Aaj Samaj (आज समाज), Aaj Ka Mausam 02 March 2024, नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज के लिए बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है और इसके अनुसार देश के आधे से ज्यादा राज्यों में मौसम ने करवट ली है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बीती रात से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। कल रात मध्य प्रदेश और दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं यूपी में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई।

  • भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट
  • हिमाचल में 241 सड़कें बंद

जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में 24 घंटे से बर्फबारी और बारिश

आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्टÑ, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में भी आज बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बीते 24 घंटे से बर्फबारी और बारिश हो रही है। आज भी भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है। दोनों राज्यों के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल के 8 जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है।

अटल टनल पर वाहनों की आवाजाही रोकी

हिमाचल के अटल टनल, रोहतांग, केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और लाहौल घाटी में 4 से 6 इंच से ज्यादा हिमपात हुआ है। अटल टनल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। हिमाचल में 241 सड़कें और 83 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 228 सड़कें बंद है।

पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट

अगले 24 घंटों में यूपी, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट है। पंजाब के साथ हरियाणा में भी गरज के साथ बौछारें, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook