Aaj Samaj, (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 10 May 2023, नई दिल्ली :
मेष 10 May 2023
इस राशि के लोगों को कार्यस्थल की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, मिली गई जिम्मेदारी को प्लानिंग के साथ निभाने का प्रयास करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए लकड़ी व्यापारियों को आज सोचा गया मुनाफा प्राप्त नहीं हो सकेगा, जिसकी वजह से मन उदास हो सकता है. युवा वर्ग को करियर को संवारने पर ध्यान देना होगा, लापरवाही के चलते बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. रिश्तो को बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, समझदारी का परिचय देते हुए विवाद को बढ़ने से रोके. सेहत की बात करें तो आज सिर दर्द और आंखों में जलन जैसी दिक्कतों से घिर सकते हैं.
वृष 10 May 2023
वृष राशि के नया व्यापार शुरू करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस पार्टनर के साथ अपने संबंध मधुर रखें क्योंकि उनके साथ विवाद होने की आशंका है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को परिश्रम बढ़ाना होगा, जिससे जल्दी उनका किसी पद पर चयन हो सके. परिवार के भविष्य को सुनियोजित करने के लिए सेविंग और खर्च का तालमेल बनाकर चलना होगा, जिससे आने वाले समय में आर्थिक समस्या न हो. यदि झुककर कार्य करते हैं आपकी स्पाइनल कॉर्ड के साथ साथ पेट और गले में दर्द की शिकायत हो सकती है.जिसके लिए नियमित व्यायाम करें.
मिथुन10 May 2023
इस राशि के लोगों की ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो आज कार्य को सही ढंग से करने में फोकस करना होगा. व्यापारियों द्वारा किए गए पुराने निवेश आज के दिन कारगर साबित होने वाले हैं. कोई बड़ी डील के तय होने की प्रबल संभावना है. युवाओं को साधे हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने परिश्रम को बढ़ाना होगा,तभी उन्हें जल्दी सफलता हासिल होगी. घर में पिता द्वारा कही गई बातों का अनुसरण करें, उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें. जिन लोगों को बीपी की समस्या है, वह लोग इसे बीच-बीच में मॉनिटर करते रहे हाई बीपी होने पर सेहत ज्यादा खराब हो सकती है.
कर्क 10 May 2023
कर्क राशि के नौकरी में प्रयासरत लोगों को नौकरी ढूंढने में जो समस्या आ रही है तो इसको लेकर मूड ऑफ न करें. बिजनेस में कॉम्पटीटर्स से तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है. युवा वर्ग को ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करना चाहिए उनकी संगति आपको सत्मार्ग पर ले जाने में मदद करेगी. घर के वृद्धावस्था वालों की तबीयत नरम हो सकती है, इसलिए उनकी सेवा से न चूकें. सेहत की बात करें तो आज आप कब्ज अपच की समस्या से परेशान हो सकते हैं ऐसे में आपको गरिष्ठ भोजन व तली हुई चीजों से परहेज करना होगा.
सिंह 10 May 2023
इस राशि के सेल्स डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ जाने वाला है, आज आपके टारगेट पूरे होने की संभावना है. ऐसा व्यापारी जो निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए बेहतर होगा. विद्यार्थी वर्ग के जो विषय कमजोर है उसमें उनको अधिक समय देते हुए उन विषयों में कमांड हासिल करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे उनका परीक्षा इसको खराब न हो. एकल परिवार में रहने वाले लोग आज परेशानियों से गिर सकते हैं, लेकिन परेशान न हो हिम्मत रखे, समस्या का निवारण जल्दी मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से बिगड़े स्वास्थ्य में आराम मिलने की पूर्ण संभावना है.
कन्या 10 May 2023
कन्या राशि के लोग अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित करने में पूरी तरह से सफल रहेंगे, इसलिए इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद न करते हुए कार्य पर फोकस करें. इंपोर्ट एक्सपोर्ट के व्यापारी आज के दिन बकाया टैक्स की वजह से परेशान हो सकते हैं, कारोबार से संबंधित सभी प्रकार के कर समय पर चुकता करने का प्रयास करें. युवाओं को स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी, उनके अड़ियल स्वभाव की वजह से दोस्तों के साथ मनमुटाव होने की आशंका है. अपने क्रोध पर नियंत्रण करने का प्रयास करें, क्योंकि अपनों पर बेवजह का क्रोध रिश्तो में दरार ला सकता है. सेहत की बात करें तो छोटी-छोटी बीमारियों को हल्के में न लें, इसका तत्काल ही इलाज कराएं अन्यथा बीमारी गंभीर रूप ले सकती है.
तुला10 May 2023
इस राशि के नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को राहत मिलेगी, आज के दिन पूरी संभावना है कि आपको अपनी इच्छा अनुसार नौकरी मिल जाए. व्यापारी वर्ग को उधारी पर माल देने से बचना चाहिए, अन्यथा या आने वाले समय में मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. विद्यार्थी वर्ग निरंतर पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्यथा याद किए अभ्यासों को भूल सकते हैं जोकि आपकी परीक्षा के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है. घर के मुखिया के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने पर घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. हाई हील्स पहनने वाली महिलाओं को चलते वक्त सतर्क रहना होगा, इसके साथ ही फिसलन वाली जगह पर पर चलते समय अलर्ट रहें क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.
वृश्चिक10 May 2023
वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति की पूर्ण संभावनाएं बन रही है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े. व्यापारी वर्ग के लिए एक विशेष सलाह है, कारोबार सजगता के साथ करें, बड़ा स्टाक सोच-समझ कर डंप करें. युवाओं की बुद्धि प्रखर है जिसके चलते वह कठिन काम भी चुटकियों में निपटा सकेंगे. रिश्तेदारों के साथ पुराने चल रहे विवाद को खत्म करने का प्रयास करें, तो वही दूसरी ओर बड़े भाई के साथ संबंध मधुर रखें. सर्वाइकल की समस्या से पीड़ित लोगों को आज के दिन अलर्ट रहना होगा, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ने की आशंका है.
धनु 10 May 2023
इस राशि के लोगों का यदि नौकरी में मन नहीं लग रहा है तो भी काम करें, जब तक नई नौकरी न मिले पुरानी ही नौकरी में अपना पूरा फोकस करें. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को पार्टनर के साथ पारदर्शिता बनाकर रखनी होगी अन्यथा उनके साथ विवाद होने की आशंका है. आज के दिन युवा वर्ग का मन उदास रह सकता है इससे बचने के लिए मन पसंदीदा कार्य करें, इसके साथ ही मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना भी बना सकते हैं. यदि आप परिवार के साथ रहते हैं तो पिता के साथ तालमेल बनाकर चले, उनका आशीर्वाद आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और जो लोग घर से दूर रहते हैं वह फोन के माध्यम से ही बातचीत करते रहे. सेहत की बात करें तो आज आप शारीरिक बीमारी से नहीं बल्कि मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं.
मकर 10 May 2023
मकर राशि के नौकरीपेशा लोग महिला सहकर्मी का सम्मान करें उनके साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें. ऐसा व्यापारी जो इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करते हैं, आज के दिन उन्हें सोचा गया मुनाफा प्राप्त होने की संभावना है. युवा वर्ग किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा न दें, उससे आपकी सामाजिक छवि को हानि होगी. दिन की शुरुआत से अंत तक मेहमानों की आवाजाही बनी रहेगी, जिसकी वजह से आज आपको घर में समय देना होगा. सेहत की दृष्टि से जंक फूड और नॉनवेज खाने से परहेज करना होगा अन्यथा आप पेट संबंधित समस्या से परेशान हो सकते हैं.
कुंभ 10 May 2023
इस राशि के लोगों की करियर की स्थिति आपके फेवर में है, इसलिए अनावश्यक विचार करने से बचें और मन लगाकर काम करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग पूंजी निवेश को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें निवेशक भी मिलेंगे. युवा वर्ग अपनी बुद्धि का प्रयोग किसी के अहित करने में न लगाए, अच्छा होगा कि इसका प्रयोग आप सत्कर्म में करें. घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा सत्कार और मान सम्मान में कोई कमी न रखें, इसके साथ ही बच्चों को अच्छी परवरिश देने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो आज आप यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हो सकते हैं, इसलिए अपनी आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें.
मीन 10 May 2023
मीन राशि के लोग पेंडिंग काम को जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करें तभी आपको पेंडिंग सैलरी प्राप्त होगी. व्यापारी वर्ग के मन में व्यापार में बदलाव को लेकर कई विचार आएंगे, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले उस पर अच्छे से विचार मंथन कर ले. युवा वर्ग को अनावश्यक घूमने से बचना चाहिए क्योंकि आज उन्हें लापरवाही के चलते चोट लगने की आशंका है. अपने प्रयासों से और सूझबूझ से परिवार में सौहार्द्र बनाकर रखें, छोटी-छोटी बातों पर घर का माहौल बिगड़ने न दे. यदि रक्तदान करने का मौका हाथ लगे तो इसे जाने न दें.
यह भी पढ़ें : Shri Radha Jagran : अबकी बार करनाल में होगा श्री राधा जागरण का आयोजन
यह भी पढ़ें : Kaithal News : कैथल जिले के गांव दनौदा निवासी प्रवेश इंसा ने बैंक के एक लाख रूपए वापिस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय
Connect With Us: Twitter Facebook