Aaj Ka Mausam 9 February: उत्तर भारत में सर्द हवाओं से लगातार बढ़ रही परेशानियां अगले हफ्ते तक नहीं राहत के आसार

0
370
Aaj Ka Mausam 9 February
उत्तर भारत में सर्द हवाओं से लगातार बढ़ रही परेशानियां, अगले हफ्ते तक नहीं राहत के आसार

Aaj Samaj (आज समाज),  Aaj Ka Mausam 9 February, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर व मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों धूप निकल रही है, लेकिन इसके बावजूद सदलोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही। इसका मुख्य कारण लगातार चजती सर्द हवाएं हैं। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते उत्तर व मध्य भारत में सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है और इससे अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

दिल्ली-एनसीआर भी सर्द हवाओं की मार झेल रहा

आईएमडी के मुताबिक हल्की बारिश से राहत के बाद हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान व बिहार सर्द हवाओं की चपेट में हैं। इनमें से कई जगहों पर शीतलहर का दौर एक बार फिर से लौट आया है। विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह के आखिर तक लोगों को इसी तरह की ठंड से जूझना पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर भी सर्द हवाओं की मार झेल रहा है। दिल्ली में रातें ठंडी हैं। आज यहां तापमान 6.8 डिग्री से नीचे रहा।

कई राज्यों में दिन गर्म, रातें ठंडीं, बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में दिन और रात में ठंडी हवा महसूस की जा रही है, कई शहरों में दिन और रात का तापमान 2-3 डिग्री गिरा है। पंजाब-हरियाणा में दिन गर्म है, लेकिन रातें ठंडी हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हुई है। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। 10 से 14 फरवरी तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी की संभावना है। 11 और 12 फरवरी को असम व मेघालय में बारिश हो सकती है। 12 से 14 फरवरी के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। इन तीनों राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

पहाड़ी इलाकों में एवलांच का खतरा

संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में एवलांच का खतरा लगातार बढ़ने लगा है। प्रशासन ने जलोड़ी दर्रा, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर, धुंधी, सोलंगनाला और पलचान के साथ लाहौल घाटी में हुई भारी बर्फबारी से हिमखंड गिरने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.