Aaj Samaj (आज समाज),Aadrash Ek Vishwas Society,पानीपत : आदर्श एक विश्वास के द्वारा रविवार को 45वां नेत्र जांच शिविर का आयोजन किन्नर भवन आदर्श नगर में किया गया। जिसमें डॉ प्रियंका पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ ओपीटी डॉ जोत सिंह राजा, 155 मरीजो के नेत्र की जांच की। नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ महंत किन्नर बेबी शर्मा के द्वारा किया गया और उन्होंने आदर्श एक विश्वास द्वारा लगाये इस नेत्र जांच शिविर की काफ़ी प्रशंसा की। किन्नर भवन से महंत बेबी शर्मा ने बताया कि ये कैम्प गुरु सुमन शर्मा की याद में लगाया गया है, जिसमें आदर्श एक विश्वास द्वारा लगाए कैंप में मरीजों को नजर के चश्मे,दवा, जांच निःशुल्क की गई। आदर्श एक विश्वास के प्रधान नवीन मुंजाल व सहसचिव अंकित शर्मा ने बताया कि आई फ्लू का प्रकोप जोरो पर है और किन्नर भवन के पास काफ़ी लेबर रहती है जो कि अपना इलाज करवाने में असमर्थ है, इसलिए आई फ्लू से बचाव के लिए ये कैंप लगाया गया है। इस अवसर पर सोसाइटी से उपप्रधान गुलशन अरोड़ा, अजय दुबे, अशोक कनौजिया, अनिल चराया, वीरेंद्र जैन उपस्थित रहे।