Aadhaar Card Update : सरकार द्वारा आधार कार्ड अपडेट को लेकर समय समय पर उचित दिशा निर्देश दिए जाते है आज आधार कार्ड व्यक्तिगत पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज बन गया है। कोई भी कार्य हो आधार कार्ड की जरुरत पड़ती ही है।

हाल ही में सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा डिजाइन किया गया एक नया डिजिटल आधार ऐप भी जारी किया है। जिसके लोगो को काफीस सुविधाएं मिलने वाली है। इस ऐप की खास बात यह है की अब आपको अपना आधारकार्ड फिजिकली रखने या फोटोकॉपी करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस मोबाइल ऐप के जरिए पहचान प्रमाण आसानी से और सुरक्षित तरीके से हासिल किया जा सकता है।

बस ऐप से क्यूआर कोड करें स्कैन 

यह नया आधार ऐप सत्यापन प्रक्रिया को ऑनलाइन भुगतान जितना आसान बनाता है। बस ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करें और फिर अपने फोन पर मौजूद फेस आईडी या फिंगरप्रिंट जैसी सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करके सत्यापन करें।

iPhone उपयोगकर्ता स्कैन करने के लिए अपने चेहरे का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐप इसे उनके आधार डेटा से मिलान करके कुछ सेकंड में प्रक्रिया पूरी कर देगा।

यह प्रक्रिया खास तौर पर उन परिस्थितियों में उपयोगी होती है, जब लोगों को होटलों में पंजीकरण करते समय, बैंक खाते खोलते समय, अस्पतालों में भर्ती होते समय या जांच केंद्रों पर जाते समय अक्सर अपनी पहचान साबित करनी होती है।

अब इन सभी जगहों के लिए खास क्यूआर कोड होंगे और आप बिना किसी कागजी दस्तावेज के अपनी पहचान की पुष्टि के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं

इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना आधार कार्ड साथ रखने या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है। आपको बस ऐप डाउनलोड करना है, अपना आधार सेटअप विवरण दर्ज करना है और जब भी जरूरत हो, क्यूआर कोड को स्कैन करके फेस स्कैन वेरिफिकेशन करना है।

सरकार के मुताबिक, यह प्रक्रिया न केवल सरल और त्वरित है बल्कि सुरक्षित भी है। आपका अपना डेटा गोपनीय रहेगा और आधार फोटोकॉपी के दुरुपयोग या पहचान की चोरी जैसे जोखिम को कम किया जा सकेगा। ऐप को अभी बीटा मोड में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही सभी नागरिक इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : डाबोधा मोड़ फर्रुखनगर से बिजली बोर्ड तक 10 साल में भी नहीं बनाई सडक़