Aaj Ka Rashifal 02 June 2024: परिवार में आ सकता है नया मेहमान, अच्छा रहेगा दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल

0
95
Aaj Ka Rashifal 10 June 2024
Aaj Ka Rashifal 10 June 2024

Aaj Samaj (आज समाज),Aaj Ka Rashifal 02 June 2024,नई दिल्ली:

मेष राशि

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनके काम को करने की लगन को देखकर उनके बॉस उनको प्रमोशन दे सकते हैं। आप अपने पारिवारिक दायित्वों का भी आसानी से निर्वाह कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आप अपने खर्चो को ना बढ़ाएं। आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और यदि आपको किसी काम को लेकर समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको काम अधिक रहने के कारण मेहनत अधिक करनी होगी। जीवनसाथी को करियर में तरक्की मिलेगी, जिससे आपको खुशी होगी। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। परिवारों के सदस्य में यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।

मिथुन राशि

आज आप वाद विवाद से बचें । यदि आप परेशानियों में हैं तो काम की गति थोड़ी कम रहेगी। आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन समस्या लेकर आएगा, इसलिए आप कोई बड़ा निवेश करने से बचें। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को शेयर ना करें। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी और कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे। आपको बंधु बांधवों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आप कोई निर्णय लेने में सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी दी गई सलाह आपके बॉस को खूब पसंद आएगी। आपको बिजनेस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको उसमें जीत मिलेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको बहुत ही तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं तो कुछ परिजन को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, इसके लिए आपस में सलाह करके ही कोई निर्णय लें।

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। भाग दौड़ रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपके काफी काम समय से पूरे नहीं होंगे। नौकरी में आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील देने के कारण समस्या में आ सकते हैं। आपके बॉस आपसे नाखुश रहेंगे। आप किसी बात को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करें तो उसमें लिखा पड़ी अवश्य करें। आप अपने माता-पिता से पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको वाहन का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है।

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप किसी से कोई वादा करें,तो उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपके खर्च आपका सिर दर्द बनेंगे। आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपका किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की योजना बना रहे हैं,तो उसके चल व अचल पहले को स्वाधीनता से जांच लें।

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने काम में मनचाही सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके स्वभाव से आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी से कुछ कहासुनी होने के कारण वह आपसे नाराज रहेंगे। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से किसी वाद विवाद में ना पड़ें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की किसी गलत बात पर रोक लगानी होगी।

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी के लिए यदि आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो आपके वह प्रयास सफल रहेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है क्योंकि परिवार के लोगों व मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका काम में देरी हो सकते हैं।

कुंभ राशि

आप बिजनेस में किसी के कहने में आकर कोई जोखिम उठाएंगे, तो इससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा आएगी। आप अपनी सेहत को लेकर प्रति सचेत रहेंगे। कोई शारीरिक कष्ट हो तो आप परामर्श अवश्य लें। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको फैटी लिवर आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। परिवार में यदि कोई मतभेद लंबे समय से चल रहा था तो वह भी दूर हो सकता है।

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए अपने बिजनेस में किसी बदलाव को करने के लिए अच्छा रहेगा। आप बाकी दिनों की तुलना में अपने कामों में तेजी से आगे बढ़ेंगे। परिवार में आज किसी सदस्य का रिटायरमेंट मिलने से किसी पार्टी आदि का आयोजन हो सकता है। आप पार्टनरशिप में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी जरूरी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook