Aaj ka Rashifal 09 May 2023: मिथुन राशि के लोगों को अच्छा तालमेल बिठा कर काम करने की जरुरत

0
365
आज का राशिफल 09 मई 2023
आज का राशिफल 09 मई 2023

Aaj Samaj, (आज समाज),Aaj ka Rashifal 09 May 2023,  नई दिल्ली :

मेष 09 May 2023

मेष राशि के लोग हर बात पर कमियां न निकालें. इससे ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, पॉजिटिव बने रहें. ग्राहकों के साथ अपनत्व रखने से व्यापारियों को लाभ होगा, दुकानदारों की सेल अच्छी रहेगी. ग्राहकों से प्रेम करने से प्रॉफिट बढ़ेगा. पहली नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए ऑफर सामने से चलकर आ सकता है, ऑफर बढ़िया है तो तुरंत हां कर देना चाहिए.

अपनों से मनचाहा उपहार मिल सकता है, आप प्रसन्न नजर आएंगे. उपहार तो रोज नहीं मिलेगा, लेकिन प्रसन्न रहना चाहिए. नसों में खिंचाव और बॉडी पेन की समस्या हो सकती है. हानिकारक खाद्य पदार्थों से दूरी बनाकर रखनी होगी. आज घर पर अतिथियों का आगमन हो सकता है, दिल खोल कर उनका स्वागत करें.

वृष 09 May 2023

इस राशि के लोगों की प्रबंधन क्षमता बढ़ेगी और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. चिंता करने से बचना चाहिए. व्यापार में अधिक निवेश से बचना चाहिए. यह समय अधिक निवेश करने का नहीं है, रुका माल निकालने की प्लानिंग करें. विद्यार्थी वर्ग अपने टारगेट पर फोकस करें और समय की कीमत को समझें तथा उसे बर्बाद करने से बचें.

परिवार के लोग आपस में विनम्रता और सौहार्द बनाए रखें और छोटे मोटे किसी भी तरह के विवादों से बचें. जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है, उनको सचेत रहना चाहिए और नमक कम लेते हुए क्रोध बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. लोगों की मदद करने का कोई मौका न छोड़ें, जरूरतमंदों की मदद करते हुए पुण्य का खाता बढ़ाते रहें.

मिथुन 09 May 2023

मिथुन राशि के लोगों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अच्छा तालमेल बिठा कर काम करना चाहिए. काम सरल होता जाएगा. महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर जल्दबाजी न करें, बल्कि पहले उस पर गंभीरता से विचार करें. व्यापारियों को व्यापारिक चिंता बनी रहेगी. युवा वर्ग आत् सम्मान के साथ समझौता न करें, सम्मान ही तो है जिसके लिए हम सिर ऊंचा कर के चलते हैं.

जीवनसाथी को नाराज न करें, प्रेम और सद्भाव के साथ रहें और उन्हें मनपसंद उपहार व सम्मान दें तो उन्नति होगी. बारिश के मौसम में तेज गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ सकता है, इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है. सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लें और वहां पहुंच कर व्यवस्थाओं में जो भी संभव हो सहयोग करें.

कर्क 09 May 2023

इस राशि के लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. मेहनत से काम करें और सहयोगियों की मदद करनी पड़ सकती है. कपड़ों के व्यापारियों को आज निराशा हाथ लग सकती है, किंतु परेशान न हों, उम्मीद रखें सब अच्छा ही होगा. विद्यार्थियों को समय का मोल समझना चाहिए और अपने कीमती समय को बचा कर पढ़ने लिखने में लगाना चाहिए.

घर का वातावरण खराब होता दिखाई दे रहा है इसे सुधारने की जिम्मेदारी आपकी ही है, घर के मामलों में थोड़ा समय दें. खाने पीने में बहुत ठंडी चीजों को खाने में परहेज करें, जुकाम भी हो सकता है. बचाव रखेंगे तो बच भी सकते हैं. परिवार के साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ करें और फिर हनुमान जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित करें.

सिंह 09 May 2023

सिंह राशि के लोग चिंता को मन-मस्तिष्क में घर न बनाने दें, इच्छा को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहें. साथ ही क्षमता से अधिक इच्छा न रखें. कारोबार में मन में ठाना कार्य पूरा होने से सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करेंगे, इससे और भी उत्साहित हो कर काम करेंगे. युवा अपने उद्देश्य में सफल होंगे लेकिन रुकावटों का सामना भी करना होगा, इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें.

मामा के घर से कोई तनाव होने की सूचना मिल सकती है, आप जो भी उनके लिए कर सकते हैं,पूरा सहयोग करें. बेवजह का चिंतन स्वास्थ्य में नरमी करेगा, इसलिए बहुत अधिक चिंतन कर तबियत न खराब करें. सामूहिक विवाह में सहयोग का अवसर मिले तो सहयोग दें, कन्याओं के विवाह में सहयोग देने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी.

कन्या 09 May 2023

इस राशि के लोगों की सरकारी अधिकारी के साथ नोक-झोंक की आशंका है. मीडिया से जुड़े लोग एक्टिव रहें. फिलहाल नए व्यापार से जुड़ने से बचें, लकडी के व्यापारी सोचा गया मुनाफा नहीं कमा पाएंगे किंतु निराश होने की जरूरत नहीं है. युवा वर्ग नकारात्मक लोगों की संगत से दूर रहें, कहीं ऐसा न हो कि उनकी नकारात्मकता आप पर हावी होने लगे.

घर को छोटे छोटे झगड़ों को तूल न दें, बात को आई गई समझ कर टालने का प्रयास करें. शुगर के मरीज सजग रहें, बहुत दिनों से जांच न कराई हो तो करा सकते हैं. आज मीठा लेने से भी बचें तो अच्छा रहेगा. समस्याओं को लेकर परेशान न हों, रास्ता खोजने का प्रयास करें तो कोई न कोई मार्ग अवश्य मिलेगा.

तुला 09 May 2023

तुला राशि के लोगों को सहकर्मी व अधीनस्थों के बदले व्यवहार परेशान करेंगे, ध्यान रहें कार्य में लापरवाही नहीं करनी है. बिजनेस में पैसे की तंगी से मन परेशान रहेगा, व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की आशंका है. स्थितियां जल्द ठीक होंगे. युवा समस्या को लेकर भय ग्रस्त न हो बल्कि डटकर मुकाबला करें. निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी.

जमीनी विवाद में राहत मिलने की उम्मीद है, पारिवारिक विवाद चल रहा है तो उसमें समझौते की बात हो सकती है. ऑपरेशन कराने वाले लोग इंफेक्शन से बच कर रहें, ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन की संभावना रहती है. अपने संपर्कों के माध्यम से लाभ मिलने का समय है, अपने संपर्कों को बनाए रखें और मिलते रहें या फोन पर बात करते रहें.

वृश्चिक 09 May 2023

इस राशि के लोगों को परिस्थितियों के कारण निराश होने के बजाय प्रयासों को और बढ़ाना चाहिए, सफलता तो मिलेगी ही. खुदरा व्यापारियों को आज मुनाफे में बढोत्तरी होगी, अन्य व्यापार सामान्य गति से चलते रहेंगे. जो युवा शोधपरक कार्यों से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है. परिश्रम जारी रखने की जरूरत है.

संतान को लेकर कुछ तनाव हो सकता है, संतान की गतिविधियों पर निगाह रखें और कुछ गलत दिखे तो प्यार से समझाएं. पेट व कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खानपान में नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रखें और सहयोग देने में पीछे न हटें क्योंकि किसी भी मुश्किल में सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैं.

धनु 09 May 2023

धनु राशि के लोग दायित्वों को लेकर थोड़े तनाव में रह सकते हैं ऑफिशियल चिंता को घर तक लाने की भूल बिल्कुल भी न करें. कारोबार से संबंधित सभी हिसाब-किताब मजबूत रखें, अचानक खर्च बढ़ेगा, पिछले दिनों के प्रयास व्यापार में लाभ पहुंचाएंगे. युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करते हुए व्यायाम करना प्रारंभ कर दें.

और इसे रोज का नियम बना लें. किसी पारिवारिक मामले में न्याय करते समय निष्पक्ष फैसला करें, किसी से प्रभावित होकर फैसला करना ठीक नहीं है. सेहत ठीक रखनी है तो सुबह जल्दी उठें, और हल्की फुल्की एक्सरसाइज भी करें, कोई दिक्कत न हो तो थोड़ी दूरी तक टहलें भी. आपके कुल में कोई शोक समाचार मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं.

मकर 09 May 2023

इस राशि के लोगों को कार्यभार बढ़ने से ऑफिस में अधिक समय देना पड़ सकता है,लेखन से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहद अच्छा साबित होगा. व्यापारियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा, कभी कभी व्यापार में ऐसी स्थिति भी आ जाती हैं जिनका डटकर मुकाबला करना पड़ता है. युवा वर्ग कठिनाई को देखकर हार न मानें बल्कि अपने लक्ष्य पर फोकस कर आगे बढ़ते रहें.

परिवार के सदस्यों के साथ हंसी मजाक कर सभी को प्रसन्न रखें, ऐसे वातावरण से सभी लोग खुश रहेंगे. शरीर में पित्त की मात्रा न बढ़ने दें क्योंकि इससे एसिडिटी होगी जो एसिडिक अल्सर का रूप भी ले सकती. कार्य बनने की संभावनाएं न बन रही हो तो प्रभु का ध्यान करें और उनका पूजा पाठ करें, मंदिर में दर्शन करने जाएं.

कुंभ 09 May 2023

कुंभ राशि के लोगों को बॉस महत्वपूर्ण कार्य सौंप सकते हैं, ऑफिस के कार्य को समय पर पूरा करने से आपकी प्रशंसा की जाएगी. व्यापारिक कार्य का भार अधिक बढ़ सकता है. कोई बात नहीं व्यापार और कार्यभार में तालमेल बना कर काम करें. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई और आराम दोनों का तालमेल बैठाकर चलें तभी उनके लिए ठीक रहेगा.

परिवार में कोई बीमार हो तो उनका हाल-चाल अवश्य लें, यदि आवश्यकता हो तो उन्हें डॉक्टर के पास दिखाने भी जाएं. कमर के दर्द को लेकर परेशान रहेंगे, कुछ देर सीधे लेट कर आराम करें और झुक कर बोझ उठाने का काम न करें.  अपनों से अचानक मिल कर या कोई गिफ्ट देकर सरप्राइज दे सकते हैं. लोगों से संपर्क बढ़ाएं, मदद करने का मौका मिले तो पीछे न हटें.

मीन 09 May 2023

इस राशि के लोग चिंताओं को भूल कर रोज नई शुरुआत करें और भाग्य से अधिक कर्म पर फोकस करें तो अच्छा रहेगा. व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, पैतृक व्यापारी ब्रांड को और अधिक बढ़ाने के प्लान पर विचार करें. युवा अपनी प्रगति और लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें आलस्य से दूरी बनानी होगी, आलस्य करना ठीक नहीं.

परिवार के सदस्यों से अपने दिल की बात साझा करनी चाहिए, मन में बोझ नहीं पालना है, बात शेयर करने से समाधान निकलेगा. बीमारी को लेकर अलर्ट रहना होगा, लंबे समय से दवाएं ले रहे हैं तो बीच बीच में डॉक्टर की सलाह भी लेते रहें. अपना लक्ष्य निर्धारित करते काम करें तो उचित रहेगा, समय की बर्बादी नहीं बल्कि सदुपयोग करें.

यह भी पढ़ें : Raid by The Drugs Department : सीएम फ्लाइंग ने की क्लीनिक पर छापेमारी

यह भी पढ़ें :Supreme Court मणिपुर हिंसाः सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट राहत कैंपों में पर्याप्त दवा और भोजन मुहैया कराने के निर्देश*

Connect With  Us: Twitter Facebook