Delhi Crime News : मामूली विवाद में युवक की हत्या, एरिया में तनाव

0
55
Delhi Crime News : मामूली विवाद में युवक की हत्या, एरिया में तनाव
Delhi Crime News : मामूली विवाद में युवक की हत्या, एरिया में तनाव

झगड़े को लेकर दो समुदाय आए सामने, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर पहुंच गई। इसी दौरान चाकू तक चल गए। इसमें एक व्यक्ति की छाती में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। विवाद ने इतना तूल ले लिया की इस झगड़े को सांप्रदायिक रूप दिया जाने लगा। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्र में इस घटना के बाद तनाव की स्थिति है और पुलिस हर छोटी हरकत पर भी नजर बनाए हुए है।

वजीरपुर के जेजे कॉलोनी की घटना

नई दिल्ली के वजीरपुर की जेजे कॉलोनी में चाकू लगने से राधे श्याम की मौत हो गई। मुन्नी देवी का आरोप है कि गौतम का चाकू लगने से ही उसके पिता राधे श्याम की मौत हुई। गौतम जमाल को चाकू मारने आ रहा था। राधे श्याम ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसका चाकू पिता के सीने में घुस गया। वहीं राधे श्याम की पत्नी कमला का आरोप है कि उसके पति की हत्या इरशाद ने की है। पुलिस दोनों परिवारों के आरोप की पड़ताल कर रही है। फिलहाल गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

झगड़े को सांप्रदायिक करने का आरोप

कमला ने आरोप लगाया कि जमाल और उसका परिवार उनको पसंद नहीं करते हैं। वह पिछले कई साल से इलाका छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने का दबाव बना रहे हैं। इन लोगों ने सांप्रदायिकता की वजह से उनके परिवार को निशाना बनाया है। उसके पति को भी इसीलिए मारा गया है। इलाके के कई लोग इनके साथ मिले हैं। वहीं जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने इससे साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि पूरी तरह से यह दो परिवारों का झगड़ा है। इसमें दो समुदायों को शामिल करने की बात गलत है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : अध्यात्म और शौर्य का प्रतीक है बिहार : वीरेंद्र सचदेवा

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी पकड़े