार नहीं माननी चाहिए. लगातार और कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करते रहना चाहिए.
परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें. सबके साथ हंस बोलकर आनंद उठाने का प्रयास करें. फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें, आपको दिनचर्या में योग को जोड़ना है और सुबह के समय योग करने के अच्छे परिणाम रहते हैं. एनजीओ से संबंधित कार्य करने वालों के लिए समय अच्छा है. संस्था की प्रगति के उनके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे.
वृश्चिक 11 June 2023
इस राशि के लोगों को जो भी पेंडेसी है, उसे निपटाते रहना चाहिए, क्योंकि शाम तक ऑफिस में कुछ कार्य पेंडिंग और हो सकते हैं. अनाज के बड़े व्यापारियों को सोचा गया लाभ मिल सकता है. यह लाभ उनकी प्रसन्नता और उत्साह बढ़ाने में सहायक होगा. युवाओं को किसी भी तरह की बहस में नहीं फंसना चाहिए.
उन्हें अपने सिर्फ अपने काम से ही मतलब रखना चाहिए. पारिवारिक मामलों में वाद-विवाद को बढ़ावा न दें अन्यथा भविष्य में पारिवारिक कठिनाइयां का सामना करना होगा. यूरिन इंफेक्शन होने की आशंका दिख रही है. ऐसे में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. आज के दिन की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी. आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
धनु 11 June 2023
धनु राशि के लोगों को महत्वपूर्ण कार्य में जल्दबाजी करना महंगा पड़ेगा. कर्मचारियों से तालमेल बिठाकर चलना होगा. कारोबारी व्यापार में लिए गए पुराने लोन को खत्म कर पाने में सफल होंगे. इससे उन्हें लगेगा का सिर का बोझ हल्का हो गया है. युवाओं को माता-पिता की आज्ञा का पालन करना होगा. उनके आदेशों की अवहेलना करना युवाओं के लिए हितकारी नहीं होगा.
परिवार के साथ यात्रा का प्लान बना सकते हैं. यात्रा धार्मिक हो या फिर पर्यटन से जुड़ी सबका साथ अच्छा लगेगा. महिलाओं को सेहत से संबंधित समस्याएं अधिक रहने वाली हैं. उन्हें अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. दूसरों के हित के लिए आपको कदम उठाने मात्र की देरी है. आप देखेंगे कि बहुत से लोग आपके साथ खड़े होंगे.
मकर 11 June 2023
इस राशि के लोगों के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मिस प्लेस होने की आशंका है. ऐसे में किसी दूसरे के भरोसे काम नहीं छोड़ना चाहिए. खुदरा व्यापारियों की दैनिक आय में वृद्धि होगी. अन्य कारोबार भी लाभ की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं. युवा मानसिक स्थिति में संयम रखें. खुशी मिलने पर उछले नहीं, क्योंकि थोड़े से दुख में मन विचलित हो सकता है.
अभिभावक यदि चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें तो इसके लिए उन्हें उसकी पढ़ाई और प्रोजेक्ट में मदद करनी होगी. इंफेक्शन को लेकर लापरवाही करने की जरूरत नहीं है, यदि लापरवाही की तो आपको परेशान होना पड़ सकता है. जनसंपर्क और बढ़ेगा, नए मित्र बनाने में देरी नहीं करनी चाहिए, जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना ही आपको लाभ मिलेगा.
कुंभ 11 June 2023
कुंभ राशि के लोगों पर कार्य का भार कुछ परेशान करने वाला होगा, लेकिन आपकी सूझबूझ इससे बाहर निकलने का रास्ता खोज ही लेगी. दवाई से जुड़े व्यापार में अच्छा लाभ कमा सकते हैं. अन्य कारोबारियों को भी बिक्री बढ़ाने के लिए प्लानिंग करनी होगी. युवाओं में ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है, इसे जाया न करते हुए भागदौड़ वाले कार्य कर ऊर्जा का सदुपयोग करें.
परिवार में किसी को कानों से संबंधित दिक्कत होने की आशंका नजर आ रही है. कान में कोई नुकीली चीज न जाने दें. पैरों में दर्द व कमजोरी रहेगी. आराम करें और किसी दर्दनाशक अच्छे तेल से मसाज भी कर सकते हैं. किसी जरूरतमंद की मदद करना तो ठीक है, किंतु मदद करने के पश्चात उन पर अहसान व्यक्त नहीं करना चाहिए.
मीन 11 June 2023
इस राशि के लोगों को अपनी जॉब प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए गुणों को बढ़ाने की जरूरत है. कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारियों का धंधा आज कुछ मंदा रहने की आशंका है. आज उन्हें निराशा हाथ लग सकती है. युवा खुद को अपडेट करें, उन्हें अपनी कार्यकुशलता में वृद्धि करनी होगी, तभी वह चुनौतियों का मुकाबला कर सकेंगे.
परिवार में भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्न रखेगा. हाई बीपी के रोगियों को सतर्क रहना चाहिए और न बहुत अधिक गुस्सा करने की जरूरत है और न ही बहुत अधिक भागदौड़. समय निकालकर मंदिर की साफ-सफाई अवश्य करें. मंदिर में सफाई सेवा करने के लिए कभी कभी जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Rashtriya Poshan Jan Andolan : महेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 6 में कन्या भ्रूण हत्या पर निकाली जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल
Connect With Us: Twitter Facebook