Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 10 July 2023 ,नई दिल्ली :

मेष 

मेष राशि के लोग अपने ऑफिशियल कार्य के दम पर विरोधियों का मुंह बंद करने में सफल होंगे. ऐसे व्यापारी जो कारोबार के विस्तार के लिए प्लानिंग कर रहे है तो, उन्हें इसके विज्ञापन संबंधी बातों पर भी गौर करना होगा. युवा वर्ग यदि अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे तो भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे, इसलिए वर्तमान समय में उन्हें अपना पूरा फोकस करियर बनाने पर करना होगा. घर के सभी बड़े बुजुर्गों का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि अचानक से उनकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है. सेहत  का ध्यान रखते हुए, अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करें अन्यथा कब्ज और अपच जैसी पेट की समस्याओं से घिर सकते हैं.

वृष 

इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के कार्यस्थल में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है, विपरीत परिस्थितियों से बिलकुल भी घबराना नहीं है. ऐसे कारोबारी जो व्यावसायिक कार्य को पूरा के लिए कई दिनों से परेशान चल रहें हैं, तो उसमे आज से ही प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. युवा वर्ग को आज के दिन आपको कर्मठ रहना है, मेहनत आपको लाभ तक दिलाएगी, लेकिन ज्ञान का दम करना नुकसानदायक हो सकता है.यदि मन में किसी बात या काम को लेकर असमंजस की स्थिति है तो बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिलेगी. शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए वर्कआउट करें, बाहर न जाकर घर पर ही सही लेकिन कुछ देर वर्कआउट करना चाहिए.

मिथुन 

मिथुन राशि के लोग कर्मक्षेत्र में संतुलित व्यवहार रखें जिससे आपके सहयोगी भी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे. व्यापारी वर्ग को आज के दिन आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आज आर्थिक चोट लग सकती है. युवा वर्ग चाहे जैसे हालात है खुद को निराश न होने दें, कार्य बने या न बने मानसिक स्तर पर प्रसन्नता का स्तर कमजोर नहीं होना चाहिए. जो महिलाएं सामाजिक रूप से एक्टिव है, उनके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, स्वस्थ रहने के लिए अपनी फिटनेस का ध्यान दें.

 

 

कर्क 

इस राशि के लोगों के लिए उच्च अधिकारी के दिल में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा, इसके साथ ही वह आपके काम से प्रसन्न होकर कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं. ऐसे व्यापारी जो तेल का कारोबार करते हैं, उनको आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. युवाओं को दिन की शुरुआत बहुत गर्मजोशी से करना होगा कार्य बने, या न बने आपको दिन के अंत तक हार नहीं माननी है. वर्तमान समय में अभिभावकों को संतान यदि छोटी है, तो उसके बिहेवियर पर ध्यान देते हुए संस्कारों को भी सिखाना होगा. जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है, वह अपनी चीजें किसी अन्य से शेयर न करें जैसे- टॉवेल, कपड़े आदि क्योंकि फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है.

सिंह

सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के ऑफिशियल कार्यों में कुछ बदलाव हो सकता है, जिसको लेकर वह अपने मन को पहले से ही तैयार कर लें. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उनको साझेदार के साथ पारदर्शिता रखते हुए कारोबार को बढ़ाना चाहिए. ऐसा करना आपके रिश्ते और व्यापार दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा. युवाओं को पुराने मित्रों के साथ  समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. परिवार में यदि अपनो के बीच मनमुटाव है तो उसे अपनी कोशिशों से दूर करने का प्रयास करें. हेल्थ की बात करें तो बी.पी पेशेंट को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, हाई बीपी सेहत  को और खराब कर सकता है.

कन्या 

इस राशि के लोगों की ऑफिशियल कार्यों की बात करें, तो हो सकता है उच्चाधिकारी आपके काम से असंतुष्ट रहें. व्यापारी वर्ग को एक विशेष सलाह दी जाती है कि उन्हें गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहना होगा, वो आपके लिए कोई समस्या पैदा कर सकते है. युवाओं की ग्रहों की स्थिति क्रोध दिलाने वाली है, दिमाग शांत रहे इस पर विशेष ध्यान दें. आज के दिन घर की कीमती वस्तु संभाल कर रखें, क्योंकि लापरवाही के चलते समान के गुम होने की आशंका है. गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में नियमितता रखनी होगी एवं भरपूर नींद ले पाएं, इस बात का भी ख्याल रखें.

तुला 

तुला राशि के प्रबंधन से संबंधित जुड़े लोगों को कम मेहनत में ज्यादा फल मिलने की संभावना है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है की आप मेहनत से जी चुराए. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बेहद शुभ है, कारोबार में चल रहा विवाद समझौते की स्थिति में आकर खत्म हो सकता है. युवाओं के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक रहेगा, जिससे आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. आपके कार्यों और व्यवहार के चलते परिवार में आपकी धाक मजबूत होगी, मुंह से निकली हर बात को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि आप व्यायाम करते हैं तो उसको सही ढंग से करें, जिससे उसका शरीर पर प्रभाव पड़े.

वृश्चिक 

इस राशि के आईटी से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज आपके एक साथ कई सारे काम होने की संभावना है. व्यापार से जुड़े लोगों को अपने अधीनस्थों के सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना होगा, उनका सहयोग आपको लाभ दिलाएगा. युवाओं को आज के दिन धर्म-कर्म को दिमाग में रखते हुए दूसरों की हर संभव मदद करनी चाहिए. अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए, परिवार में किसी भी सदस्य को ऐसी बात न कहें, जिससे उनके स्वाभिमान को चोट पहुँचे. सेहत की दृष्टि से यदि कई दिनों से आप बीमार चल रहें हैं तो इस ओर कोई लापरवाही न बरतें.

धनु 

धनु राशि के लोगों को कार्यस्थल में टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही आपको टीम का लीडर भी बनाया जा सकता है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो पैतृक व्यापार करने वाले को पिता से लाभ होने की संभावनाएं दिखाई दे रही है. आज के दिन युवा वर्ग की मानसिक और शारीरिक स्थिति सामान्य रहने वाली है. परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है, जिस कारण आज का दिन परिवार का माहौल दुख भरा हो सकता है. सेहत की बात करें तो खुद को तनाव से दूर रखें, अन्यथा तनाव के कारण कुछ इनडायरेक्ट कष्ट होने की आशंका है.

मकर 

इस राशि के लोगों के मन में ऑफिशियल कार्य को करने को लेकर नए-नए आइडिया आएंगे, काम को नए ढंग से करने पर सभी लोग आप की प्रशंसा करते नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग यदि कोई बड़ी डील करने जा रहे हैं तो उसके सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार जरूर कर ले,  क्योंकि गलत निर्णय  लेने के  चलते आपको आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. जिन विद्यार्थियों की या युवाओं की परीक्षा नजदीक है, उन्हें इस समय अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखना होगा. आज अपने पुण्यों को बढ़ाना है, क्षमतानुसार किसी जरूरतमंद की आर्थिक रूप से सहायता करें. हेल्थ की बात करें तो वात संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करना होगा.

कुंभ 

कुंभ राशि के लोगों पर ऑफिशियल कार्यों का दबाव कम रहेगा, जिसके चलते वह अन्य कामों को भी समय देकर उसे पूरा कर पाएंगे. व्यापारियों को विवादों से बच कर रहना होगा, अन्यथा बेवजह का विवाद व्यापार को खराब कर सकता है. युवाओं को लक्ष्य से भटका आने वाले विचारों से खुद को दूर रखना होगा, इसलिए जो भी कार्य करें वह योजना के साथ करें. जिन लोगों की छोटी बहन है, उनको आज उनसे बातचीत करके उनकी मनोदशा को जानने का प्रयास करें. हो सकता है उन्हें आपके सहयोग की जरूरत हो. सेहत में जो भी समस्याएं हैं उसका कहीं न कहीं संबंध मानसिक तनाव से रहेगा, इसलिए जितना हो सके खुद को मानसिक तनाव से दूर रखें.

मीन 

इस राशि के लोगों का कार्यस्थल पर दूसरों के साथ कंपटीशन हो सकता है, जो भी करें अपने सिद्धांतों का पालन करते हुए करें. व्यापार करने वालों को बड़े क्लाइंटो का पूरा सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आपके व्यापार का विस्तार होने में मदद मिलेगी. नकारात्मक स्थिति युवाओं को जिम्मेदारियों को बोझ सा महसूस करा सकती हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियां लेने से बचने के बजाय खुद को उसके लिए तैयार करें, जिससे आप जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे से कर सकें. आज के दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा, क्योंकि लापरवाही के चलते गंभीर चोट लगने की आशंका है.

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook