Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 06 August 2023 ,नई दिल्ली:

मेष

इस राशि के लोगों को ऑफिस में कई तरह के काम करने पड़ सकते हैं. मल्टी टास्क को करने का गुण आज काम आएगा. कार्यों में सफलता मिल सकती है. बिजनेस करने वालों को कुछ नुकसान की आशंका है. सचेत होकर काम करना चाहिए. यात्रा से संबंधित कारोबारियों को लाभ मिलेगा.

अत्यधिक क्रोध व चिड़चिड़ापन का स्वभाव रखना कतई उचित नहीं है, साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं. पारिवारिक मामलों में सभी को राय देने का अधिकार है और उनकी राय को धैर्य के साथ सुनकर महत्व दें, अपनी ही चलाना ठीक नहीं. सिर दर्द और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है.

आपको अपनी आंख टेस्ट कराना चाहिए. धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी रुचि बढ़ेगी. घर में भी कार्यक्रम आयोजित करें मंदिरों में जाएं. इन कार्यक्रमों बढ़कर सहयोग करें.

वृष

वृष राशि वालों के मामले में करियर को लेकर स्थितियां ठीक होती दिखाई दे रही हैं. निर्णय लेते समय अहंकार को सामने नहीं लाना चाहिए. व्यापारी अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें. सुख-सुविधा और अनावश्यक यात्राओं की वरीयता देना कारोबार में गिरावट ला सकता है.

युवाओं के लिए मनोरंजन भरा दिन रहेगा. कभी-कभी मनोरंजन करना भी ठीक रहता है. इससे मूड फ्रेश हो जाता है, किंतु उसमें डूबे नहीं. घर के विवादित मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें. जल्दबाजी और उत्तेजना में लिए गए निर्णय अक्सर गलत भी हो जाते हैं. हड्डियों के रोग परेशान कर सकते हैं.

हड्डियों की अच्छी देखभाल के लिए कैल्शियम की जांच करा डॉक्टर के परामर्श पर लेना चाहिए. अपने शरीर की तरह ही अपने वाहन की सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. निश्चित दूरी तक चलाने के बाद समय पर सर्विस करा लेनी चाहिए.

मिथुन

इस राशि के लोगों के जॉब की बिगड़ती स्थितियों में सुधार आएगा, जिन लागों से मनमुटाव था, उनसे संबंध ठीक करें. आभूषण से संबंधित कार्य करने वालों को अपनी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा. आज व्यापारियों का प्रतिद्वंदियों से तनाव संभव है. युवा सोच-समझकर बोलें. लोग आपकी भावनाओं का मज़ाक उड़ा सकते हैं.जीवनसाथी के साथ लंबे अरसे के बाद समय व्यतीत कर पाएंगे. कभी-कभी तो समय निकालना ही चाहिए, भले ही आपकी व्यवस्तता हो. गठिया रोगियों को दर्द का सामना करना पड़ेगा. बहुत अधिक सीढ़ियां न चढ़ें और चढ़ना भी हो तो एक-एक कर सीढियों पर आगे बढ़ें.यात्रा पर जाते समय सामान की देखरेख का पुख्ता इंतजाम रखें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है.

कर्क

कर्क राशि के लोगों की विदेश की कंपनियों में नौकरी करने की प्लानिंग साकार होते दिख सकती है. नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों को जनसेवा पर ध्यान देना चाहिए. अन्य व्यापारियों को क्लाइंट की संख्या में वृद्धि पर फोकस करना चाहिए.

युवाओं को करियर में बेहतर ऑप्शन मिलते दिख रहे हैं. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए कमर कसकर तैयार हो जाएं. बेवजह के झगड़ों में आपको नहीं फंसना चाहिए. विनम्र स्वभाव अन्य लोगों से आपके रिश्तों को मजबूत करेगा. स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.

इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. शुगर, बीपी के मरीज हैं तो समय-समय पर जांच कराते रहें. वाहन संभलकर चलाएं, उतनी ही स्पीड रखें, जिस पर आप वाहन को आसानी से कंट्रोल में रख सकते हैं, क्योंकि दुर्घटना की आशंका है.

सिंह

इस राशि के लोगों को अपने मान-सम्मान की चिंता रहेगी. ऑफिशियल यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, तैयारी रखें. व्यापारियों की आय के नए स्रोत बनेंगे. व्यापारिक मामलों में जोखिम उठाने का साहस अभी नहीं करना चाहिए. युवाओं को इस मामले में सावधान रहना होगा कि आंख मूंदकर किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना है.

अपनों की बातें आपको कुछ परेशान कर सकती हैं. इस तरह की बातों को बहुत अधिक महत्व देने की जरूरत नहीं है. आपको अपनी सेहत ठीक रखनी है तो डॉक्टर द्वारा बताए गए परहेज पर कड़ाई से अमल करना होगा,  नहीं तो तबियत बिगड़ने से कोई नहीं रोक सकता. रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों से वाद-विवाद करने से बचें, यदि कोई बात ही भी जाए तो नजरअंदाज करें.

कन्या

कन्या राशि के लोगों को अपने स्वभाव को फ्लेक्सिबल रखना होगा. सरकारी नौकरी करने वालों के काम बनने में मुश्किलें आएंगी. व्यापारिक पार्टनर के साथ विवाद होने की आशंका है. लेनदेन के मामले में आपसी पारदर्शिता रखनी चाहिए. विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहेंगे,  तभी वह आसानी से सफलता पा सकेंगे. नया घर खरीदने प्लान का कर सकते हैं.

जो भी घर खरीदना हो तो भुगतान करने के पहले उसके कागजात चेक कर लेना चाहिए. जिन लोगों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है,  वह इंफेक्शन को लेकर सजग रहें. बारिश में इंफेक्शन की आशंका बढ़ जाती है. मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करें. पुराने मित्रों से भी मिलते-जुलते रहें. मित्र ही सुख दुख के साथी होते हैं.

तुला

इस राशि के नौकरी करने वालों की प्रमोशन के साथ स्थानांतरण की संभावना है. नौकरी में कुछ परेशानी महसूस हो सकती है,  लेकिन शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. अनुभव व्यापार में अति महत्वपूर्ण है. पिछली गलतियों से सबक लेते हुए पुरानी गलतियों को दोहराने से बचें. युवाओं को पुराने ख्यालों में ज्यादा देर नहीं खोना चाहिए.

समय की कीमत समझें और उसे बर्बाद न होने दें. घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. पिताजी के साथ समय व्यतीत करें, उनका आशीर्वाद आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,  चिंता मुक्त रहें, स्वस्थ रहें और मस्त रहें. नाराज मित्रों के साथ संबंध मधुर होंगे. अनावश्यक रूप से विरोधियों की संख्या बढ़ाना आपके लिए ठीक नहीं है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जिन लोगों ने हाल ही में ऑफिस ज्वाइन किया है, वह कुछ परेशान नजर आएंगे. अभी परिस्थितियों को समझने में समय लगेगा. नए व्यापार के लिए दिन शुभ है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि जिस व्यापार का अनुभव न हो उसमें बड़ा निवेश न करें. इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.

मेहनत से तैयारी कर प्रवेश परीक्षा में भाग लें. घर के मुखिया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. महिलाओं को घर की साज-सज्जा की ओर ध्यान देना चाहिए और स्वयं ही काम करें. पित्त विकार परेशान कर सकते हैं. चिकनाई युक्त चीजें और मिर्च-मसाले से सख्त परहेज रखना चाहिए. पानी की मात्रा बढ़ाएं. दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. कभी-कभी मस्ती भी होनी चाहिए.

धनु

इस राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में करियर के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. अध्यापन करने वालों को लाभ होने की प्रबल संभावना है. कारोबारी अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सजग रहकर चेक करते रहें. मार्केट में बनी साख पर आंच नहीं आनी चाहिए. युवा वर्ग कुछ तरह के अभावों को लेकर परेशान रहेंगे. अभाव में भी धैर्य रखते हुए आगे चलना होगा.

परिवार में माता-पिता की सेहत अच्छी रहेगी, जिसे लेकर आप पिछले कुछ समय से चिंतित थे, बाकी स्थिति सामान्य रहेगी. गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. अन्य लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा. दान-पुण्य के प्रति आपमें आकर्षण बना रहेगा और आप लोगों की मदद करने को यथायोग्य सक्रिय रहेंगे.

मकर

मकर राशि वाले सहकर्मियों के साथ विवाद से बचें. छोटी-छोटी बातों को लेकर व्यक्तिगत विवाद ऑफिस में ठीक नहीं. कारोबारियों की आय की स्थिति बेहतर होगी. रुका हुआ पेमेंट मिल सकता है. फर्नीचर के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. पढ़ाई-लिखाई में लगे छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. पढ़ने में अपना ध्यान केंद्रित करें.

भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें और कभी-कभी उनके साथ बैठकर हंसी-मजाक में समय इस्तेमाल करें. गर्मी से स्किन को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आ सकती हैं. स्किन केयर लोशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. पुराने शत्रु एक्टिव हो सकते हैं. प्रेम से शत्रुता का मुकाबला करें, क्योंकि ये भी उसी अस्त्र से आपके विरुद्ध षड़यंत्र रच सकते हैं.

कुंभ

इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्य में काफी व्यस्त नजर आएंगे. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. फाइनेंस से जुड़ा बिजनेस करने वालों को से लाभ हो सकता है. आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है. निवेश कर सकते हैं. युवाओं की अच्छी संगत उन्हें लाभ देगी. मित्र बनाने के पहले इस बात को देख ही लेना चाहिए कि उसकी संगत कैसी है.

घनिष्ठ रिश्तों में प्लैनेट की नकारात्मकता खटास पैदा कर सकती है, इसलिए इन रिश्तों के प्रति सचेत रहें. पुराने रोग उभर कर आ सकते हैं, इसलिए सेहत के मामले में लापरवाही कतई ठीक नहीं है. दवा और परहेज जारी रखें. मेहमानों का घर पर आगमन होगा. आतिथ्य सत्कार में कोई कमी न रखें और उनके मनपसंद पकवान खिलाएं.

मीन

मीन राशि के लोगों में आत्मचिंतन की प्रवृत्ति विकसित होगी. सरकारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्त होगा. कारोबार को बहुत संभालकर सतर्कता के साथ करें. व्यापारिक शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते है. प्रतिद्वंदियों से अलर्ट रहें. युवाओं का ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास सफल होगा. खूब किताबें पढ़ें. अपने काम से जुड़ी वेबसाइट भी देखते रहें.

आज जिन लोगों का जन्मदिन है, उन्हें अपना समय परिवार के साथ व्यतीत करना चाहिए. मंदिर में भगवान के दर्शन कर उनसे भी प्रार्थना कर सकते हैं. शुगर कम लेनी चाहिए. अत्यधिक मीठा आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, शुगर के मरीज अपना ज्यादा ध्यान रखें. मन किसी बात को लेकर उदास हो सकता है. मन की उदासी को दूर करने के लिए कुछ देर दूसरे कामों में व्यस्त हो जाएं.

यह भी पढ़ें : School Education Minister Kanwarpal : हरियाणा सरकार की अनूठी पहल, पौधों की देखभाल करने वाले बच्चों को परीक्षा में मिलेंगे अतिरिक्त अंक : चौधरी कंवरपाल गुज्जर

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta IAS : अफवाहों पर ध्यान ना दें नागरिक : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook