Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Mausam 20 February 2024, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर फिर बर्फ से लद गए हैं, वहीं मैदानी राज्यों में चल रही तेज हवाओं के कारण एक बार फिर ठंड लौट आई है। उत्तराखंड में बाबा बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल में बंद हैं, लेकिन ताजा हिमपात को देखकर लग रहा है, जैसे इंद्रदेव भगवान नारायण का बर्फ से अभिषेक कर रहे हों।
- पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम
- बर्फ की सफेद चादर में लिपटे बद्रीनाथ
कल तक जारी रहेगा बारिश व बर्फबारी सिलसिला
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 21 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा के अंबाला सहित राज्य के कई जिलों में सोमवार रात को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। साथ ही तेज हवाएं चलीं जिसके बाद दोबारा ठंड में मामूली इजाफा हुआ है।
पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 20 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
यूपी में भी अंधड़ व बिजली कड़कने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज और कल आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजस्थान में आज व पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज और 22 फरवरी को छिटपुट आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
हिमाचल के 7 जिलों व जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में आज और अगले कल के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार हिमाचल के कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी, 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का रेड अलर्ट है। राज्य के 7 जिलों-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी के कुछ स्थानों पर भारी हिमपात का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने के आसार
सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय होने से मौसम में फिर बदलाव के आसार हैं।जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बीते कल भारी हिमपात हुआ है। अब भी कई जगह बहुत भारी बारिश व हिमपात का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में अगले 3 दिन तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। कल हुए बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग सहित कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग में आवाजाही बंद
साउथ पोर्टल में करीब 30 सेंटीमीटर बर्फबारी होने से अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रे में बर्फबारी से आवाजाही ठप हो गई है। वहीं जनजातीय क्षेत्र पांगी की 42 सड़कों समेत जिले के कुल 44 मार्गों पर बर्फबारी और बारिश के चलते यातायात बंद है। मनाली के अलावा कांगड़ा जिले में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है। हिमपात के कारण लाहौल में आज व कल के लिए शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
बर्फ से ढके उत्तराखंड के अधिकतर ऊंचाई वाले इलाके
उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम 1 से 2 फीट तक बर्फ की चादर से ढका है। इसके अलावा बर्फबारी से राज्य के ऊंचाई वाले इलाके चारों तरफ से ढक गए हैं। चमोली में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली और चोपता में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। पिथौरागढ़ में भी जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है।
यह भी पढ़ें:
- Kisan Andolan Day 8: किसानों ने खारिज किया 5 फसलों पर एमएसपी का प्रस्ताव, कल दिल्ली कूच की चेतावनी
- America Appeals India: व्लादिमीर पुतिन को अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात न करने के लिए मनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Connect With Us: Twitter Facebook