Aaj Ka Mausam 27 Feb 2024: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम, दिल्ली सहित उत्तर भारत में कई जगह छाए बादल

0
297
Aaj Ka Mausam 27 Feb 2024
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम, दिल्ली, उत्तर भारत में कई जगह छाए बादल

Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Mausam 27 Feb 2024, नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानीं राज्यों तक मौसम में बदलाव से एक बार ठंड बढ़ गई है। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित आसपास के राज्यों में अधिकतर जगहों पर आज सुबह भी बादल छाए रहे। इसके बाद दिनभर सूरज की आंख मिचौली जारी रही और बीच में ठंड हवाएं भी चलती रहीं, जिससे ठंड महसूस हुई। हालांकि बीच में धूप से लोगों को हल्की राहत भी मिली। सुबह-शाम ज्यादा ठंड हो रही है।

दिल्ली व एनसीआर का हाल

दिल्ली व एनसीआर में कई जगहों पर आज सुबह तेज ठंडी हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और तेज हवाएं चलने के कारण मैदानों इलाकों तक ठंड महसूस की जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि मार्च की पहली और दूसरी तारीख को भी दिल्ली में बारिश के साथ आंधी का दौर रहेगा, यानी इस हफ्ते के अंत तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, जिससे फिलहाल गर्मी की दस्तक पर विराम लग गया है।

तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने दिल्ली के कई इलाकों में तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने कहा है कि 2 मार्च से राजस्थान में एक नया स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के 4 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी, एमपी में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। कहीं-कही ओले भी गिरे हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। मध्यप्रदेश के 34 जिलों में अब भी ओले-बारिश का अलर्ट जारी है। यूपी के झांसी में मंगलवार तड़के तेज बारिश के साथ ओले गिरे। यहां सड़कों पर सफेद चादर जैसी बिछ गई है। वहीं, जालौन में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई। प्रयागराज में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook