Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 10 September 2023 ,नई दिल्ली :
मेष राशि
मेष राशि के लोगों को कार्यस्थल हो या घर कहीं भी नकारात्मक बातों से परहेज रखना चाहिए. पुराने संस्थान की ओर से ऑफर लेटर मिलने की संभावना है. व्यापार का एक्सटेंशन करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
हनुमान जी की कृपा से युवाओं के लिए दिन सुखदायक होगा, उन्हें लड्डू का भोग लगाएं, ऐसा करने से सभी कार्य बनते चले जाएंगे. आपको घर गृहस्थी की आवश्यकताओं की ओर भी ध्यान देना होगा, परिवार की जो मूलभूत जरूरतें हैं उन्हें पूरा करें. संतान के साथ कुछ समय बिताएं, इससे आप और संतान दोनों का मन प्रसन्न रहेगा.
वृष राशि
वृष राशि वालों का आत्म-विश्वास कुछ अधिक रहेगा लेकिन ऐसी स्थिति होने पर दूसरों को कमजोर समझना सही नहीं है. कारोबारियों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन फायदेमंद होगा, आप निवेश कर सकते हैं, लाभ होने की संभावना है.
लोन की प्रतीक्षा करने वालों को कुछ राहत मिलती हुई नजर आ रही है. युवा पीढ़ी को अवश्य गणपति की पूजा अर्चना करनी चाहिए. घर पर सभी लोग पूजा और भक्ति से दिन को आशीर्वाद रखें, आपको सुख-शांति महसूस होगी. हृदय रोगी व्यक्तियों को चिंता से दूर रहना है, नहीं तो बीपी बढ़ने पर हृदय रोग की स्थिति गंभीर हो जाती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों की कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा रहेगी इसलिए अपना कार्य पर अधिक ध्यान देते रहें. जो लोग बुटीक या सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ा व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें देवी की कृपा से अधिक लाभ हो सकता है.
परिवार में यदि कोई शादी योग्य संतान है तो उसके विवाह संबंधी बात चल सकती है. संध्या आरती समाप्त होने पर घर में हवन करना श्रेष्ठ होगा, इससे घर का वातावरण पवित्र होगा और नकारात्मकता बाहर जाएगी. साइटिका से परेशान लोगों को उनकी टांगों के दर्द के प्रति सतर्क रहना चाहिए, ट्रीटमेंट लेते रहें. लम्बे समय तक झुककर न बैठे.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों को पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है, बस अपना कार्य लगन और ईमानदारी के साथ करते रहें. बॉस आप पर दूसरों से अधिक भरोसा कर सकते हैं. कारोबारियों ने जो पहले से निवेश कर रखा है, उसका उचित लाभ अब प्राप्त होगा.
युवा अपने भविष्य की योजना बनाने के बाद क्रियान्वयन में लग जाएं, जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेगा. घर अथवा बाहर मंदिर की स्वच्छता और सजावट का काम करने के लिए दिन शुभ है. स्वास्थ्य की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता है, इसके लिए बाहर के आहार से सावधान रहें और घर का बना हुआ भोजन ही ग्रहण करें.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को नये प्रोजेक्ट को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वालों पर कार्यभार बढ़ेगा. कारोबारी अपने पुराने स्टॉक को देख लें, उनकी डिमांड आने पर संभवत वह आपको अधिक लाभ देने जा रहे हैं.युवा ध्यान रखें कि हल्के-फुल्के आवेग को जीवन में स्थान न दें, ऐसा करने से . घर के छोटों को इस बात की प्रेरणा दें कि वह घर में बनाए गए नियमों का पालन करें. अनपेक्षित रूप से आज आपके स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग अपने कार्यस्थल में अपने प्रमुख से तीखी टिप्पणी न करें, कोई बात गलत भी लगे तो सम्मान के साथ विनम्रता पूर्वक कहें. कारोबारियों को कोई नया काम मिलने की उम्मीद दिख रही है. अनाज के व्यापारियों को सोचा हुआ मुनाफा हाथ लग सकता है.
युवाओं के लक्ष्य आधारित कार्यों की पूर्णता संवेदनशीलता के साथ होगी. अगर परिवार में किसी को सेहत के मामले में दिक्कत हो तो आपको उनकी देखभाल ठीक से करनी चाहिए. पुरानी बीमारी में आराम नहीं मिल पा रहा है तो आयुर्वेद के उपचार की ओर भी देख सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के कार्य आज पूरे होने से मन में आनंद होगा. कारोबारियों के जो प्रोजेक्ट विदेशों से संबंधित हैं, वह सफलतापूर्वक सम्पन्न होते हुए दिख रहे हैं. विद्यार्थियों के जो कमजोर विषय हैं उन्हें याद करने में ज्यादा ध्यान देना होगा.
पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने के लिए आपको कई तरह की मानसिक आशंकाएं हो सकती हैं. पीठ का दर्द होने पर आपको इसका निवारण योगासनों की माध्यम से तलाशना चाहिए. एलर्जी को लेकर परेशान हो सकते हैं, जो लोग इसकी चपेट में जल्द आ जाते हैं वह समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को कार्यस्थल पर अपने सहयोगियों के साथ निरर्थक विवादों से बचना चाहिए, विवाद करने से अपना भी नुकसान होगा. महत्वपूर्ण कारोबारी मामलों में सतर्कता के साथ स्टेप बाई स्टेप कार्य करने की सलाह दी जाती है, जल्दबाजी करना ठीक नहीं रहेगा. नवयुवकों को मार्गदर्शन की आवश्यकता है, इसलिए उन्हें वृद्धजनों के पास जाकर अपनी समस्याओं पर सलाह लेना चाहिए.
घर पर यदि आज किसी सदस्य का खास दिन है, तो शाम को घर पर यूं ही पहुंचे बल्कि कोई उपहार लेकर आएं और सबके साथ मिल कर जश्न मनाएं. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, वह अलर्ट रहें और दवाएं समय से लेने के साथ ही डॉक्टर की सलाह लेकर निमित टहलें.
धनु राशि
धनु राशि के लोगों ने यदि कोई नई जॉब ज्वाइन की है तो उसमें सफलता प्राप्त होने के पूर्ण आसार हैं. कारोबारियों को नेटवर्क बढ़ाने पर जोर देना चाहिए, बढ़िया संपर्क उनके और बिजनेस के भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स को करना चाहते हैं, तो उसमें प्रवेश पाने का अभी उचित दिन रहेगा. परिवार में जब कभी भी बच्चों का विवाद हो, तो अभिभावक के लिए बेहतर होगा कि वह संयम से काम लें और बीच में न बोलें, बाद में जरूरत पड़ने पर समझा सकते हैं. आपको बहुत लंबे समय तक भूखा नहीं रहना चाहिए, ज्यादा देर भूखा रहना स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है.
मकर राशि
मकर राशि के लोग अपने अधीन कार्य करने वाले लोगों को सहभागी बनाएं, उनके साथ संवाद करें और उनकी विचारधारा को भी महत्व दें. व्यापारी प्रचार-प्रसार का उपयोग करते हुए अपने काम धंधे में कमाई को बढ़ा सकते हैं. युवाओं को स्वभाव से चिड़चिड़ापन समाप्त करना चाहिए क्योंकि यह स्वभाव आपसे अपने प्रियजनों को दूर कर सकता है.
घर में शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय का परिवार के साथ व्यतीत करें, मौका हो तो कुछ देर के लिए कहीं घूमने जाएं. सड़क पर ध्यान से चलना चाहिए, और वाहन चलाते समय पर ध्यान वाहन पर ही रखें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति के अनुसार दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अधिक जानकारी हासिल करने की जरूरत हो सकती है, इससे आपके कार्य और भी आसानी से पूरे हो सकेंगे. महिला सहकर्मियों के साथ विवाद से बचना चाहिए. कारोबारियों के लिए समय अच्छा चल रहा है, उनके रुके हुए व्यापारिक कार्य, अब पूरे होते दिखाई पड़ रहे हैं.
मुनाफा कमाने के लिए दिमाग पूर्ण रूप से सजग रहेगा. युवा व्यर्थ की चिंता न करें क्योंकि चिंताओं की जाल में मन के उलझने से कार्य बिगड़ सकता है. महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक सेवाओं में भी योगदान करें. दिनभर में ताजे फलों का सेवन करने से ऊर्जा बढ़ती है जो आपके लिए अति आवश्यक है.
मीन राशि
मीन राशि के लोगों को उच्च पद पर रहते हुए भी कार्य करते समय सतर्क और जागरूक रहना चाहिए. यदि आप किसी नए व्यापार की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आज का दिन अनुकूल प्रतीत होता दिख रहा है. युवाओं में प्रतिभा है तो उसका प्रदर्शन भी करना चाहिए, किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा की वास्तविक पहचान उसे प्रदर्शित करने में होती है.
अधिक क्षमता उस व्यक्ति को और भी समझदार बनाती है. परिवार के युवा सदस्य समाज में अपनी अच्छी पहचान बना रहे हैं, जिससे आपको भी आनंद की अनुभूति होगी. खाना खाने के बाद छाछ पिएं, विशेष रूप से जब आप गरम मसालेदार खाना खाएं.
यह भी पढ़े : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस