Aaj Ka Mausam 30 July 2024: केरल से उत्तराखंड तक मानसूनी बारिश का जोर, 20 राज्यों में आरेंज अलर्ट

0
89
Aaj Ka Mausam 30 July 2024 केरल से उत्तराखंड तक मानसूनी बारिश का जोर, 20 राज्यों में आरेंज अलर्ट
Aaj Ka Mausam 30 July 2024 : केरल से उत्तराखंड तक मानसूनी बारिश का जोर, 20 राज्यों में आरेंज अलर्ट

30 July Weather, (आज समाज), नई दिल्ली: केरल, गुजरात व पूर्वोत्तर के मेघालय के अलावा उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के करीब 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अलग-अलग जगह 2 अगस्त तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल : पहाड़ से पत्थर गिरने से 1 व्यक्ति की मौत, 2 गंभीर

हिमाचल प्रदेश रविवार देर रात कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ। वाहन सवार चंडीगढ़ से शिमला जा रहे थे। भारी बारिश के कारण दत्यार नेचर पार्क पास अचानक भूस्खलन होने लगा और वाहन उसकी चपेट में आ गया इसमें पंजाब के कपूरथला निवासी 40 वर्षीय देवराज की मौत हो गई। दो लोग घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

कश्मीर में मूसलाधार बारिश ने भीषण गर्मी से दिलाई राहत

जम्मू-कश्मीर में भी कई दिन बाद अच्छी बारिश हुई और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और सोपियां जिलों में बारिश हुई। रविवार को श्रीनगर में 36.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था, जो 1999 के बाद से जुलाई में सर्वाधिक है। वहीं, काजीगुंड में 35.6 डिग्री तापमान रहा, जिसने 11 जुलाई, 1988 के 34.5 डिग्री के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

उत्तर भारत के इन राज्यों में भारी बारिश का कारण

आईएमडी अधिकारियों के अनसुार पाकिस्तान के निचले हिस्से से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से बीते 24 घंटों में उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। गुजरात क्षेत्र व केरल और असम-मेघालय सहित कई जगह कहीं मूसलाधार तो कहीं अत्यधिक वर्षा हुई। गुजरात के आणंद, नवसारी, सबरकांठा और गिर सोमनाथ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई।

इन राज्यों के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में आज, कोंकण और गोवा में 1 अगस्त, पूर्वी एमपी में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाके और छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 2 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा, उत्तराखंड व हिमाचल में कल से 1 अगस्त पर अलर्ट

हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में 31 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड में 2 अगस्त तक व जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक आॅरेंज अलर्ट जारी है।