Aaj ka Mausam 9 August 2024 : दिल्ली में बारिश का अलर्ट तो पहाड़ों पर बाढ़ का खतरा, यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम, जानिए वेदर अपडेट

0
76
Aaj ka Mausam 9 August 2024 : दिल्ली में बारिश का अलर्ट तो पहाड़ों पर बाढ़ का खतरा, यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम, जानिए वेदर अपडेट
Aaj ka Mausam 9 August 2024 : दिल्ली में बारिश का अलर्ट तो पहाड़ों पर बाढ़ का खतरा, यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम, जानिए वेदर अपडेट

Aaj ka Mausam 9 August 2024: दिल्ली-NCR से पहाड़ों तक एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह में बचे हुए दिनों में देशभर के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को दिल्ली ही नहीं यूपी और बिहार के जिलों में भी बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से आने वाले दो दिनों तक देशभर में मौसम काफी खुशनुमा रहने वाला है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

आज आपके यहां कैसा रहेगा तापमान?

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 26 34
नोएडा 26 32
गाजियाबाद 26 33
पटना 28 34
लखनऊ 26 32
जयपुर 24 29
भोपाल 24 30
मुंबई 25 30
अहमदाबाद 25 29
जम्मू 24 32

यूपी में आज झमाझम बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून काफी मेहरबान होता दिख रहा है। गुरुवार को अयोध्या में 34.4 मिमी, सुल्तानपुर में 33 मिमी, शाहजहांपुर में 31 मिमी, लखनऊ में 15 मिमी, वाराणसी में 7 मिमी, बाराबंकी में 6 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो आज भी उत्तर प्रदेश में काफी जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। IMD ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा के आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद में वज्रपात की अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बादल फटने से काफी तबाही मच गई है। बीते कुछ दिनों से रोजाना हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। IMD ने आज सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी दी है।वहीं रविवार तक राज्य में मौसम विभाग ने गरज-चमक और आंधी के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि अभी तक अगस्त में हिमाचल प्रदेश में सामान्य बारिश 78.5 मिमी की तुलना में 80.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।