Aadhaar App with Face ID : Aadhaar App with Face ID: आधार कार्ड जो की किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है और आज के समय से इसे इसे साथ रखना जरुरी। कोई भी कार्य हो सार्वजानिक या निजी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती ही है।
हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड के लिए एक नया अप्प लांच किया है जो की अभी टेस्टिंग ऐप में है। अगर यह टेस्टिंग सफल रही तो आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी या फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मोदी सरकार की इस नई पहल के तहत अब QR कोड और फेस आईडी के जरिए तुरंत आधार की पहचान की जा सकेगी। यह ऐप न सिर्फ आधार की सुरक्षा को मजबूत करता है बल्कि इसे इस्तेमाल करना भी आसान बनाता है।
ऐप से आपका आधार पूरी तरह से डिजिटल
अब आपको होटल में चेक-इन, ट्रैवल या शॉपिंग के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए आधार ऐप से आपका आधार पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा और इसे आपकी इजाजत से ही शेयर किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए आप QR कोड को स्कैन करके तुरंत अपने आधार को वेरिफाई कर सकते हैं।
QR कोड और फेस आईडी बेस्ड वेरिफिकेशन
इस ऐप की सबसे खास बात इसका QR कोड और फेस आईडी बेस्ड वेरिफिकेशन है। जैसे हम UPI पेमेंट करते समय QR कोड स्कैन करते हैं, वैसे ही आधार वेरिफिकेशन के लिए QR कोड स्कैन किया जा सकता है और साथ ही, फेस आईडी से आपकी पहचान तुरंत वेरीफाई की जा सकती है। यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि आपकी पहचान सिर्फ़ आपके मोबाइल के ज़रिए ही शेयर की जाएगी। आपका निजी डेटा पूरी तरह से आपकी अनुमति पर निर्भर करेगा।
आधार ऐप के फायदे
- फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं- अब आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।
- फास्ट वेरिफिकेशन- क्यूआर कोड और फेस आईडी के जरिए वेरिफिकेशन तेज और आसान हो जाएगा।
- सेफ और डिजिटल- आपका आधार डिजिटल और पूरी तरह से सुरक्षित होगा।
- कंट्रोल आपके हाथ में होगा- आपकी जानकारी पर आपका पूरा कंट्रोल होगा और आप सिर्फ जरूरी डेटा ही शेयर करेंगे।
अश्विनी वैष्णव ने नए आधार ऐप के बारे में क्या कहा?
आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 8 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करके इस ऐप को पेश किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आधार ऐप से यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ेगी। आधार डेटा का गलत इस्तेमाल या लीक नहीं होगा
यह भी पढ़ें : Digital Payments : RBI द्वारा डिजिटल भुगतान के लिए लिया एहम फैसला , जाने अपडेट