Aaj Samaj (आज समाज),Aaj ka Rashifal 1 June 2023 ,नई दिल्ली :
मेष राशि 1 June 2023
आफिस में किसी भी कारण से डोल रही आपकी पोजीशन फिर से स्ट्रांग होती नजर आ रही है, मगर सहकर्मियों के साथ विवाद से बचे रहिएगा, कहीं ऐसा न हो कि मजबूत होती कुर्सी फिस से खिसकने लगे. आप अगर सोने चांदी के व्यापारी तो कारोबार आज चमकेगा. जो भी बोलें, नाप तौलकर बोलें. तीखी बातें अपनों को आपसे दूर ले जा सकती है. बड़ों का अपमान तो भूल कर भी न करें. खांसी, सर्दी जुकाम को लेकर परेशान हो सकते हैं. पुराने ख्यालों में खोये रहेंगे. धर्मिक कार्यक्रमों में आपकी रुचि बढ़ेगी. युवाओं के लिए मनोरंजन भरा दिन रहेगा.
वृष राशि 1 June 2023
नौकरीपेशा वालों के लिए तो आज खुशियां ही खुशियां हैं. उनकी आय के नये स्तोत्र बनेंगे. चूक न जाएं, फटाफट इनका लाभ उठाएं. इतना ही नहीं विदेशों से भी जॉब के अवसर मिल सकते हैं. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. छात्रों के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास कीजिए, सफलता सामने दिख रही है. घर में संध्या आरती अवश्य होनी चाहिए. अगर नहीं होती हो तो आज से प्रारम्भ करें, सुख समृद्धि प्राप्त होगी. शुगर लो होने की आशंका है, चेक करते रहना होगा. वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलेगा, उनको फॉलो करें.
मिथुन राशि 1 June 2023
आपके प्रयास रंग लाएंगे. आज सरकारी क्षेत्रों से लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. करियर बनाने के लिए इधर उधर हाथ पैर मारने के बजाए, शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास कीजिए. यहां से अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापारी अलर्ट रहें, कारोबार चमकाने के लिए जोखिम से भरा कोई कदम न उठा लें, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. शेयर मार्केट में भी सोच समझ कर निवेश करें. युवा वर्ग भले लोगों का साथ भूल कर भी न छोड़ें. इनसे लाभ मिलेगा. आज आपके बच्चे सफलता की उड़ान भरकर आपको खुश कर देंगे. कानों से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है.
कर्क राशि 1 June 2023
नौकरीपेशा वालों को आज सांस लेने तक की फुर्सत नहीं मिलेगी, ऑफिशियल कार्यों से बस इधर उधर भागते ही रहेंगे. इससे बचने का प्रयास भूल कर भी न करें. आपका काम ही बास के आगे आपके नंबर बढ़वाएगा. आय की स्थिति बेहतर होगी, रुका पेमेंट मिल सकता है. लकड़ी के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. मनोरंजन के लिए दोस्तों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. अपना सारा समय बाहर ही न बिताएं, आपसी रिश्तों को भी समय देना बेहद जरूरी है. गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. उधार मांगने वालों से बचना चाहिए, धन फंस भी सकता है.
सिंह राशि 1 June 2023
हर काम को आनन फानन निपटाने की आदत बदलनी होगी. आज कोई महत्वपूर्ण कार्य सामने आए तो जल्दबाजी न दिखाएं, यह आपको महंगी पड़ सकती है. हर काम अकेले के बस का नहीं होता, इसके लिए कर्मचारियों से तालमेल बिठाकर चलना होगा. एनजीओ से संबंधित कार्य करने वालों के लिए समय अच्छा है. विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखेंगे. जिन लोगों का आज जन्मदिन है, वे परिवार वालों के बीच रहकर खुशियां मनाएं तो ज्यादा अच्छा होगा. घर के मुखिया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सरकारी काम बनने में मुश्किलें आएंगी. हिम्मत न हारें, धैर्य बनाए रखें.
कन्या राशि 1 June 2023
कर्म ही आपकी पूजा है. आज काम का बोझ अचानक बढ़ जाए तो परेशान कतई न हों. बुद्धि ,विवेक और मेहनत के सहारे कार्यों को निपटाते चलें. स्वभाव को फ्लेक्सिबल रखना होगा. व्यापार में आपका अनुभव अति महत्वपूर्ण है, पुरानी गलतियों से सबक लें और उन्हें दोहराने से बचें. युवा मां की बातों को अनसुना न करें, विद्यार्थी परिश्रम पर अधिक जोर दें. संतान की पढ़ाई में धन खर्च करना पड़ेगा, इससे थोड़ा मानसिक तनाव भी रहेगा. सेहत ठीक रहे, इसके लिए डॉक्टर से रूटीन चेकअप करा सकते हैं. यात्रा पर जाते समय सामान की देखरेख का पुख्ता इंतजाम रखें.
