Aaj Ka Rashifal 10 August : मिथुन राशि के जातक दूसरों की मदद कर आप अपने पुण्यों का ग्राफ बढ़ाएंगे, जब भी मौका मिले दूसरों की मदद करते रहिए.

0
328
Aaj Ka Rashifal
Aaj Ka Rashifal

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Rashifal 10 August 2023 , नई दिल्ली :

मेष

मेष राशि वालों को किसी अनजान व्यक्ति के छलावे में नहीं आना चाहिए. नौकरी की लालच देकर कोई आपको ठग सकता है. कारोबार से संबंधित मामलों में पूर्ण रूप से सजग रहने की आवश्यकता है. सभी कार्य अपनी देखरेख में कराएं. युवाओं को कला के क्षेत्र में रुचि दिखानी होगी. मित्रों की संख्या में वृद्धि करें, यही मित्र आगे चल कर काम आएंगे.

आज का दिन आपका परिवार के साथ यादगार तरीके से बीतेगा. आप भी समय निकाल कर परिवार के एन्जॉय कीजिए. दिनचर्या बिगड़ने से थकावट रहेगी, इसलिए दिनचर्या को नियमित करने के साथ ही कुछ समय योग प्राणायाम के लिए भी रखें. किसी पुराने मित्र से भेंट का अवसर प्राप्त होगा. कुछ देर पुरानी यादों में डूब जाएंगे, जो बाद तक अच्छा लगेगा.

वृष

इस राशि के प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों पर बोझ बढ़ेगा. काम को लेकर कुछ उलझन आज रह सकती हैं. कारोबारी बड़े ट्रांजेक्शन को लेकर सचेत रहें. धन और चेक को संभालकर रखें, कहीं गिर सकते हैं. जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे हैं, उन्हें अपनी वर्तमान मेहनत को और बढ़ाना होगा. आपके भाई को आकस्मिक लाभ होने की संभावना दिख रही है.

अब नौकरी की खोज भी पूरी होने वाली है. कानों से संबंधित दिक्कत होगी, किंतु कोई नुकीली चीज को कान में डालने की गलती बिल्कुल भी न करें. दूसरों के बहकावे में आकर फैसला लेना आपको भारी पड़ सकता है, इसलिए जो मामला हो अपने विवेक से फैसला लें.

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों ने यदि नई नौकरी ज्वाइन की है तो काम को समझदारी से करना है, ताकि गलतियां न हों. कारोबारियों को व्यापारिक यात्रा पर जाना पड़ेगा, जो कष्टकारी हो सकता है. सोची गई डील भी पक्की होने में संदेह है. युवा हर एक सफलता के लिए माता-पिता का धन्यवाद करें, क्योंकि उनके आशीर्वाद और कठिन तप से ही ऐसा संभव हुआ है.

परिवार की उम्मीदों पर आप खरे उतरेंगे, आपसे उनकी जो भी अपेक्षाएं हैं, उन्हें पूरा करने में आप सक्षम होंगे. हल्का एवं सुपाच्चय भोजन ही करें, अन्यथा आपके मिर्च-मसाले और तैलीय भोजन का आपके स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा. दूसरों की मदद कर आप अपने पुण्यों का ग्राफ बढ़ाएंगे, जब भी मौका मिले दूसरों की मदद करते रहिए.

कर्क

इस राशि के टीम लीडर अपने अधीनस्थों पर कठोर नियम न लागू करें. आपको अपनी टीम के बीच में प्रेम और अपनापन बनाकर रखना होगा, अन्यथा महत्वपूर्ण लोग टीम छोड़ सकते हैं. व्यापार में नए नए प्लान को अजमाने की जरूरत नहीं है. ऐसा करने से आप नुकसान ही उठाएंगे.

वही काम करें, जिसमें नुकसान न हो. युवा खुशियों को अपनों के साथ शेयर करें, तभी ठीक रहेगा. अपनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए अब आपको समय निकालना होगा. सेहत के मामले में आज का दिन सामान्य ही रहेगा. हल्की-फुल्की एक्सरसाइज रोज करें. किसी को भी सलाह देनी हो तो बहुत सोच-समझकर ही दें. ऐसा न हो कि आपकी सलाह समस्या खड़ी करे.

सिंह

सिंह राशि के इंटरव्यू पर जाने वाले लोग अपनी तैयारी पूरी रखें. जिन लोगों की आज मीटिंग या प्रजेंटेशन है, उनको तैयारी कर के जाना चाहिए. नई पार्टनरशिप करने वालों को सभी आयामों पर सभी पार्टनर के साथ चर्चा कर लेनी चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह की मिस अंडरस्टैंडिंग न हो. युवा गैर कानूनी कार्य कतई न करें, नहीं तो बाद में उन्हें पछताना पड़ेगा.

घर की बड़ी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती हैं. इसके लिए मनःस्थिति बनाए रखनी होगा. ब्लड प्रेशर से संबंधित दिक्कतों के प्रति आपको सचेत रहना होगा. क्रोध बिल्कुल भी न करें तो अच्छा रहेगा. लाभ को लेकर आप सक्रिय नजर आएंगे. प्रसन्न रहें.

कन्या

कन्या राशि के जो लोग मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए समय अच्छा चल रहा है. लिखने के लिए नए स्कूप मिलेंगे. कारोबारी व्यापारिक मंदी को लेकर परेशान नजर आएंगे. मंदी के दौर में तो कभी-कभी रोज के खर्चे निकालना भी मुश्किल होता है. युवा वरिष्ठों से मार्गदर्शन न मिलने पर परेशान हो सकते हैं. परेशान होने की बजाए उनके पास जाकर फिर से सम्मान करते हुए सलाह मांगें.

परिवार में सभी सदस्य एक दूसरे का साथ दें और कोई भी साथ देने में पीछे न हटें. किसी एक की मुश्किल को अपना समझें. खानपान में कमी होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए खानपान का ध्यान रखिए. कीमती चीजों का लॉस व चोरी होने की आशंका है, इसलिए चोरी के मामले में सतर्क रहें और हर तरह से सुरक्षा बंदोबस्त रखें.

तुला

तुला राशि वाले डाटा मैनेजमेंट सिस्टम पर ध्यान दें, तभी सारी चीजें व्यवस्थित हो सकेगी. यह काम बहुत जरूरी है. अनाज का व्यापार करने वाले खुदरा व्यापारी आज अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. अन्य कारोबार भी अपने तरीके से चलते रहेंगे. युवाओं को गैरकानूनी मामलों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यदि वह किसी मामले में फंस गए तो पूरा करियर खराब होगा.

परिवार के सदस्यों से मिस कम्युनिकेशन होने से विवाद जन्म ले सकता है, इसलिए सभी से संवाद रखें. मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें. इससे आपकी सेहत ही खराब होगी. यदि किसी तरह का सेवन करते हैं तो छोड़ दें. भजन-कीर्तन से आप सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करेंगे. जब भी समय मिले ऐसे लोगों के बीच शामिल हों.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग अपने कार्य को अपडेट करके रखें. पेंडिंग काम न रखें और तकनीकी की मदद से काम के तरीके को हाईटेक करते चलें. खुदरा व्यापारी आज अपनी सूझबूझ से अच्छा धन लाभ कमा पाएंगे. व्यापार में मेहनत के साथ सूझबूझ भी होनी चाहिए. सोची गई प्लानिंग पूरी होने से युवा प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आगे के काम और भी उत्साह के साथ करेंगे.

अनजान जगहों पर अकेले जाने की गलती न करें. स्थान अपरिचित है और पहली बार जा रहे हैं तो किसी अपने को साथ ले लें. साइटिका के मरीज आज परेशान हो सकते हैं. दर्द बढ़ सकता है, इसलिए डॉक्टर की बताई हुई दर्द रोधक दवा ले सकते हैं. उधार लेकर सुख-समृद्धि को बढ़ाना गलत होगा. अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ इन सुविधाओं को लें तो अच्छा रहेगा.

धनु

धनु राशि वालों को सहकर्मियों से वाद-विवाद से बचना चाहिए. ऐसा होने से बॉस के सामने छवि को खराब हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग कठिन मेहनत से अपने कमजोर विषयों को मजबूत करने में सक्षम रहेंगे. इसी तरह आगे बढ़ते रहें. युवा अपने वरिष्ठों की आज्ञा का पालन करें और ऐसा न करने पर उन्हें उनके कोप का भाजक होना पड़ सकता है.

अपनों के सुझावों को गंभीरता से लें और उन्हें ध्यान से सुनकर अमल में लाने का प्रयास करें न कि उन्हें टालें. साफ-सफाई के दौरान मुंह पर कपड़ा अवश्य बांधकर काम करें, वरना डस्ट एलर्जी हो सकती है, फिर काफी देर परेशान रहना होगा. किसी गरीब परिवार को अनाज का दान करें. अन्न दान एक श्रेष्ठ दान है, वह भी जरूरतमंद को देना तो और भी अच्छा है.

मकर

इस राशि के लोगों को टीम को लीड करने का मौका मिलेगा. उच्चाधिकारियों की निगाह में खरे उतना होगा. पैतृक कारोबार को बढ़ाने का समय आ गया है. विस्तार करने के पहले बढ़िया सी प्लानिंग का प्रोजेक्ट बनाएं, तब काम शुरू करें. युवा दूसरों के विवादों में बिल्कुल भी न बोलें, क्योंकि उन्हें दूसरों के विवादों में बोलना महंगा पड़ेगा.

बहन गिरकर खुद को चोट पहुंचा सकती है, इसलिए बहन को संभलकर रहने की सलाह दें. नींद न पूरी होने से आपको थकान और उलझन रह सकती है, इसलिए भरपूर नींद लेने का प्रयास करें. जरूरत पर दिन में भी सो सकते हैं. भगवत् भजन में मन लगेगा. किसी मंदिर में जाइए और सबके साथ मिलकर ताली बजाते हुए भजन गाकर आनंद लें.

कुंभ

कुंभ राशि के लोग कार्यों में रुचि लेते हुए आनंद से सभी कार्यों को पूरा कर लेंगे. ऐसा करने से कोई भी काम बोझ नहीं लगेगा. भूमि में निवेश करने वाले व्यापारियों को लाभ मिलेगा. अन्य क्षेत्र में जो भी निवेश करें, सोच समझकर करें. लॉ की तैयारी कर रहे युवाओं को नया कुछ सीखने को मिलेगा.

इससे उनकी जिज्ञासु प्रवृत्ति भी शांत होगी और वह सीखते जाएंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. निश्चित रूप से कभी-कभी तो जीवन साथी के लिए समय निकालना ही चाहिए. सिर में दर्द की निरंतरता हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. इस मामले में लापरवाही का कोई औचित्य नहीं है. तीखी वाणी का प्रयोग न करें, अन्यथा दूसरों से विवाद हो सकता है और बेकार की एक नई समस्या खड़ी हो जाएगी.

मीन

इस राशि के लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. डटकर मुकाबला करना चाहिए. निराशा को अपने आसपास भी नहीं फटकने देना है. फैशन से संबंधित बिजनेस करने वाले आज कुछ परेशान नजर आएंगे. बिजनेस में तो ऊंच नीच लगी रहती है. दूसरों के मामलों में अनावश्यक टिप्पणी करने से युवाओं को बचना चाहिए. जबरन टीका-टिप्पणी उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

बुजुर्गों की सेवा करने का मौका हाथ से जाने न दें और जब भी अवसर मिले उनकी सेवा करने से न चूकें. चेस्ट में जलन और एसिडिटी की समस्या रहेगी. मिर्च मसाले और चिकनाई युक्त खानपान का त्याग करना होगा. चापलूसी और दिखावा करना आपके नेचर में नहीं है, इसलिए इसे सोचने का प्रयास भी नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : INLD leader Abhay Singh Chautala : नूह में हुए घटनाक्रम को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा तथा कांग्रेस को घेरा

यह भी पढ़ें : Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook