Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 08 August 2023 , नई दिल्ली :
मेष
इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को अवसर मिलेंगे, उन्हें इन अवसरों का लाभ लेते हुए अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. कारोबारियों को बड़े लाभ दिखाकर कोई ठग सकता है, लोभ में न फंसते हुए अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए. युवाओं को आर्थिक मामलों से जुड़े निर्णय में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, पहले कुछ समय उसके सभी पहलुओं पर विचार तो करें.
जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है. शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या आ सकती है, इसको देखते हुए शरीर में पानी की कमी न होने दें और तबियत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाएं. आपकी प्रभावशाली वाणी दूसरों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेगी, वाणी का यह गुण बना रहना चाहिए.
वृष
वृष राशि के जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं, उन्हें नया प्रोजेक्ट मिलेगा, इस प्रोजेक्ट में उन्हें अपना अच्छा प्रदर्शन करना होगा. लग्जरी आइटम के क्षेत्र में काम करने वाले व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा मिलेगा. अन्य कारोबार भी लाभ देंगे. मन में सीखने की इच्छा को बनाए रखने वाले युवाओं को सफलता अवश्य मिलेगी, जिज्ञासा और सीखने की ललक की कोई उम्र नहीं होती है.
व्यस्तता चाहे कितनी भी हो परिवार के सदस्यों के साथ भी समय गुजारना चाहिए, इसके लिए समय निकालना होगा. स्वस्थ शरीर के लिए भरपूर नींद बहुत आवश्यक है किंतु अनिद्रा के कारण आप आज काफी थकान महसूस करेंगे. किसी दिव्यांग व्यक्ति का सहारा बन सकते हैं,उसकी ऐसी मदद करें जिससे वह भी प्रसन्नता अनुभव करे.
मिथुन
इस राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी की शुरुआत की है, उन्हें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, ऑफिस के नियमों का पालन करें. व्यापारी वर्ग काफी सक्रिय रहेंगे, यह सक्रियता ही तो उन्हें कारोबार में सफलता दिलाने का काम करेगी. युवाओं को दूसरों के मामले में बेवजह की टीका टिप्पणी करने से बचना होगा, आपकी टिप्पणी दूसरों को खराब भी लग सकती है.
संतान के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, यदि कोई नवजात शिशु है तो उसका खासकर ध्यान रखना होगा. रीढ़ की हड्डी में दर्द रहता है तो एक बार डॉक्टर से अवश्य मिल लें, हो सकता है कोई बड़ी बात हो तो उसका इलाज किया जाएगा. संस्कारों को ताक में रखकर कोई भी कार्य न करें, संस्कार ही आपको आदर्श के रास्ते पर ले जाएंगे.
कर्क
कर्क राशि के लोगों के ऑफिस में किसी अप्रिय घटना के घटने से मन में निराशा आ जाएगी. ऐसी घटनाओं पर आप कर भी क्या सकते हैं. टेलीकम्युनिकेशन से संबंधित बिजनेस करने वाले कुछ परेशान रहेंंगे, उन्हें बहुत सोच समझकर ही सौदे करने चाहिए. युवाओं को भविष्य की चिंता में व्यर्थ समय नहीं गंवाना चाहिए, अभी तो समय का सदुपयोग करने का प्रयास करें.
किसी व्यक्ति की बातें आपके मान सम्मान को चोट पहुंचा सकती हैं, लोगों की बातों पर बहुत ध्यान न दें तो अच्छा है. ब्लड में इंफेक्शन की आशंका दिख रही है, इसलिए इंफेक्शन दिखते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरु कराएं. किसी शुभ संस्कार में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है, ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए.
सिंह
इस राशि के मेडिकल की फील्ड से जुड़े हुए लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है, पहले से ही सतर्क हो कर काम करें. व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावटें आ सकती हैं, इस संभावना को ध्यान में रखते हुए ही काम करना चाहिए. युवा वर्ग लक्ष्य पर ध्यान दें, उसी पर अपने को केंद्रित करेंगे और कड़ी मेहनत भी करेंगे तभी सफलता मिल सकेगी.
ननिहाल पक्ष से शुभ सूचना मिलेगी, मन प्रभुल्लित होगा और बधाई देने के लिए उनके परिवार में जाना होगा. गर्भवती महिलाएं लापरवाही न करें और डॉक्टर को दिखाती रहें तथा उनके निर्देशों के अनुसार ही अपनी जीवन शैली रखें. भक्ति में मन लगेगा, इससे संबंधित पुस्तकें पढ़नी चाहिए, इन पुस्तकों को पढ़ने से आपको इस दिशा में ज्ञान भी प्राप्त होगा.
कन्या
कन्या राशि के लोगों पर आज कार्यभार अधिक रहेगा, ऐसे में टीम को साथ रख कर काम करेंगे तो आसानी से पूरा होगा. बर्तन के व्यापारी आज अच्छा लाभ कमा सकेंगे जबकि अन्य व्यापार में अपेक्षाकृत कम लाभ होने की स्थिति है. वर्तमान की परिस्थितियां युवाओं को लक्ष्य से भटकाने का प्रयास कर रही हैं, ऐसे में सचेत हो जाएं और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही फोकस करें.
सपरिवार धार्मिक सत्संग में शामिल होने का मौका मिलेगा, प्रभु का स्मरण कर आनंद लेने का प्रयास कीजिए. गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को अपनी दिनचर्या नियमित रखनी होगी, साथ ही खानपान पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है. पुराने निवेश कारगर साबित होंगे, उन निवेशों का लाभ अब आपको प्राप्त होगा जब धन की आवश्यकता है.
तुला
इस राशि के लोगों पर ऑफिस का कार्यभार बढ़ेगा, जिसके चलते देर तक बैठना होगा क्योंकि काम तो निपटाना ही है. दुग्ध के व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाने की स्थिति दिखाई दे रही है, अचानक डिमांड बढ़ने से आपका लाभांश भी बढ़ेगा. युवाओं का समय के महत्व को समझना चाहिए, बीता हुआ समय कभी भी लौटाया नहीं जा सकता है इसलिए समय का सदुपयोग करें.
परिवार से दूर रहने वाले भाई-बहनों के साथ संपर्क बनाएं रखें, कभी कभी उनसे फोन पर ही बात करते रहें. शरीर में डेफिशियेंसी की वजह से परेशान रहेंगे, डॉक्टर की सलाह से कोई सप्लीमेंट ले सकते हैं जो इस डेफिशियेंसी को दूर करे. जो भी कार्य आपको करने हैं उनका आपकी बनायी गयी योजना के अनुसार निस्तार नहीं हो पाएगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों को पदोन्नति पाने के लिए प्रयासों में कमी नहीं करनी चाहिए, पदोन्नति के लिए बॉस को प्रसन्न रखें. व्यापारियों को यदि कहीं से बड़ी डील का ऑफर मिल रहा है तो उसे पूरा करने में देरी नहीं करना चाहिए, इससे आपको बड़ा फायदा हो सकता है. युवाओं को अपने दिमाग में परेशानियों को स्थान नहीं देना चाहिए, ऐसा करना उनके लिए घातक हो सकता है.
घर के पेंडिंग कामों के निपटाने में देरी नहीं करना चाहिए, पेंडेंसी बढ़ गई है तो एक एक कर कामों को निपटाते हुए चलें. पेट में जलन और यूरिन इंफेक्शन के प्रति अलर्ट रहें, यदि इस तरह की समस्या आए तो डॉक्टर से इलाज कराने में देरी न करें. काफी समय से रुका हुआ पेंमेंट मिल सकता है, इस पेमेंट को लेकर आप परेशान थे कि अब यह कैसे प्राप्त होगा.
धनु
इस राशि के लोगों के ऑफिस का काम-काज आज हल्का रहेगा, ऐसे में शांत मन से नए कार्यों की प्लानिंग करें. व्यापारिक मामलों को लेकर दिन शुभ फल प्रदान कराने वाला होगा, व्यापारियों को पूरी मेहनत से काम करना चाहिए. युवाओं को बड़ों के लिए आदर भाव कम नहीं करना चाहिए, अपने से जो भी बड़े हैं उनका सम्मान करने से आशीर्वाद ही मिलेगा.
घर के बच्चों को मीठा दें और बड़ों से आशीर्वाद लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा फल देने वाला हो जाएगा. सिर दर्द को लेकर सजग रहने की जरूरत है, यदि दर्द अधिक है और कारण नहीं पता लग रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें. वर्तमान के लाभ को देखकर पैसा लगाने वाले सावधान रहें, यह लाभ क्षणिक भी हो सकता है और कहीं आपकी पूंजी न फंस जाए.
मकर
मकर राशि के लोग अपने अधीनस्थों से कार्य कराने में सफल रहेंगे, इसके चलते बॉस भी आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं. व्यापारी लेन देन में समझ बूझ कर काम करें क्योंकि उनसे पैसों के बड़े लेन-देन में चूक होने की संभावना दिख रही है. युवाओं को नए प्रयोग आजमाने से पहले वरिष्ठों से राय ले लेनी चाहिए, वरिष्ठों के अनुभवों का लाभ लेते रहना चाहिए. इस राशि के विवाह योग्य युवक युवतियों के रिश्ते की बात चल सकती है, विवाह सही उम्र में ही होना चाहिए.
स्वास्थ्य ठीक न हो तो लापरवाही बिल्कुल भी न करें, और अग्नि दुर्घटना से बचाव रखें, घर में हमेशा गैस चूल्हा आदि चेक करते रहें. जीवनसाथी से किन्हीं बातों को लेकर विवाद हो सकता है, विवाद को बहुत अधिक बढ़ने नहीं देना चाहिए, एक दूसरे को समझने की कोशिश करें.
कुंभ
इस राशि के लोगों के ऑफिस में अधिकार बढ़ेगे, अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए ऐसे में मैनेजमेंट अच्छा रखें. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा होगी, हो सकता है इस यात्रा में कोई बड़ा सौदा ही हाथ लग जाए जिसमें अच्छा मुनाफा मिले. जो युवा सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो वह अपना प्रयास जारी रखें, सफलता तो मिलेगी ही.
बहन या मौसी की सेहत ठीक न हो तो उनका हाल-चाल अवश्य लें, और जिस तरह की मदद की आवश्यकता हो, वह भी करें. पुराना घाव व रोग आज परेशानी का कारण बन सकते हैं, उसी घाव में फिर से चोट लग सकता है इसलिए सावधान रहें. सकारात्मक लोगों से संपर्क बढ़ाएं और उनके सानिध्य में रहकर उनसे एडवांटेज लेना है.
मीन
मीन राशि के लोगों को स्थानांतरण पत्र मिलने के संभावना बन रही है, लगता है बोरिया बिस्तर बांधने का समय आ गया है. कारोबारी व्यापारिक मामलों में सजग रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, नए क्लाइंट जुड़ सकते हैं. युवा यारी-दोस्ती में लोगों से अच्छा व्यवहार करें किंतु नशेबाजी से दूर ही रहें, नशा करने की लत पड़ने के बाद मुश्किल से छूटती है.
पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है, पैतृक संपत्ति के कागजात सहेज कर रखिये और दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी करा लें. पैरों में घातक चोट लगने की आशंका है, इसलिए कहीं आना जाना हो तो संभल कर चलें और ऊबड़ खाबड़ रास्तों से न जाएं. अपनों के साथ समय व्यतीत करें, डिनर का प्लान भी बनाना चाहिए जिसमें सभी सदस्य शामिल रहें.
यह भी पढ़ें : Theft Case Karnal : छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार