Kaithal News (आज समाज) कैथल: हैप्पी कार्ड बनने के साथ ही लोगों ने दूसरे के हैप्पी कार्ड पर यात्रा करना भी शुरू कर दिया है। जब यह मामला रोडवेज विभाग के अधिकारियों के सामने आया तो विभाग ने इसे रोकने के लिए अब यात्रा के समय यात्री को हैप्पी कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना भी अनिवार्य कर दिया। बता दें कि हैप्पी कार्ड वितरण के बाद से परिचालकों के समक्ष दूसरे के हैप्पी कार्ड पर सफर करने की समस्या आ रही थी। अब आधार कार्ड दिखाए बिना परिचालक हैप्पी कार्ड धारकों की टिकट नहीं काटेगा। दूसरे के हैप्पी कार्ड पर सफर करने वाले लोगों के इस काम से रोडवेज को काफी नुकसान होता था। ऐसे में विभाग की ओर से विशेष फ्लाइंग की टीम भी ऐसे लोगों पर निगाह रखने के लिए बनाई गई। रोडवेज विभाग के आंकड़ों के तहत कैथल में करीब 81 हजार हैप्पी कार्ड रोडवेज विभाग की तरफ से बनाए गए हैं। इसमें से करीब 32 हजार कार्ड वितरित भी किए जा चुके हैं। सरकार ने इस योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड की घोषणा की है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। एक हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रुपए का शुल्क देना होगा, जिसके अतिरिक्त कार्ड की लागत 109 रुपए होगी और वार्षिक रख-रखाव के लिए 79 रुपए का शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों का हैप्पी कार्ड अलग-अलग बनेगा।