तुला राशि 1 June 2023
जिन्होंने हाल ही में ऑफिस ज्वाइन किया है, उन्हें आज कुछ परेशानियां घेर रहेंगी, पर इससे जरा भी न घबराएं. समझदारी से काम लें, मुश्किलें आसान होती जाएंगी. जिस व्यापार का अनुभव न हो उसमें बड़ा निवेश न करें. इसके लिए किसी के साथ रहकर पहले तजुर्बा हासिल कर लें. आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी स्टार्ट कर दें, थोड़ी सी प्लानिंग देगी बड़ी सफलता. जीवनसाथी के साथ अरसे बाद समय व्यतीत कर पाएंगे. पोषक तत्व वाले खाद्य-पदार्थ का ही सेवन करें. वाहन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, परेशानी से बचने के लिए उसकी समय पर सर्विस करा लेनी चाहिए.
वृश्चिक राशि 1 June 2023
कर्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को मल्टीपल टास्क करने पड़ सकते हैं. जो व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करते हैं, हो सकता है उन्हें आज हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहना पड़े, पर इसमें निराश होने जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि हर दिन एक समान नहीं होते और यह स्थिति भी कोई हमेशा के लिए नहीं है. विद्यार्थी टीचर की बातों को अनसुना न करें, किसी को भी उत्तर क्रोध में आकर न दें. अत्यधिक क्रोध वा चिड़चिड़ापन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. पारिवारिक मामलों में सभी की राय को महत्व दें. जोखिम भरे कार्यों में सफलता मिल सकती है.
धनु राशि 1 June 2023
नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और सफलता नहीं मिल रही है तो विदेश की कंपनियों में भी प्रयास करना चाहिए. हो सकता है सफलता वहीं पर आपका इंतजार कर रही हो. फाइनेंस से जुड़ा बिजनेस करने वालों को लाभ हो सकता है.नये कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. कार्य योजनाओं में गति रहेगी. रिश्तों में छल कपट से पूरी तरह तौबा कर लें. आपसी संबंधों को दूर तक ले जाना है तो इसमें पारदर्शिता बनाएं रखें. नशे का सेवन करने वाले सतर्क हो जाएं, बीमारियों उनकी ओर कदम बढ़ा रही हैं. सामाजकि कार्यों में भी सक्रियता बढ़ानी चाहिए.
मकर राशि 1 June 2023
जिनसे कोई लेना देना नहीं है, ऐसे विवादों में पड़े तो गच्चा खाएंगे ही खाएंगे. किसी भी कार्य में सफलता के लिए पूरा जोर लगाएं. आधी अधूरी क्षमता तो आधी सफलती ही दिलाएगी. कर्मचारियों के साथ व्यवहार अच्छा रखें. ये किसी और के नहीं, आपके ही काम आएंगे. व्यापारिक मामलों में दिमाग एक्टिव रहेगा, अनजान व्यक्ति के कहने पर बड़े निवेश न करें. धोखा हो सकता है. युवा वर्ग लक्ष्य पर फोकस करें. घर परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. परिवार के साथ मनोरंजन में समय व्यतीत करना चाहिए. चेस्ट का विशेष ध्यान दें, दिक्कतें हो सकती हैं. यात्राओं के लिए तैयार रहना चाहिए.
कुंभ राशि 1 June 2023
संस्थान की गुप्त बातों को लेकर सावधान रहना बहुत जरूरी है. इन्हें किसी के साथ शेयर किया तो आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं. संस्थान के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी और निष्ठा बनाए रखनी होगी. दवा का कारोबार करने वालों को मुनाफा मिलेगा. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे वे अपना भविष्य निखार सकते हैं. मां के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. वाहन दुर्घटना चोट दे सकती है. बहुत संभालकर चलाएं. यारी दोस्ती में फिजूलखर्ची की तो बाद में झुंझलाते फिरेंगे. अपने बजट के हिसाब से ही खर्च करें तो ज्यादा बेहतर होगा.
मीन राशि 1 June 2023
आज आपको मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहना चाहिए लेकिन कोई काम बिना सोचे विचारे किया तो फिर पछताना पड़ेगा. सफलता पानी है तो अच्छी प्लानिंग के साथ ही काम स्टार्ट करें. करियर से रिलेटेड परेशानियों को अनदेखा न करें. कॉन्फिडेंस और ऊर्जावान महसूस करेंगे. व्यापार में अचानक बड़े खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन ये खर्च आगे लाभ भी देंगे. गायन में रुचि रखने वालों को अच्छे मौके मिल सकते हैं. घरवालों के साथ गपशप और मौज मस्ती करें. पेट से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपका साथ दूसरों को मुश्किलों से बाहर निकालेगा. अपनोंं की मदद करते रहें.
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh Congress District Convener: मनरेगा प्रोजेक्ट बंद होने से देश में लाखों लोग होंगे प्रभावित