किसानों के लिए आधार मैपिंग का शिविर लगाया गया

0
210
Aadhaar mapping camp organized for farmers
Aadhaar mapping camp organized for farmers
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत:  इसराना की छोटूराम किसान भवन में मंगलवार को उन किसानों के लिए आधार मैपिंग का शिविर लगाया गया। जिन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि किसी वजह से आधार मैपिंग हटने से पीएम किसान सम्मान निधि की किसी बंद हो चुकी हो चुकी है। सरकार द्वारा डाक विभाग में कार्यरत बीपीएम को आधार मैपिंग का कार्य दिया गया है। इसराना में मंगलवार को लगे शिविर में पहुँचे 36 किसानों की उक्त योजना के तहत आधार मैपिंग की गई। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की आधार मैपिंग कर रहे बीपीएम गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है। किसी वजह से जिन किसानों की आधार मैपिंग हटने से मिलने वाली किस्त नहीं आ रही उन किसानों के लिए आधार मैपिंग शिविर लगाया गया है। शिविर में 36 किसानों में आधार मैपिंग कराई है।